Home Blog Page 8

सरकारी नौकरी : 10 वी पास सीधी भर्ती

पटना हाईकोर्ट में 360 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास को मौका, इंटरव्यू बेसिस पर सिलेक्शन

सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी : 10 वी पास सीधी भर्ती पटना हाईकोर्ट में PLV (पैरा लीगल वॉलंटियर) के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च से शुरू की गई थी। इसे 1 मई से दोबारा शुरू किया गया है।

सरकारी नौकरी : 10 वी पास सीधी भर्ती देखे पूरी जानकारी

सरकारी नौकरी : 10 वी पास सीधी भर्ती पद का नाम :- PLV (पैरा लीगल वॉलंटियर)

सरकारी नौकरी : 10 वी पास सीधी भर्ती पदों की संख्या :- 350

सरकारी नौकरी : 10 वी पास सीधी भर्ती आवेदन शुरू – 1 मई 2024

सरकारी नौकरी : 10 वी पास सीधी भर्ती इंटरव्यू तिथि :-10 मई 2024

सरकारी नौकरी : 10 वी पास सीधी भर्ती आवेदन शुल्क :- निःशुल्क

यह भी पढ़े :- 10 वी पास सरकारी नौकरी , वेतन 21700 से शुरू अभी करे आवेदन

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

10वीं पास।

आयु सीमा :

न्यूनतम 18 साल।

सैलरी :

15,000 रुपए प्रतिमाह।

सिलेक्शन प्रोसेस :

इंटरव्यू बेसिस पर।

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट cdnbbsr.s3waas.gov.in पर जाएं।
  • पेज नंबर 4 पर आवेदन फॉर्म मिलेगा। इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
  • फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ वेरिफाइड कॉपी फॉर्म के साथ अटैच करें।

आवेदन भेजने का पता :

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय, पटना, पिन – 800004

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

सरकारी नौकरी : 10 वी पास सीधी भर्ती

नींद में छत से गिरा युवक: अब तक नहीं आया होश

नींद में छत से गिरा युवक

नींद में छत से गिरा युवक

नींद में छत से गिरा युवक:- गर्मी से बचने छत पर सोया एक युवक नींद में नीचे गिर गया। उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना बुधवार रात बैतूल के पहावाड़ी गांव की है। बताया जा रहा है की 36 वर्षीय युवक फगन उईके रात में गर्मी जीने पर बिस्तर लेकर घर की छत पर सोया हुआ था। रात करीब 12 बजे वह छत से नीचे जमीन पर आ गिरा। जब परिजनों को उसके गिरने की आवाज आई तो वे मौके पर पहुंचे। जहां फगन बेहोशी की हालत पड़ा था। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर पहुंचे। वहां उसकी हालत में सुधार न होने पर उसे रात करीब 2 बजे जिला अस्पताल बैतूल रैफर कर दिया गया।

यहां उसे सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है। युवक को बाहरी चोट नहीं है, लेकिन उसे अब तक होश नहीं आ सका है। फिलहाल जिला अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर्स ने बताया की आज उसके सिर का सिटी स्कैन करवाकर अन्य जांचें की जाएगी। परिजनों के मुताबिक रात में वह नींद में ही शायद लघुशंका के लिए उठा होगा और असावधानी वश नीचे गिर गया। गिरने से आई आवाज से वे लोग जागे तो फगन नीचे पड़ा था। उसे कोई होश नहीं था।

नींद में छत से गिरा युवक:अब तक नहीं आया होश

10 वी पास सरकारी नौकरी , वेतन 21700 से शुरू अभी करे आवेदन

10 वी पास सरकारी नौकरी

आरपीएफ सब इंस्पेक्टर और आरपीएफ कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती

RPF Constable / SI Recruitment 2024

आरपीएफ सब इंस्पेक्टर और आरपीएफ कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती

पद का नाम :- आरपीएफ सब इंस्पेक्टर और आरपीएफ कांस्टेबल

कुल पदों की संख्या :- 4660 (आरपीएफ सब इंस्पेक्टर 452 और आरपीएफ कांस्टेबल 4208 )

