MP Board Result : इस जिले में पूरा स्‍कूल हो गया 12th Fail

0
whole school 12th failed gram malfa jila barwani
whole school 12th failed gram malfa jila barwani

MP Board Result : Whole School 12th Failed मध्य प्रदेश के barwani जिले का एक ऐसा गांव जहां का एक भी बच्चा 12वीं में नहीं हो सका पास जी हां चौकी मत यह खबर है बड़वानी जिले के मलफा गांव के विद्यालय की यह बहुत आश्चर्यजनक है कि एक और जहां सभी विद्यालयों में सबसे ज्यादा बच्चे अच्छे परसेंट से पास होने की होने लगी हुई है वहीं एक विश्व एक विद्यालय ऐसा भी है जहां से एक भी बच्चा 12वीं में पास भी नहीं हो पाया क्या यह उसे विद्यालय की गलती है या रिजल्ट में कुछ गलती हो गई है लेकिन 85 विद्यार्थियों का रिजल्ट और सभी फेल यह बहुत चौंकाने वाला है संबंधित अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट के पुनर्मूल्यांकन की कोशिश की जाएगी और जांच की जाएगी कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक भी विद्यार्थी पास नहीं हो पाया।

MP Board Result जिसने प्रदेश में सबको अचंभित कर दिया है

जी हां आपने सही पढ़ा मध्यप्रदेश का एक ऐसा जिला और उसे जिले का एक ऐसा स्कूल जहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक भी बच्चा पास नहीं हो सका। पिछले दिनों एमपी बोर्ड यानी कि MP Board Result मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट तो घोषित किया और इसमें से जिले के कुछ विद्यालयो ने तो बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया वहीं कुछ स्कूल ऐसे भी है जिनका रिजल्ट निराशाजनक रहा ,लेकिन बात हम उसे जिले की कर रहे हैं जिसने प्रदेश में सबको अचंभित कर दिया है ,वो जिला है बड़वानी और उसे जिले में एक ऐसा स्कूल है जिसका 12वीं कक्षा का पूरा रिजल्ट जीरो रहा है यानी कि शून्य, जिसकी खोज तो आर्यभट्ट ने की थी और उसे खोज को बड़वानी जिले के इस स्कूल के रिजल्ट से शून्यमय कर दिया है।

दरअसल यह स्कूल ,खेतिया क्षेत्र में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की बॉर्डर पर गांव मलफा यह barwani जिले का गांव है पूरे विद्यालय का रिजल्ट शून्य आया है । प्रिंसिपल ने कहा है की रिचेकिंग कराई जाएगी।

whole school 12th failed gram malfa jila barwani

परिणाम के बाद परिजनों में भारी रोष


जहां रिजल्ट आने के बाद कई जगह तो खुशियां मनाई गई लेकिन रिजल्ट के ठीक बाद इस गांव में आक्रोश फैल गया माता-पिता ने प्रिंसिपल के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया है वही प्रिंसिपल ने इस शून्य परिणाम MP Board Result पर आश्चर्य जताते हुए पुनर्मूल्यांकन यानी रिचेकिंग के लिए आवेदन करने की बात कही है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने भी मामले को संज्ञान में लिया है जांच कर दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई करने के बात भी कही है ।
एक और परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद एक होड़ सी लगती है कि किस विद्यालय में किसने कितने नंबर ले हैं वहीं एक चौकाने वाली बात यह भी है कि खेतिया शहर वैसे ग्रामीण स्कूल में कक्षा दसवीं और बारहवीं में कोई भी ऐसा छात्र छात्र नहीं है जिसे 90% अंकों का आंकड़ा नहीं हुआ है।
कहा जाता है कि इस स्कूल ग्राम मलफा जिला बड़वानी के 12वीं कक्षा के 85 परीक्षा विद्यार्थी ने परीक्षा केंद्र टेमला पर जाकर परीक्षा दी थी जिसमें यहां से कोई भी पास नहीं हो सका।

यह भी पढ़े : अगर आप फ़ैल हो गए है तो इस योजना से हो सकते है पास – देखे

MP Board Result:इस मामले में विद्यालय के प्रिंसिपल आलोक सिसोदिया का कहना है कि ऐसे परिणाम क्यों आए हैं इसकी हम समीक्षा कर रहे हैं वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल से स्कूल के कक्षा 12वीं के परिणाम के लिए पुनर्मूल्यांकन का आवेदन करेंगे और इसकी जांच की जाएगी क्योंकि सभी का फेल होना बहुत आश्चर्यजनक है।

बैतूलटुडे  इन जानकारिओं की पुष्टि नहीं करता इंटरनेट पर वायरल जानकारी को अपने विवेक से जाचे  धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here