स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत अद्भुत एवं जुझारू नेता थे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मांगरोल पहुंचकर स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत की प्रतिमा का किया अनावरण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 66 करोड़ 47 लाख 44 हजार रूपये की लागत से विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

0
स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत अद्भुत एवं जुझारू नेता थे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मांगरोल पहुंचकर स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत की प्रतिमा का किया अनावरण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 66 करोड़ 47 लाख 44 हजार रूपये की लागत से विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत अद्भुत एवं जुझारू नेता थे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मांगरोल पहुंचकर स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत की प्रतिमा का किया अनावरण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 66 करोड़ 47 लाख 44 हजार रूपये की लागत से विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

मुरैना 29 जून 2023/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को सबलगढ़ पहुंचे। जहां, उन्होंने भारी बरसात में स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत के गांव पहुंचकर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। मौके पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद थे। स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम का आयोजन सबलगढ़ मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 66 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से भूमिपूजन एवं विकास कार्यो का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये कहा कि स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत अद्भुत एवं जुझारू नेता थे। वे विधायक के पूर्व पंच, सरपंच और मीणा समाज के अध्यक्ष भी रहे। सबलगढ़ उनके रोम-रोम में बसा हुआ था। वे जीते थे, तो सबलगढ़ के लिये और चलते-फिरते थे तो सबलगढ़ के विकास के लिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के जो कार्य उनके रहते हुये नहीं हुये थे, वे कार्य शिवराज सिंह चौहान करेगा। श्री मेहरवान सिंह जी की स्मृति, मन मस्तिष्क में बनी रहे, उनका नाम, व्यक्तित्व और उनका कृतित्व सच-मुच अमर रहा है। आज मैं ग्राम मांगरौल के हायर सेकेण्डरी स्कूल का नाम मेहरवान सिंह रावत करने की घोषणा करता हूं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह हमारा परम कर्तव्य है कि मेहरवान सिंह आज यहां नहीं है, लेकिन आज हमने यहां मुख्यमंत्री राइज स्कूल का भूमिपूजन किया है। यहां स्कूल गरीब, किसानों के बेटा-बेटियों के लिये वरदान साबित होगा। इस स्कूल में बड़े से बड़े प्रायवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा दी जायेगी। इस स्कूल की शिक्षा से किसान और गरीबों के बेटा-बेटियां वैज्ञानिक, चिकित्सक, इंजीनियर एवं उच्च पदों पर बैठ सकेंगे। मौके पर भारी संख्या में बहनों की उपस्थिति में खुशी जाहिर करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियां ही दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती है। उनके कल्याण के लिये लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना योजना शुरू की है। हम बहनों के खातों में एक हजार रूपये डालकर उन्हें सशक्त कर रहें है। बहनों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है। 1 लाख भर्ती की जा रही है। इसके पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत के अमर रहे के नारे लगाते हुये कहा कि आज सबलगढ़ में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वरिष्ठ नेता तरूण चुघ सहित देश-प्रदेश से आये लोग अपने-अपने श्रृद्धासुमन स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत को अर्पित कर रहें है। स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत निष्ठावान कार्यकर्ता थे। हम सभी को उनके समर्पण, निष्ठा से सीख लेना चाहिये। श्री मेहरवान सिंह के चरित्र, उनका जीवन, कार्यशैली हम सबके लिये प्रेरणास्प्रद है। वे अपनी बात को दृणता पूर्वक ही नहीं है, बल्कि चार बार रखने में संकोच नहीं करते थे। लेकिन जब कोई निर्णय उनकी बात पर हो जाता था, तब उस निर्णय का पालन करने का कार्य श्री मेहरवान सिंह रावत द्वारा शत-प्रतिशत किया जाता था। श्री तोमर ने कहा कि जब मैं चुनाव लड़ने के लिये आया तो उन्होंने सड़क, सीमेंट, खरंजा, नालियों की बात लोगों से नहीं की, बल्कि उनकी सोच अटार घाट, उसैथघाट जैसे पुल बनाने की बात रही। श्री तोमर ने कहा कि अटार घाट के पुल बन जाने से अब लोगों बाड़ी, बसेड़ी, सरमथुरा जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब अटारघाट पुल बन जाने से करौली जाने का रास्ता सुगम हो गया है। पुल का उद्घाटन 4 जुलाई को केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री द्वारा किया जायेगा। 2 उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 40 करोड़ रूपये की लागत से सीएम राइज स्कूल, 65 करोड़ रूपये की लागत से सेमई से विजयपुर सड़क का भूमिपूजन और आज ही विजयपुर में मुख्यमंत्री ने चेंटीखेड़ा डैम का भूमिपूजन किया। इस डैम से रामपुर की सिंचाई एवं पेयजल की समस्या खत्म होगी। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज महत्वपूर्ण दिन है, कि आज हम स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत की स्मृति में उन्हें याद कर रहें है। उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार के साथ सबलगढ़ का खून का रिश्ता रहा है। श्री मेहरवान सिंह रावत एक ऐसे सिपाही थे, जो जनता की लड़ाई लड़ते थे। उन्होंने अपने जीवन काल में एक अमिट छाप जनता जनार्दन के बीच छोड़ी थी, वे जनता के रग-रग में समाये थे। आज उनकी स्मृति में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, वरिष्ठ नेता श्री तरूण चुघ सहित अन्य नेतागण उनकी स्मृति में श्रृद्धासुमन अर्पित करने के लिये उपस्थित है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज िंसंह चौहान, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्री रूद्र महा यज्ञ के सुअवसर पर भूमिपूजन किया। यह रूद्र महायज्ञ 31 जुलाई से 8 अगस्त तक मंडी प्रांगण सबलगढ़ में चलेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत की धर्मपत्नि श्रीमती रेखा रावत को बुके भेंटकर उनका शॉल, श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत की पुत्रवधु श्रीमती सरला रावत ने मेहरवान सिंह रावत की प्रतिमा (तस्वीर) को मुख्य अतिथियों को सप्रेम भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री सुधीर आचार्य ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन से किया गया। कार्यक्रम में जौरा विधायक श्री सूवेदार सिंह रजौधा, अम्बाह विधायक श्री कमलेश जाटव, एमपी एग्रो के अध्यक्ष श्री ऐदल सिंह कंषाना, ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिर्राज डंडोतिया, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, सरपंच, पार्षद, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में मुरैना जिले के महिला, पुरूष, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।