Home Blog Page 9

हिमाचल बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी:98.90% मार्क्स के साथ कामाक्षी शर्मा बनी टॉपर

हिमाचल बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी

हिमाचल बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी :- हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (HPBOSE) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हिमाचल बोर्ड 2024 कक्षा 12वीं में भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल की कामाक्षी शर्मा ने पूरे राज्य में टॉप किया है। इन्होंने साइंस स्ट्रीम में 500 में से 494 अंक (98.90 प्रतिशत) हासिल किए हैं। स्टूडेंट्स, बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

टॉप 10 में 41 स्टूडेंट्स शामिल
हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड में 73.76% स्टूडेंट्स पास हुए। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के टॉप 10 में कुल 41 स्टूडेंट्स आए हैं। इसमें से 30 लड़कियां हैं। सरकारी स्कूल की कुल 7 सात लड़कियों और तीन लड़कों ने मैरिट में टॉप 10 में जगह बनाई है। वहीं, प्राइवेट स्कूल से 8 लड़कों और 23 लड़कियों मे टॉप 10 में जगह बनाई है।

बोर्ड के चेयरमैन डॉ. हेमराज बैरवा और सचिव डॉ. विशाल शर्मा (दाएं) ने हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी किया।

बोर्ड सचिव ने बताया कि 12वीं कक्षा में 63,092 छात्र पास हुए हैं, जबकि 9,103 छात्र फेल हो गए हैं। वहीं, 13,276 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है।

ऐसे चेक करे हिमाचल बोर्ड का रिजल्ट :-

हिमाचल बोर्ड 12वीं के रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक

63,092 स्टूडेंट्स हुए पास
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 1 मार्च से 18 मार्च, 2024 तक HPBOSE कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2024 आयोजित की थी। इस साल कक्षा 12वीं में कुल 85777 छात्र ने दी परीक्षा थी, जिसमें से 63,092 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है।

पास होने के लिए 33% मार्क्स जरूरी
HPBOSE की 12वीं बोर्ड परीक्षा को पास करने के लिए स्टूडेंट्स को हर एक सब्जेक्ट में में कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स लाना होगा। पिछले वर्ष यानी HPBOSE क्लास 12 बोर्ड एग्जाम 2023 में पास होने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत 79.74% था।

स्कूल से ओरिजनल मार्कशीट लेनी होगी
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन पब्लिश् हुआ 12वीं का रिजल्ट प्रोविजनल है। ऐसे में स्टूडेंट्स को अपने संबंधित स्कूलों से अपनी ओरिजिनल मार्कशीट कलेक्ट करना होगा।

पिछले साल ओजस्विनी उपमन्यु ने किया था टॉप
पिछले साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 के फाइनल एग्जाम में 1,05,369 स्टूडेंट् शामिल हुए थे। इसमें से 83,418 स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं, पास होने का प्रतिशत 79.74 प्रतिशत था। पिछले साल साइंस स्ट्रीम में ओजस्विनी उपमन्यु (98.6 प्रतिशत) और कॉमर्स स्ट्रीम में वृंदा ठाकुर (98.4 प्रतिशत) ने टॉप किया था।

हिमाचल बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी:98.90% मार्क्स के साथ कामाक्षी शर्मा बनी टॉपर

असिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 पदों पर वैकेंसी:- सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा

असिस्टेंट प्रोफेसर

असिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 पदों पर वैकेंसी:- सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड (TN TRB) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट trb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हेतु एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में 55% के साथ मास्टर की डिग्री होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट्स ने नेट परीक्षा पास की हो।

यह भी पढ़े :- ग्रेजुएशन के बाद भी PhD कर सकेंगे:4 साल का ग्रेजुशन कोर्स वाले सीधे NET दे पाएंगे, इसके लिए 75% मार्क्‍स जरूरी

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हेतु आयु सीमा :

  • उम्मीदवारों की आयु 57 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हेतु सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • इंटरव्यू

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हेतु एग्जाम पैटर्न :

  • लिखित परीक्षा 200 नंबरों की होगी और इसमें दो पेपर होंगे। पेपर 1 कुल 100 अंकों का होगा और इसमें दो सेक्शन होंगे।
  • दोनों में 1-1 नंबर के 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इनमें से 25 तमिल भाषा से और 25 सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स से होंगे।
  • इसका समय 1 घंटे का होगा।