संक्षिप्त जानकारी :- भारतीय रेलवे (रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ) ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर एसआई भर्ती 2024 जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई भर्ती में रुचि रखते हैं वे 15 अप्रैल से 14 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती पात्रता, पोस्ट के लिए अधिसूचना पढ़ें जानकारी, चयन प्रक्रिया, पीईटी विवरण, आयु सीमा, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी।

यह भी पढ़े :- गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट जाने पूरी खबर

Railway Protection Force (RPF)

RRB Railway RPF Constable & Sub Inspector SI Recruitment 2024

RPF SI 01/2024 & RPF Constable 02/2024 :  Short Details of Notification

Important DatesApplication Fee
Application Begin : 15/04/2024
Last Date for Apply Online : 14/05/2024
Last Date Online Payment : 14/05/2024
Correction Date: 15-24 May 2024
Exam Date: As per Schedule
Admit Card : Before Exam  
General / OBC / EWS : 500/-
SC / ST / PH : 250/-
All Category Female : 250/-
Correction Charge : 250/-
Pay the Exam Fee Through Debit Card, Credit Card,
Net Banking, UPI
Refund : After they Appear Stage I Exam. The fee
which is fixed for refund will be refunded.
10 वी पास सरकारी नौकरी

RPF Constable / SI Recruitment 2024

RPF Constable / SI Recruitment 2024 में आयु सीमा :-

RPF Constable / SI Recruitment 2024 में बात करे आयु सीमा की तो

RPF Constable के पदो के लिए 18 से 28 वर्ष तक अप्लाई कर सकते है |

SI Recruitment 2024 के पदो के लिए 20 से 28 वर्ष तक अप्लाई कर सकते है |

RPF Constable / SI Recruitment 2024 आयु में छुट :- रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ भर्ती नियम 2024 के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट प्रदान की गयी है

Read Also:- रुक जाना नही योजना 2024

RPF Constable / SI Recruitment 2024 : Vacancy Details Total : 4660 Post

पद का नामविज्ञापन संख्यापदों की संख्याRPF Constable / SI Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता
RPF ConstableCEN RPF 01/2024452भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री।
SI Recruitment 2024CEN RPF 02/20244208भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण

RPF Constable / SI Recruitment 2024 : Vacancy Details Total : 4660 Post

RPF Constable / SI Recruitment 2024 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download Notification (English)Constable | Sub Inspector
Download Notification (Hindi)Constable | Sub Inspector
Download Official Short NoticeClick Here
Download Short NoticeClick Here
Official WebsiteRPF Indian Railway Official Website

10 वी पास सरकारी नौकरी , वेतन 21700 से शुरू अभी करे आवेदन

iPhone 16 का डिज़ाइन लीक:, पढ़े पूरी खबर

iPhone 16

iPhone 16 का डिज़ाइन लीक:, पढ़े पूरी खबर

iPhone 16 लॉन्च होने में अभी काफी समय है, लेकिन लोगों को उत्साहित रखने के लिए नए अपडेट जारी करने की अफवाहों का सिलसिला कभी नहीं रुकता। iPhone 16 मॉडल संभवतः चार मॉडलों की श्रृंखला में सबसे कम लोकप्रिय है, लेकिन इस साल कंपनी हमें डिज़ाइन में एक नया मोड़ दे सकती है। हर साल हम देखते हैं कि Apple कुछ प्रो-फीचर्स को वेनिला मॉडल में लाता है।

iPhone 15 लॉन्च के साथ, हमें iPhone 15 और 15 Plus पर डायनामिक आइलैंड मिला। इस बार हम iPhone 16 वैरिएंट में एक्शन बटन देख सकते हैं।

iPhone 16 की लीक हुई डमी यूनिट: क्या कहती है यह

iPhone 16 की लीक हुई डमी यूनिट्स नए रियर कैमरा लेआउट की ओर इशारा करती हैं। हम अभी भी कैमरों को लंबवत रूप से रखे हुए देख सकते हैं, लेकिन सेंसर को फिट करने के लिए मॉड्यूल को भी ट्रिम किया जा रहा है। इससे पहले, हमने iPhone या 15 मॉडल में मॉड्यूल के भीतर तिरछे कैमरे रखे हुए देखे हैं।

iPhone 16 के साथ अपेक्षित दूसरा बड़ा बदलाव एक्शन बटन का समावेश है जिसे iPhone 15 Pro मॉडल के साथ पेश किया गया था। एक्शन बटन कस्टमाइज़ करने योग्य है और कैमरा, ChatGPT और अन्य जैसे किसी भी ऐप के लिए शॉर्टकट के रूप में कार्य करता है। iPhone 16 लॉन्च में नए रंग मॉडल देखने को मिल सकते हैं, जिसका सुझाव इस महीने की रिपोर्ट में दिया गया है।

