रुक जाना नही योजना 2024

0

रुक जाना नही योजना 2024:-

रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल को लांच किया गया है, जिस पर एमपी बोर्ड द्वारा करायी जाने वाली 10वीं तथा 12वीं परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थी आवेदन कर सकते है, जिससे उन्हें सरकार द्वारा दुबारा से परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जायेगा। जिससे वो परीक्षा उत्तीर्ण कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकें तथा अपने परिवार और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। तो यदि आप भी किसी कारण बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में फेल हो गये है तो इसके अंतर्गत आप भी आवेदन कर सकते है।

जिससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे – रुक जाना नहीं योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?, इसके लिए आवेदक के पास किन – किन दस्तावेजों और पात्रताओं का होना आवश्यक है आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी है,इसलिए आर्टिकल में नीचे तक हमारे साथ बने रहें। 

यह भी पढ़े :- MP BOARD RESULT 2024:- अगर आपको भी मिले है कम मार्क तो भरे ये फार्म

रुक जाना नही योजना 2024:- एक नजर में

शुरुआत:- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
किसके लिए :- असफल छात्रों के लिए दूसरा मौका

Benefits of रुक जाना नही योजना 2024

विद्यार्थियों में निराशा कम करना
सफल परीक्षा प्रयासों में वृद्धि

रुक जाना नही योजना 2024 फार्म भरने की तिथि:-

रुक जाना नही योजना के फार्म दिनांक 25 अप्रैल से 5 मई तक भरे जा रहे है |

रुक जाना नही योजना 2024 :- इस वेबसाइट से भरे फार्म

फार्म भरने के लिए क्लिक करे :- https://mpsos.mponline.gov.in/app/#/rjny/rjnyform

रुक जाना नही योजना 2024 :- शुल्क विवरण

Steps to Implement रुक जाना नही योजना 2024

पात्रता मानदंड को समझना |
ऑनलाइन फॉर्म जमा करना |
पुनः परीक्षा की तैयारी
|

सारांश: रुक जाना नही योजना 2024

छात्रों को बने रहने और सफल होने के लिए प्रोत्साहित करना

रुक जाना नही योजना 2024