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हेतु सैलरी :

57,700- 1,82,400 रुपए प्रतिमाह।

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हेतु ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट https://www.trb.tn.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर टीआरबी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
  • डॉक्यूमेंट्स जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
  • आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हेतु आवश्यक लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

असिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 पदों पर वैकेंसी:- सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा

इंदौर में बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा:मंत्री विजयवर्गीय ने किया कथा स्थल का निरीक्षण, रविवार सुबह कलश यात्रा

बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

सिद्धपीठ बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा इंदौर के कनकेश्वरी मैदान में 28 अप्रैल से होने जा रही है। इसी तारतम्य में शनिवार को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। उल्लेखनीय है कि राम रतन चौधरी एवं भगवती देवी चौधरी की स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रविवार से किया जाएगा। इस सात दिवसीय आयोजन के पहले दिन रविवार को कलश यात्रा निकलेगी और शाम को भजन गायक कन्हैया मित्तल की भजन संध्या भी होगी।

यह भी पढ़े :- इस योजना में मिलता है बिना गारंटी लोन , जानिए स्कीम की खास बातें

मुख्य यजमान अक्षत रामचंद्र चौधरी (खातीपुरा) और विधायक रमेश मेंदोला ने बताया कि सात दिवसीय श्रीमद् कथा की शुरुआत 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे कलश यात्रा के साथ होगी। यह कलश यात्रा कनकेश्वरी माता मंदिर परिसर से निकाली जाएगी। कथा शाम 4 बजे से होगी। बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 4 मई तक रोजाना शाम 4 बजे से 7 बजे तक कथा सुनाएंगे। कथा के लिए एक लाख वर्गफीट में तीन पंडाल बनाए गए हैं, जिसमें हजारों भक्तों के बैठने के लिए समुचित बैठक व्यवस्था रहेगी। राजस्थान के मुख्य आध्यात्मिक केंद्र खाटू श्याम मंदिर की प्रतिकृति मंच पर बनाई जा रही है, जिसमें खाटू श्याम बाबा का दरबार भी बनाया जा रहा है। कथा के दौरान रोजाना भगवान का विशेष शृंगार होगा और महाआरती की जाएगी। कथा के साथ-साथ भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।

2 मई को दिव्य दरबार भी लगेगा

मुख्य यजमान अक्षत रामचंद्र चौधरी(खातीपुरा) ने बताया कि बागेश्वर धाम सरकार का 2 मई को दिव्य दरबार भी लगेगा, जिसमें दु:खी पीड़ित व्यक्तियों की अर्जी भी लगेगी। पं. शास्त्री कथा में विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करेंगे। सात दिनों तक जमकर भक्ति की धारा बहेगी। इस कथा में इंदौर सहित प्रदेशभर के भक्त जुटने की संभावना है। शुक्रवार को विधायक रमेश मेंदोला ने कथा स्थल की तैयारी का जायजा लिया था। पूरा आयोजन की व्यवस्था संभालने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है। कथा में साधु-संत भी सम्मिलित होंगे।

यह भी पढ़े :- Mahindra XUV 3XO के इन Features ने तोड़ी Maruti Brezza की कमर : देखे पूरी खबर

इंदौर में बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा:मंत्री विजयवर्गीय ने किया कथा स्थल का निरीक्षण, रविवार सुबह कलश यात्रा

इस योजना में मिलता है बिना गारंटी लोन , जानिए स्कीम की खास बातें

इस योजना में मिलता है बिना गारंटी लोन , जानिए स्कीम की खास बातें

2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया। इसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के मिलने वाले लोन को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख करने की बात कही गई है। यानी अगर भाजपा सरकार वापस सत्ता में आती है तो योजना के तहत मिलने वाली लोन की रकम को दोगुना किया जाएगा।

2015 में शुरू हुई इस योजना का मकसद रेहड़ी-पटरी वाले से लेकर छोटे कारोबारी को बिना किसी गारंटी (जमानत) के लोन दिया जाता है। हम आपको इस योजना के बारे में बता रहे हैं ताकि आप भी अपना बिजनेस शुरू करने के लिए इस योजना का फायदा ले सकें…