हालांकि, iPhone 16 Pro मॉडल के साथ अपेक्षित बड़े बदलाव कैमरे के लिए अफवाह शटर बटन हो सकते हैं जो समझ में आता है और पीछे की तरफ कैमरों का एक नया सेट जो कथित AI सुविधाओं का लाभ उठा सकता है जो iOS 18 इस साल के अंत में पेश करेगा। यह महत्वपूर्ण है कि Apple वेनिला और प्रो मॉडल को अलग करने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखे जो लोगों को प्रो पर बड़ा खर्च करने का कारण देता है।

iPhone 16 का डिज़ाइन लीक:, पढ़े पूरी खबर

Haryana Board BSEH Result 2024

BSEH Board of School Education, Haryana

Haryana Board BSEH Result 2024
Haryana Board BSEH Result 2024

Haryana Board BSEH Result 2024 Exam Conducted By

  • Haryana Board of Shool Education BSEH Will be Conducted the Annual Board Class 10th & 12th Examination in 2023.
  • 2.96 Lakh (Approx) Candidates Are Enrolled in BSEH Board 10th Exam 2023 Examination.

Haryana Board BSEH Result 2024

  • This year the class 10 examination conducted by the Board of Secondary Education Haryana BSEH went on till 20 April 2022. This year the number of candidates was 2,96,329 children are waiting for the result of class 10  secondary examination this year which will be released today on 16 May 2023 in the evening.
  • You can check the result of BSEH 10th Exam exam through these websites: bseh.org.in, bseh.org.in/all-results.

Haryana Board BSEH Result 2024 :- इन वेबसाइट पर देखे रिजल्ट

Haryana Board BSEH 12th Result 2024 – server1 server2 server3

Haryana Board BSEH Result 2024

Uttarakhand Board 10th&12th Result 2024 :यहाँ देखे

Uttarakhand Board Result

Uttarakhand Board 10th&12th Result 2024

Uttarakhand Board 10th&12th Result 2024 :यहाँ देखे

उत्तराखंड बोर्ड मैट्रिक माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2024 और कक्षा 12वीं इंटरमीडिएट परीक्षा 30 अप्रैल 2024 को सुबह 11:00 बजे होगी। परिणाम जारी होने के साथ ही कुल उत्तीर्ण उम्मीदवारों का प्रतिशत और टॉपर्स की सूची भी जारी की जाएगी, इस वर्ष कुल 2 लाख से अधिक उम्मीदवार यूबीएसई बोर्ड कक्षा परीक्षा 2024 परीक्षा में नामांकित हैं।

Uttarakhand Board Result 10th&12th :यहाँ चेक करे

Uttarakhand Board Result 10th&12th का रिजल्ट इस आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते है

Uttarakhand Board 10th Result check here

Uttarakhand Board 12th Result check here

Uttarakhand Board 10th&12th Result 2024 :यहाँ देखे

Uttarakhand Board Class 10th High School & 12th Inter Results 2024

गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट जाने पूरी खबर

Table of the Post Contents

कैसे काम करता है AC वाला हेलमेट, कितनी है इसकी कीमत

AC वाला हेलमेट

गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट जाने पूरी खबर

गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है , ऐसे में तपती धुप में काम करने वाली ट्रैफिक पुलिस के लिए AC हेलमेट बहुत बड़ी राहत है

गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट: पुलिस कर रही है इस्तेमाल

भारत में कई राज्यों की पुलिस एयर कंडिशनर (AC) वाले हेलमेट इस्तेमाल कर रही है , इसे लेकर बीते दिनों कुछ रिपोर्ट्स भी आई थी |

गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट : कैसे करता है काम ?

सवाल ये है की एक छोटे से हेलमेट में AC कैसे फिट किया जाता है , इस हेलमेट में कितना खर्च आता है , इस आर्टिकल में हम इन्ही सवालों के जवाब जानेगे

गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट : कितना ठंडा करता है ?

