गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट जाने पूरी खबर

0
AC वाला हेलमेट
AC वाला हेलमेट

कैसे काम करता है AC वाला हेलमेट, कितनी है इसकी कीमत

AC वाला हेलमेट

गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट जाने पूरी खबर

गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है , ऐसे में तपती धुप में काम करने वाली ट्रैफिक पुलिस के लिए AC हेलमेट बहुत बड़ी राहत है

गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट: पुलिस कर रही है इस्तेमाल

भारत में कई राज्यों की पुलिस एयर कंडिशनर (AC) वाले हेलमेट इस्तेमाल कर रही है , इसे लेकर बीते दिनों कुछ रिपोर्ट्स भी आई थी |

गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट : कैसे करता है काम ?

सवाल ये है की एक छोटे से हेलमेट में AC कैसे फिट किया जाता है , इस हेलमेट में कितना खर्च आता है , इस आर्टिकल में हम इन्ही सवालों के जवाब जानेगे

गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट : कितना ठंडा करता है ?

CNBC की रिपोर्ट सके अनुसार , AC हेलमेट को हैदराबाद की Jarsh Safety ने तैयार किया है . इस हेलमेट में 200 ग्राम का एक AC लगा है , जो 10 से 15 डिग्री सेल्सियस तक राहत देता है |

गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट : एक बार चार्जिंग करने पर 10 घंटे तक काम

इस AC को पॉवर देने के लिए लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है , को सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है |

गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट : कितनी है कीमत ?

रिपोर्ट्स की माने टो इन हेलमेट की कीमत 13 हजार रुपये से ;लेकर 17 हजार रूपये के बिच की है . ये हेलमेट ISO और OHS जैसे सर्टिफिकेशन के साथ आते है |

गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट : नही है शार्ट-सर्किट का डर

कंपनी का कहना है की उनका application low power पर काम करता है , जिससे फेलियर और शार्ट – सर्किट का रिस्क कम हो जाता है .

गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट : बैटरी

इन हेल्मेट्स में वेंट दिया गया है जिसमे से ठंडी हवा मिलती है. आँखों सुरक्षा के लिये प्लास्टिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है. हेल्मेट को power देने के लिए बैटरी इससे अलग होती है |

गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट : कई जगहों पर हो रही है टेस्टिंग

इसे अपनी कमर पर पहनना होता है , जैसी ही बैटरी की power low होती है , एक लाल लाइट जलने लगती है . कई राज्यों में इस हेल्मेट्स का ट्रायल भी चल रहा है

गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस को राहत देगा ये AC वाला हेलमेट जाने पूरी खबर