इस योजना में 3 कैटेगरी में दिए जाते हैं लोन
मुद्रा योजना के तहत अभी अपने बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को कुल तीन कैटेगरी में लोन दिया जाता है। पहली कैटेगरी है शिशु। इसके तहत लोगों को 50,000 रुपए का लोन मिलता है। दूसरी कैटेगरी है किशोर जिसके तहत 50,000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। तीसरी कैटेगरी है तरुण जिसके तहत 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है।

लोन लेने के लिए नहीं देनी होती कोई गारंटी
2015 में शुरू हुई इस योजना का मकसद रेहड़ी-पटरी वाले से लेकर छोटे कारोबारी को बिना किसी गारंटी (जमानत) के लोन मुहैया कराना है। कोई भी व्यक्ति जो अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहता है, वह इस योजना के तहत लोन ले सकता है। इसके साथ ही अगर कोई अपने मौजूदा व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहता है, तो भी उसे इस योजना के जरिए लोन मिल सकता है।

लोन लेने के लिए बताना होगा बिजनेस प्लान
सबसे पहले आवेदक को एक बिजनेस प्लान तैयार करना होता है। साथ ही लोन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज भी तैयार करने होते हैं। सामान्य दस्तावेजों के साथ बैंक आपसे आपका बिजनेस प्लान, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, भविष्य की आय के अनुमान संबंधी दस्तावेज भी मांगेगा। जिससे उसे आपकी जरूरत की जानकारी हो, साथ ही यह भी अंदाजा लग सके कि आपको लाभ कैसे होगा या लाभ कैसे बढ़ेगा।

कितना देना होगा ब्याज?
मुद्रा लोन की खास बात यह है कि इसमें कोई निश्चित ब्याज दर नहीं है। अलग-अलग बैंक लोन पर अलग-अलग दर से ब्याज वसूल सकते हैं। ब्याज दर का निर्धारण कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर होता है। वैसे आमतौर पर 10 से 12% सालाना ब्याज दर रहती है।

कैसे कर सकते हैं मुद्रा लोन के लिए अप्लाय?

  • सबसे पहले आप किस बैंक/वित्तीय संस्थान से लोन लेना चाहते हैं, यह तय कर लें। आवेदक एक से अधिक बैंकों का चयन कर सकता है। बैंक को दस्तावेजों के साथ लोन एप्लिकेशन फॉर्म भरकर जमा करना होगा।
  • मुद्रा लोन के लिए आपको आवेदन फॉर्म के साथ निम्न दस्तावेज जमा करने होते हैं। मुद्रा लोन आवेदन, बिजनेस प्लान या प्रोजेक्ट रिपोर्ट, पहचान संबंधी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि।
  • एक से ज्यादा आवेदकों की स्थिति में पार्टनरशिप संबंधी दस्तावेज (डीड), टैक्स रजिस्ट्रेशन, बिजनेस लाइसेंस आदि। दस्तावेजों की संख्या लोन की राशि, व्यापार की प्रकृति, बैंक नियमों आदि के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है।
  • जैसे- निवास के प्रमाण संबंधी दस्तावेज, जैसे टेलीफोन बिल/बिजली बिल आदि। आवेदक की 6 महीने से कम पुरानी तस्वीरें, मशीन या अन्य सामग्री का कोटेशन जिसे खरीदना चाहते हैं, साथ ही जहां से खरीदेंगे उस सप्लायर/दुकानदार के बारे में जानकारी, श्रेणियां (एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक), अगर लागू हो तो पिछले दो वर्षों की बैलेंस शीट और प्रोजेक्टेड बैलेंस शीट (दो लाख से ऊपर के लोन पर)।
  • मुद्रा लोन के लिए उस सरकारी या किसी अन्य बैंक या वित्तीय संस्थान में आवेदन देना होगा, जो मुद्रा लोन देता हो। आवेदन के लिए आपके कारोबार की पूरी जानकारी/प्लान सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।
  • आवेदन सही पाए जाने पर बैंक या वित्तीय संस्थान मुद्रा लोन पास करेगा और आवेदक को मुद्रा कार्ड (डेबिट कार्ड) प्रदान किया जाएगा। आप इससे अपने हिसाब से खर्च कर सकते हैं। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस योजना में मिलता है बिना गारंटी लोन , जानिए स्कीम की खास बातें

अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 28-30 मई को

साउथ फ्रांस में क्रूज शिप पर होंगे फंक्शन; शादी मुंबई में ही होगी

मुकेश अंबानी

अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 28-30 मई को

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 28 से 30 मई के बीच होगा। अंबानी परिवार 28 से 30 मई के बीच साउथ फ्रांस में समुद्र के बीच क्रूज शिप पर दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित करेगा।

इससे पहले खबरें आई थीं कि अप्रैल लास्ट में अनंत और राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन रखा गया है। यह महज एक अफवाह थी। खबरें ये भी आई थीं कि अनंत और राधिका की शादी लंदन में होगी। हालांकि यह बात भी गलत निकली। शादी कहीं और नहीं बल्कि मुंबई में ही जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी।

तीनों खान, कपूर और बच्चन फैमिली क्रूज शिप सेलिब्रेशन में शामिल रहेगी


सेकेंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में अंबानी फैमिली से जुड़े क्लोज लोग ही पहुंचेंगे। इसमें सलमान, शाहरुख और आमिर खान के पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा रणबीर कपूर भी पत्नी आलिया के साथ पहुंच सकते हैं। रणबीर, मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश के बहुत अच्छे दोस्त हैं। बच्चन फैमिली के भी पहुंचने के पूरे चासेंज हैं।

सदर्न फ्रांस देश-विदेश के लोगों के लिए पर्यटन का प्रमुख क्षेत्र है। ये जगह अपने आकर्षक तट, सुंदर नीले समुद्र और खूबसूरत शहरों के लिए जाना जाता है। यहां मुख्य रूप से क्रूज शिप टूरिज्म काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। लोग दूर-दूर से आकर यहां क्रूज शिप पर पार्टी करते हैं। अगर किसी व्यक्ति को यहां के किसी साधारण क्रूज शिप पर पार्टी करनी है, तो उसे 500 से 1000 डॉलर यानी लगभग 84000 हजार रुपए खर्चे करने होंगे।

सदर्न फ्रांस वाइन की मेकिंग के लिए भी जाना जाता है। यहां की बनी शराब देश-विदेश में बहुत फेमस है। साउथ फ्रांस को फ्रेंच रिविएरा भी कहा जाता है। सदर्न फ्रांस का कला, साहित्य और ऐतिहासिक रूप से भी बड़ा महत्व है। प्रसिद्ध कान शहर भी सदर्न फ्रांस में ही स्थित है। यहां हर साल कांस फिल्म फेस्टिवल आयोजित होता है।

इससे पहले मार्च में हुआ था अनंत-राधिका का पहला प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन
इससे पहले गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन रखे गए थे। ये फंक्शन तीन दिन (1 मार्च से 3 मार्च) तक चले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्री-वेडिंग फंक्शन पर 1200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। अनंत को जामनगर से विशेष लगाव है, इसलिए ये फंक्शन वहां स्थित रिलायंस टाउनशिप में रखे गए थे।

इंटरनेशनल स्टार्स रिहाना और एकॉन ने भी यहां परफॉर्म किया था। बिजनेस, राजनीति और बॉलीवुड जगत के लगभग सारे बड़े लोगों का यहां जमावड़ा था। अंबानी फैमिली ने लोकल लोगों के लिए एक भोज का भी आयोजन कराया था। इसमें करीब 51 हजार लोगों को खाना खिलाया गया था। इसे अन्न सेवा का नाम दिया गया था।

अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 28-30 मई को

Mahindra XUV 3XO के इन Features ने तोड़ी Maruti Brezza की कमर : देखे पूरी खबर

Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO

महिंद्रा मोटर्स अपने दमदार इंजन वाली धाकड़ गाड़ियों के लिए जानी जाती है जो की आये दिन अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक कार मार्केट में पेश करते रहती है इसी होड़ में महिंद्रा मोटर्स ने फिर अपने ग्राहकों के लिए अपनी लोकप्रिय कार नई Mahindra XUV 3XO मार्केट में पेश कर रही है , जिसमे शक्तिशाली इंजन और एडवांस फीचर्स दिए गए है, आईये जाने पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक।

यह भी पढ़े :- Kia Sonet का कारोबार ठप करने आयी Mahindra की ये लक्जरी कार, बेहतरीन माइलेज के साथ दमदार इंजन, जाने कीमत

Mahindra XUV 3XO का पॉवरफुल इंजन

Mahindra XUV 3XO का पॉवरफुल इंजन की बात की जाये टो की हुड के तहत, न्यू XUV 3XO को समान 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ-साथ 1.5-लीटर GDi टर्बो मिल के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। इस दमदार इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Mahindra XUV 3XO की कीमत

