288 करोड़ से होगा भोपाल जिले की विद्युत अधोसंरचना का सुदृढ़ीकरण

0
प्रदेश में 33 सीएम राइज विद्यालयों के लिये 1335 करोड़ रूपये की स्वीकृति मुख्यमंत्री शहरी अधो-संरचना विकास योजना के लिये 1700 करोड़ रूपये की स्वीकृति विद्युत वितरण कंपनियों के लिये 24 हजार करोड़ रूपये से अधिक सब्सिडी की स्वीकृति दीनदयाल रसोई योजना में मिलेगा अब 5 रूपये प्रति थाली भोजन मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय
प्रदेश में 33 सीएम राइज विद्यालयों के लिये 1335 करोड़ रूपये की स्वीकृति मुख्यमंत्री शहरी अधो-संरचना विकास योजना के लिये 1700 करोड़ रूपये की स्वीकृति विद्युत वितरण कंपनियों के लिये 24 हजार करोड़ रूपये से अधिक सब्सिडी की स्वीकृति दीनदयाल रसोई योजना में मिलेगा अब 5 रूपये प्रति थाली भोजन मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय

भोपाल जिले की विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के उद्देश्य से 288 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं। इसमें से भारत सरकार द्वारा रिवेंप्‍ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 216 करोड़ रूपये और राज्य सरकार द्वारा 72 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि स्वीकृत राशि से कराये जाने वाले कार्यों में 220/132 केव्ही अतिरिक्त अति उच्च दाब पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापना, 220/132 केव्ही अति उच्च दाब पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, 12 किलोमीटर 220 केव्ही लाइन निर्माण, 8 किलोमीटर 132 केव्ही लाइन निर्माण, 6 नवीन 33/11 केव्ही उपकेंद्र निर्माण, 17 उच्च दाब उपकेंद्रों में क्षमता वृद्धि एवं अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापना, वोल्टेज व्यवस्था के सुधार के लिए 35 स्थानों पर कैपेसिटर बैंक स्थापना, 700 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, 488 किलोमीटर निम्न दाब लाइनों का केबलिंग कार्य, 710 किलोमीटर उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण और कंडक्टर क्षमता वृद्धि के कार्य सम्मिलित हैं।

इससे भोपाल जिले की लगभग 24 लाख की जनसंख्या लाभान्वित होगी। साथ ही आगामी 10 वर्षों की विद्युत मांग की सफलतापूर्वक पूर्ति हो सकेगी।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here