CNBC की रिपोर्ट सके अनुसार , AC हेलमेट को हैदराबाद की Jarsh Safety ने तैयार किया है . इस हेलमेट में 200 ग्राम का एक AC लगा है , जो 10 से 15 डिग्री सेल्सियस तक राहत देता है |

गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट : एक बार चार्जिंग करने पर 10 घंटे तक काम

इस AC को पॉवर देने के लिए लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है , को सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है |

गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट : कितनी है कीमत ?

रिपोर्ट्स की माने टो इन हेलमेट की कीमत 13 हजार रुपये से ;लेकर 17 हजार रूपये के बिच की है . ये हेलमेट ISO और OHS जैसे सर्टिफिकेशन के साथ आते है |

गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट : नही है शार्ट-सर्किट का डर

कंपनी का कहना है की उनका application low power पर काम करता है , जिससे फेलियर और शार्ट – सर्किट का रिस्क कम हो जाता है .

गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट : बैटरी

इन हेल्मेट्स में वेंट दिया गया है जिसमे से ठंडी हवा मिलती है. आँखों सुरक्षा के लिये प्लास्टिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है. हेल्मेट को power देने के लिए बैटरी इससे अलग होती है |

गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट : कई जगहों पर हो रही है टेस्टिंग

इसे अपनी कमर पर पहनना होता है , जैसी ही बैटरी की power low होती है , एक लाल लाइट जलने लगती है . कई राज्यों में इस हेल्मेट्स का ट्रायल भी चल रहा है

गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट जाने पूरी खबर

MP Board Result : इस जिले में पूरा स्‍कूल हो गया 12th Fail

MP Board Result : Whole School 12th Failed मध्य प्रदेश के barwani जिले का एक ऐसा गांव जहां का एक भी बच्चा 12वीं में नहीं हो सका पास जी हां चौकी मत यह खबर है बड़वानी जिले के मलफा गांव के विद्यालय की यह बहुत आश्चर्यजनक है कि एक और जहां सभी विद्यालयों में सबसे ज्यादा बच्चे अच्छे परसेंट से पास होने की होने लगी हुई है वहीं एक विश्व एक विद्यालय ऐसा भी है जहां से एक भी बच्चा 12वीं में पास भी नहीं हो पाया क्या यह उसे विद्यालय की गलती है या रिजल्ट में कुछ गलती हो गई है लेकिन 85 विद्यार्थियों का रिजल्ट और सभी फेल यह बहुत चौंकाने वाला है संबंधित अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट के पुनर्मूल्यांकन की कोशिश की जाएगी और जांच की जाएगी कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक भी विद्यार्थी पास नहीं हो पाया।

MP Board Result जिसने प्रदेश में सबको अचंभित कर दिया है

जी हां आपने सही पढ़ा मध्यप्रदेश का एक ऐसा जिला और उसे जिले का एक ऐसा स्कूल जहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक भी बच्चा पास नहीं हो सका। पिछले दिनों एमपी बोर्ड यानी कि MP Board Result मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट तो घोषित किया और इसमें से जिले के कुछ विद्यालयो ने तो बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया वहीं कुछ स्कूल ऐसे भी है जिनका रिजल्ट निराशाजनक रहा ,लेकिन बात हम उसे जिले की कर रहे हैं जिसने प्रदेश में सबको अचंभित कर दिया है ,वो जिला है बड़वानी और उसे जिले में एक ऐसा स्कूल है जिसका 12वीं कक्षा का पूरा रिजल्ट जीरो रहा है यानी कि शून्य, जिसकी खोज तो आर्यभट्ट ने की थी और उसे खोज को बड़वानी जिले के इस स्कूल के रिजल्ट से शून्यमय कर दिया है।