Mahindra XUV 3XO की कीमत की बात की जाये तो महिंद्रा XUV 3XO की कीमत 9.00 लाख रुपये से 15.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। और वही बात की जाए इस कार के मुकाबले की तो इस कार का मुकाबला Maruti Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet facelift, Tata Nexon, Nissan Magnite, और Renault Kiger जैसी कारो से किया जा रहा है |

Mahindra XUV 3XO Car Specifications

PriceRs. 9.00 Lakh onwards
BodyStyleCompact SUV
Unveil Date29 Apr 2024
Mahindra XUV 3XO

यह भी पढ़े :- Toyota Innova का कारोबार ठप करने आयी Mahindra की ये लक्जरी कार, 18kmpl माइलेज के साथ दमदार इंजन, जाने कीमत

Mahindra XUV 3XO के स्टैंडर्ड Features

Panoramic Sunroof

बात करे Mahindra XUV 3XO के स्टैंडर्ड Features की तो इसकी शुरुआत , पैनोरमिक सनरूफ से करते हैं। अब, हम जानते हैं कि भारतीय किसी कारण से सनरूफ के प्रति जुनूनी हैं। लेकिन यह पहली बार होगा जब किसी कॉम्पैक्ट एसयूवी में बड़ा पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। इससे पता चलता है कि भारतीय ऑटो दिग्गज ने ग्राहकों की प्रतिक्रिया ली है और XUV300 के फेसलिफ्ट संस्करण को डिजाइन करते समय इसे लागू किया है। इसीलिए हम इस बड़े सनरूफ को देखते हैं। मुझे लगता है कि कई संभावित खरीदार इस सुविधा के कारण ही XUV 3XO की ओर आकर्षित होंगे।

Bigger Touchscreen

अब आगे बात की जाये तो Mahindra XUV 3XO के स्टैंडर्ड Features में बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले है। हम जानते हैं कि मारुति ब्रेज़ा में इंफोटेनमेंट के लिए 9 इंच का डिस्प्ले मिलता है। हालाँकि, महिंद्रा XUV 3XO के टीज़र को देखकर मेरा मानना है कि इसका डिस्प्ले कम से कम 10 इंच बड़ा होना चाहिए। यह नवीनतम उद्योग मानकों के अनुरूप है। आज के युग में तकनीकी रूप से कनेक्टेड कार फीचर्स और इंफोटेनमेंट फ़ंक्शन का होना आम बात हो गई है। इसलिए, बड़े डिस्प्ले से ग्राहकों को लुभाने की संभावना है।

Ventilated Front Seats

Mahindra XUV 3XO के स्टैंडर्ड Features में आगे बात की जाये इसके सीट कोप्म्फार्ट की तो , इस गाड़ी में सामने की सीटें हवादार हैं। यह एक ऐसा फ़ंक्शन है जो अधिकतर उच्च श्रेणी की कारों में देखा जाता है। हम जानते हैं कि भारत मुख्य रूप से एक गर्म देश है। इसलिए, हवादार बैठने जैसी विलासिता का होना फायदेमंद है। मारुति ब्रेज़ा में यह फ़ंक्शन नहीं है, लेकिन महिंद्रा एक्सयूवी 3XO के टीज़र में छिद्रित असबाब दिखाया गया है, जो दर्शाता है कि कॉम्पैक्ट ग्राहकों को यह पेशकश करेगा। मेरा मानना है कि यह भारतीय कार निर्माता के पक्ष में एक बड़ा मुद्दा हो सकता है।

Digital Instrument Cluster

Mahindra XUV 3XO के स्टैंडर्ड Features में आगे बात की जाये तो इस कार में एक और सुविधा बढ़ाने वाला फीचर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। ध्यान दें कि मारुति ब्रेज़ा में केंद्र में एमआईडी के साथ एक पार्ट-डिजिटल सेटअप है। इसलिए, इस संबंध में वाहन चालक को एक विशिष्ट लाभ होगा। मैं अपने अनुभव से जानता हूं कि एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल स्पष्ट और आसानी से पढ़ी जाने वाली जानकारी सुनिश्चित करता है। इसके अलावा, आपकी इच्छा के अनुसार डिस्प्ले को अनुकूलित करने के कई तरीके हैं। कुछ लोगों के लिए ये भी बहुत बड़ी बात है.

Turbo Petrol and Turbo Diesel Options

अब Mahindra XUV 3XO के स्टैंडर्ड Features में फ्यूल आप्शन की आगे बात की जाये तो जब पावरट्रेन विकल्पों की बात आती है तो नई महिंद्रा XUV 3XO मौजूदा XUV300 से अलग नहीं होगी। फिलहाल, तीन इंजन उपलब्ध हैं – एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल, एक 1.2-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल और एक 1.5-लीटर टर्बो डीजल। यह अपनी श्रेणी में एकमात्र एसयूवी है जिसमें दो टर्बो पेट्रोल मिल मिलते हैं। इसके अलावा, मारुति सुजुकी ने पिछले कुछ समय से अपने लाइनअप में डीजल इंजन की पेशकश बंद कर दी है। इसलिए, यह इस कुंजी तुलना का लाभ खो देता है। महिंद्रा XUV 3XO के संभावित मालिकों के पास अपनी आवश्यकताओं के अनुसार निर्णय लेने के लिए विकल्पों की एक विशाल श्रृंखला होगी। यह मारुति के लिए एक बड़ी सकारात्मक बात है जहां एक ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ब्रेज़ा, अर्टिगा, सियाज़ और ग्रैंड विटारा जैसी कई कारों के बोनट के नीचे घर पाता है।

Mahindra XUV 3XO के इन Features ने तोड़ी Maruti Brezza की कमर : देखे पूरी खबर

ग्रेजुएशन के बाद भी PhD कर सकेंगे:4 साल का ग्रेजुशन कोर्स वाले सीधे NET दे पाएंगे, इसके लिए 75% मार्क्‍स जरूरी

ग्रेजुएशन के बाद भी PhD कर सकेंगे:- अब 4 साल का ग्रेजुएशन पूरा करके ही स्‍टूडेंट्स ही PhD कर सकेंगे और NET एग्‍जाम दे सकेंगे। इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी UGC के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने दी है।

ग्रेजुएशन के बाद भी PhD कर सकेंगे:4 साल का ग्रेजुशन कोर्स वाले सीधे NET दे पाएंगे, इसके लिए 75% मार्क्‍स जरूरी

ग्रेजुएशन में 75% मार्क्‍स लाने जरूरी होंगे:-
नए नियम के मुताबिक अब जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के साथ या उसके बिना PHd करने के लिए उम्मीदवारों को अपने चार साल के ग्रेजुएशन में कम से कम 75% नंबर लाने होंगे। अभी तक NET के लिए उम्मीदवार को कम से कम 55% मार्क्‍स के साथ मास्टर्स डिग्री की जरूरत होती थी। अब स्‍टूडेंट्स ग्रेजुएशन में भी 75% मार्क्‍स स्‍कोर करके NET और PHd कर सकेंगे। जिन कैंडिडेट्स ने 3 साल का ग्रेजुएशन किया है या ग्रेजुएशन में 75% से कम मार्क्स हैं, वे पहले की तरह 55% स्‍कोर के साथ मास्‍टर्स करके NET-PHd कर सकेंगे।

यह भी पढ़े :- सरकारी नौकरी : कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली भर्ती, एज लिमिट 69 वर्ष, सैलरी 1 लाख 60 हजार तक

ग्रेजुएशन के सब्जेक्ट से अलग सब्जेक्ट में भी दे सकेंगे NET
इस बारे में बात करते हुए यूजीसी चेयरमैन ने कहा – अब चार साल की ग्रेजुएट डिग्री वाले उम्मीदवार सीधे PHd कर सकते हैं और NET दे सकते हैं। इसके अलावा स्‍टूडेंट्स को किसी भी सब्‍जेक्‍ट के लिए NET एग्‍जाम देने की अनुमति होगी चाहे ग्रेजुएशन में किसी दूसरे स्‍ट्रीम की पढ़ाई की हो।’ इसका मतलब है कि ग्रेजुएशन में पढ़े सब्‍जेक्‍ट्स में ही NET एग्‍जाम देना जरूरी नहीं होगा।उन्‍होंने आगे कहा कि अब PHd या NET के लिए 4 साल या 8 सेमेस्टर के ग्रेजुएट डिग्री कोर्स में पास होने वाले उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर कम से कम 75% मार्क्‍स या उसके समकक्ष ग्रेड होना चाहिए।