दरअसल यह स्कूल ,खेतिया क्षेत्र में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की बॉर्डर पर गांव मलफा यह barwani जिले का गांव है पूरे विद्यालय का रिजल्ट शून्य आया है । प्रिंसिपल ने कहा है की रिचेकिंग कराई जाएगी।

whole school 12th failed gram malfa jila barwani

परिणाम के बाद परिजनों में भारी रोष


जहां रिजल्ट आने के बाद कई जगह तो खुशियां मनाई गई लेकिन रिजल्ट के ठीक बाद इस गांव में आक्रोश फैल गया माता-पिता ने प्रिंसिपल के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया है वही प्रिंसिपल ने इस शून्य परिणाम MP Board Result पर आश्चर्य जताते हुए पुनर्मूल्यांकन यानी रिचेकिंग के लिए आवेदन करने की बात कही है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने भी मामले को संज्ञान में लिया है जांच कर दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई करने के बात भी कही है ।
एक और परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद एक होड़ सी लगती है कि किस विद्यालय में किसने कितने नंबर ले हैं वहीं एक चौकाने वाली बात यह भी है कि खेतिया शहर वैसे ग्रामीण स्कूल में कक्षा दसवीं और बारहवीं में कोई भी ऐसा छात्र छात्र नहीं है जिसे 90% अंकों का आंकड़ा नहीं हुआ है।
कहा जाता है कि इस स्कूल ग्राम मलफा जिला बड़वानी के 12वीं कक्षा के 85 परीक्षा विद्यार्थी ने परीक्षा केंद्र टेमला पर जाकर परीक्षा दी थी जिसमें यहां से कोई भी पास नहीं हो सका।

यह भी पढ़े : अगर आप फ़ैल हो गए है तो इस योजना से हो सकते है पास – देखे

MP Board Result:इस मामले में विद्यालय के प्रिंसिपल आलोक सिसोदिया का कहना है कि ऐसे परिणाम क्यों आए हैं इसकी हम समीक्षा कर रहे हैं वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल से स्कूल के कक्षा 12वीं के परिणाम के लिए पुनर्मूल्यांकन का आवेदन करेंगे और इसकी जांच की जाएगी क्योंकि सभी का फेल होना बहुत आश्चर्यजनक है।

बैतूलटुडे  इन जानकारिओं की पुष्टि नहीं करता इंटरनेट पर वायरल जानकारी को अपने विवेक से जाचे  धन्यवाद

HP Board 12th Result 2024 Out एचपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी HPBOSE

HP Board 12th Result 2024 Out ,एचपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी,HPBOSE ,HPBOSE HP Board Class 12 Result 2024 Live,HPBOSE HP Board Class 12 Result 2024 LINK,HPBOSE HP Board Class 12 Result 2024 DEKHE,HPBOARAD WEBSITE

HPBOSE HP Board Class 12 Result 2024 Live:  हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 29 अप्रैल, 2024 को कक्षा 12वीं  याने 12TH  के रिजल्ट  घोषित कर दिए हैं। HPBOSE ने  कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 02 से 30 मार्च तक आयोजित की गईं थी । परीक्षा में 85 हजार के करीब छात्र शामिल हुए। और अब आज इसक  घोसित कर है

HP Board 12th Result 2024 Out: कैसे देखें रिजल्ट

HPBOSE.ORG HP board 12th result check here

HP Board 12th Result 2024 Out: कैसे देखें रिजल्ट

HP Board 12th Result 2024 Out:यहां से देखें रिजल्ट

  • सबसे पहले रिजल्ट की HP Board आधिकारिक वेबसाइट HPBOSE.ORG पर जाएं।
  • यहां एचपी बोर्ड OPTION पर क्लिक करें।
  • अब HP Board कक्षा 12वीं रिजल्ट वाले लिंक पर  क्लिक करें।
  • अब अपना ROLL NUMBER  ENTER करें।
  • आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।
  • रिजल्ट जांचे और इसकी एक कॉपी डाउनलोड करें।

यह भी पढ़े : अगर आप फ़ैल हो गए है तो इस योजना से हो सकते है पास – देखे

HPBOSE RESULT TOPPER LIST 12TH 2024

HPBOSE 12TH RESULT 2024 TOPPER LIST

HP Board 12th Result 2024 Out एचपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी HPBOSE

JNU में NET स्कोर से ही होंगे PhD प्रोग्राम में एडमिशन, यूनिवर्सिटी ने जारी किया नोटिस