आरक्षित कैंडिडेट्स को मिल सकती है 5% मार्क्‍स की छूट
UGC के फैसले के अनुसार SC,ST,OBC (नॉन-क्रीमी लेयर), दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 5% की छूट दी जा सकती है। हालांकि, इस पर अभी UGC ने फैसला नहीं लिया है। नया नियम कब से लागू होगा इसकी जानकारी UGC के आधिकारिक नोटिस में दी जाएगी। बीते दिनों UGC ने 2024-25 सेशन से PhD एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्‍ट यानी NET स्‍कोर कंपल्सरी कर दिया था। इससे पहले तक PhD कोर्सेज में दाखिले के लिए यूनिवर्सिटीज अलग-अलग एडमिशन टेस्‍ट आयोजित करते हैं। ऐसे में नई व्‍यवस्‍था से अब PhD कैंडिडेट्स को एडमिशन के लिए एक से ज्‍यादा एग्‍जाम्स नहीं देने होंगे।

ये फैसला NEP 2020 के तहत लिया गया है। 13 मार्च को आयोजित UGC की 578वीं बैठक में ये फैसला लिया गया। इसका सुझाव एक एक्‍सपर्ट कमेटी द्वारा दिया गया था। हालांकि, PhD एडमिशन के लिए, मेरिट लिस्‍ट बनाने में UGC NET स्कोर को 70 प्रतिशत और इंटरव्‍यू को 30 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा।

ग्रेजुएशन के बाद भी PhD कर सकेंगे:4 साल का ग्रेजुशन कोर्स वाले सीधे NET दे पाएंगे, इसके लिए 75% मार्क्‍स जरूरी

सरकारी नौकरी : कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली भर्ती, एज लिमिट 69 वर्ष, सैलरी 1 लाख 60 हजार तक

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने रेग्यूलर स्पेशलिस्ट (एफटीएस)/अंशकालिक स्पेशलिस्ट (PTS) के पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पीजी डिग्री या समकक्ष/पीजी डिप्लोमा के साथ एमबीबीएस की डिग्री।
  • मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/स्टेट मेडिकल काउंसिल के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास 03 साल के अनुभव के साथ पीजी डिग्री या पीजी के बाद अपनी संबंधित स्पेशलिस्ट में 05 साल के अनुभव के साथ पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।

आयु सीमा :

अधिकतम 69 वर्ष।

सैलरी :

  • रेग्यूलर स्पेशलिस्ट : 106000 रुपए प्रति माह
  • पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट : 60000 रुपए प्रति माह

सिलेक्शन प्रोसेस :

वॉक-इन इंटरव्यू के बेसिस पर।

इंटरव्यू का पता :

चिकित्सा अधीक्षक कक्ष, ईएसआईसी मॉडल अस्पताल बेलटोला

गुवाहाटी – 781002

समय- सुबह : 09:00 से 09:30 बजे तक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

सरकारी नौकरी : कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली भर्ती, एज लिमिट 69 वर्ष, सैलरी 1 लाख 60 हजार तक

रुक जाना नही योजना 2024

रुक जाना नही योजना 2024:-

रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल को लांच किया गया है, जिस पर एमपी बोर्ड द्वारा करायी जाने वाली 10वीं तथा 12वीं परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थी आवेदन कर सकते है, जिससे उन्हें सरकार द्वारा दुबारा से परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जायेगा। जिससे वो परीक्षा उत्तीर्ण कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकें तथा अपने परिवार और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। तो यदि आप भी किसी कारण बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में फेल हो गये है तो इसके अंतर्गत आप भी आवेदन कर सकते है।

जिससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे – रुक जाना नहीं योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?, इसके लिए आवेदक के पास किन – किन दस्तावेजों और पात्रताओं का होना आवश्यक है आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी है,इसलिए आर्टिकल में नीचे तक हमारे साथ बने रहें। 

यह भी पढ़े :- MP BOARD RESULT 2024:- अगर आपको भी मिले है कम मार्क तो भरे ये फार्म

रुक जाना नही योजना 2024:- एक नजर में

शुरुआत:- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
किसके लिए :- असफल छात्रों के लिए दूसरा मौका

Benefits of रुक जाना नही योजना 2024

विद्यार्थियों में निराशा कम करना
सफल परीक्षा प्रयासों में वृद्धि

रुक जाना नही योजना 2024 फार्म भरने की तिथि:-

रुक जाना नही योजना के फार्म दिनांक 25 अप्रैल से 5 मई तक भरे जा रहे है |

रुक जाना नही योजना 2024 :- इस वेबसाइट से भरे फार्म

फार्म भरने के लिए क्लिक करे :- https://mpsos.mponline.gov.in/app/#/rjny/rjnyform

रुक जाना नही योजना 2024 :- शुल्क विवरण

Steps to Implement रुक जाना नही योजना 2024

पात्रता मानदंड को समझना |
ऑनलाइन फॉर्म जमा करना |
पुनः परीक्षा की तैयारी
|

सारांश: रुक जाना नही योजना 2024

छात्रों को बने रहने और सफल होने के लिए प्रोत्साहित करना

रुक जाना नही योजना 2024

देश का वो स्कूल जहां रविवार को होती है पढ़ाई, 102 सालों से यही नियम

0

 स्टोरी- बनवारीलाल चौधरी

देश का वो स्कूल जहां रविवार को होती है पढ़ाई, 101 सालों से यही नियम
देश का वो स्कूल जहां रविवार को होती है पढ़ाई, 101 सालों से यही नियम

पश्चिम बंगाल के इस इलाके में एक ऐसा हाई स्कूल है जो रविवार को खुला रहता है पर यहां सोमवार को छुट्टी होती है. यह नियम इस स्कूल में पिछले 102 वर्ष से लागू है. दूसरे स्कूल सोमवार से शनिवार तक, सप्ताह में छह दिन खुले रहते हैं और रविवार को इन स्कूलों में छुट्टी होती है. लेकिन पूर्वी बर्धमान का यह स्कूल अपवाद है, जमालपुर ब्लॉक में स्थित पूर्वी बर्धमान के इस स्कूल का नाम है गोपालपुर मुक्तकेशी विद्यालय. रविवार को स्कूल के खुले होने का नियम देश के आज़ाद होने से पहले से यहां लागू है. और जैसा कि स्पष्ट है, इसके पीछे एक इतिहास है.

यह भी पढ़े :- CBSE BOARD RESULT 2024: इस तारीख को आएगा रिजल्ट

इस बारे में स्कूल के हेडमास्टर देबब्रत मुखर्जी ने कहा, ”इस नियम का इतिहास काफ़ी पुराना है. इस स्कूल की स्थापना से देश की आज़ादी का एक अध्याय जुड़ा है. गांधी जी के नेतृत्व में देश भर में असहयोग आंदोलन चलाया गया था जिसका मुख्य नारा था विदेशी वस्तुओं, विदेशी शैक्षिक संस्थानों, विदेशी भाषाओं का बहिष्कार और देशी वस्तुओं, देशी शिक्षा आदि को अपनाने पर जोर दिया गया था”. उस समय इस गांव के जो प्रसिद्ध व्यक्ति गांधी जी के असहयोग आंदोलन का यहां नेतृत्व कर रहे थे, उन्होंने स्वदेशी विचारधारा से प्रेरित होकर इस स्कूल की स्थापना की थी. चूंकि अंग्रेजों ने रविवार को स्कूल की छुट्टी का नियम निर्धारित किया था, तो स्वदेशी की विचारधारा को अपनाते हुए इस दिन इस स्कूल को खुला रखने का नियम बनाया गया और इसके बदले सोमवार को स्कूल में छुट्टी होना निर्धारित किया गया. तभी से इस स्कूल में यह नियम चलता आ रहा है.

इस स्कूल की स्थापना भूषण चंद्र हलदर और अविनाश चंद्र हलदर ने की. स्कूल की स्थापना करने का निर्णय पूरी तरह अविनाश चंद्र हलदर का था और भूषण चंद्र हलदर ने उनको दिशानिर्देश दिया. इस स्कूल की स्थापना में राजबल्लभ कुमार और विजयकृष्ण कुमार ने वित्तीय मदद दी. इन्हीं लोगों की पहल पर इस स्कूल की स्थापना 5 जनवरी 1922 को हुई. इस समय इस स्कूल में 972 छात्र हैं.

देश का वो स्कूल जहां रविवार को होती है पढ़ाई, 102 सालों से यही नियम