JNU में NET स्कोर से ही होंगे PhD प्रोग्राम में एडमिशन

JNU में NET स्कोर से ही होंगे PhD प्रोग्राम में एडमिशन:- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में इस साल से PhD प्रोग्राम में एडमिशन NET स्कोर के बेसिस पर ही होंगे। अब तक यूनिवर्सिटी में PhD प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अलग से एंट्रेंस टेस्ट हुआ करते थे। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने अब इन प्रोग्राम में NET स्कोर के आधार पर एडमिशन का फैसला लिया है। NET नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट कंडक्ट करेगी।

एकेडमिक ईयर 2024-2025 से लागू होगा नियम
JNU एडमिनिस्ट्रेशन ने शनिवार को एक पब्लिक नोटिस जारी करते हुए ये जानकारी दी। इसके मुताबिक नेशनल एजुकेशन पॉलिसी, 2020 के तहत यूनिवर्सिटी के PhD प्रोग्राम में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम की जगह UGC-NET और CSIR-NET एग्जाम के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन लिए जा सकते हैं। ये नियम एकेडमिक ईयर 2024-2025 से ही लागू होगा।

JNU में PhD एडमिशन के लिए होगा ये क्राइटेरिया :

  • JRF कैटेगरी में NET क्वालिफाइड कैंडिडेट्स का असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर अपॉइंटमेंट वाइवा-वोस के आधार पर ही होगा।
  • PhD प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए UGC-NET या CSIR-NET स्कोर एक साल तक मान्य होगा।
  • ऐसे सब्जेक्ट्स जिनमें UGC-NET या CSIR – NET एग्जाम नहीं होता, उन सब्जेक्ट्स के लिए अलग से PhD एंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट कराया जा सकता है।

JNUSU ने NET स्कोर के बेसिस पर PhD एडमिशन के खिलाफ किया था प्रदर्शन
बीते दिनों JNUSU ने NET स्कोर के बेसिस पर PhD एडमिशन के खिलाफ प्रदर्शन किया था। स्टूडेंट यूनियन का कहना है कि कोरियन और लेबर स्टडीज जैसे सब्जेक्ट्स के लिए अलग से UGC NET एग्जाम नहीं होता है।

PhD में एडमिशन के लिए NET कंपल्सरी किए जाने के बाद ऐसे स्टूडेंट्स PhD कैसे करेंगे। दरअसल, NTA कुल 83 सब्जेक्ट्स में UGC NET एग्जाम कंडक्ट करता है। हालांकि, कोरियन लैंग्वेज और लेबर स्टडीज जैसे सब्जेक्ट्स के लिए अलग से एग्जाम नहीं लिया जाता।

NET कंपल्सरी होने से समाज के पिछड़े वर्ग के स्टूडेंट्स का नुकसान होगा : JNUSU
इसके बाद यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के सेक्रेटरी प्रोफेसर मनीष जोशी JNUSU से मिले थे। स्टूडेंट यूनियन का कहना था कि PhD एडमिशन के लिए NET कंपल्सरी किए जाने से समाज के वंचित या पिछड़े वर्ग से आने वाले स्टूडेंट्स को PhD के लिए कम मौके मिलेंगे। इससे यूनिवर्सिटीज की स्वतंत्रता पर भी असर पड़ेगा।

यूनिवर्सिटी चाहे तो अपना एंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट करा सकती है : UGC जॉइंट सेक्रेटरी
UGC के जॉइंट सेक्रेटरी प्रोफेसर मनीष जोशी ने JNUSU से कहा कि इन पॉइंट्स पर स्टूडेंट्स से बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि NET स्कोर के बेसिस पर PhD प्रोग्राम में एडमिशन के लिए डायरेक्टिव गाइडलाइन जारी की गई है। यूनिवर्सिटीज चाहें तो इंस्टीट्यूट लेवल पर PhD एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट कर सकती हैं।

JNUEE के बेसिस पर ही हो PhD में एडमिशन : JNUSU
JNU एडमिनिस्ट्रेशन के NET स्कोर के बेसिस पर PhD एडमिशन को लेकर नोटिस जारी करने के बाद अब JNU यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर ऑफ एडमिशन से 29 अप्रैल को मिलेंगे। इस दौरान JNUSU एडमिनिस्ट्रेशन से JNU एंट्रेंस एग्जाम (JNUEE) के बेसिस पर ही PhD प्रोग्राम में एडमिशन की मंजूरी देने की अपील करेंगे।