जानिये अपने राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जीवन परिचय

जीवन परिचय श्री शिवराज सिंह चौहान

जीवन परिचय

श्री शिवराज सिंह चौहान

जन्म 5 मार्च 1959, पिता स्व. श्री प्रेम सिंह चौहान और माता श्रीमती सुंदरबाई चौहान। वर्ष 1992 में श्रीमती साधना सिंह के साथ विवाह। स्नातकोत्तर (दर्शनशास्त्र) तक स्वर्ण पदक के साथ शिक्षा। सन् 1975 में मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्रसंघ अध्यक्ष। आपात काल का विरोध और 1976-77 में भोपाल जेल में निरूद्ध। अनेक जन समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन और जेल यात्राएं। सन् 1977 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक।

सन् 1977-78 में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के संगठन मंत्री। सन् 1978 से 1980 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मध्य प्रदेश के संयुक्त मंत्री रहे। सन् 1980 से 1982 तक अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के प्रदेश महासचिव, 1982-83 में परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य, 1984-85 में भारतीय जनता युवा मोर्चा, मध्य प्रदेश के संयुक्त सचिव, 1985 से 1988 तक महासचिव तथा 1988 से 1991 तक युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे।

श्री चौहान 1990 में पहली बार बुधनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने। वे 1991 में विदिशा संसदीय क्षेत्र से पहली बार सांसद बने।

श्री चौहान 1991-92 मे अखिल भारतीय केसरिया वाहिनी के संयोजक तथा 1992 में अखिल भारतीय जनता युवा मोर्चा के महासचिव बने। सन् 1992 से 1994 तक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव नियुक्त। सन् 1992 से 1996 तक मानव संसाधन विकास मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति, 1993 से 1996 तक श्रम और कल्याण समिति तथा 1994 से 1996 तक हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य रहे।

श्री चौहान 11 वीं लोक सभा में वर्ष 1996 में विदिशा संसदीय क्षेत्र से पुन: सांसद चुने गये। सांसद के रूप में 1996-97 में नगरीय एवं ग्रामीण विकास समिति, मानव संसाधन विकास विभाग की परामर्शदात्री समिति तथा नगरीय एवं ग्रामीण विकास समिति के सदस्य रहे। श्री चौहान वर्ष 1998 में विदिशा संसदीय क्षेत्र से ही तीसरी बार 12 वीं लोक सभा के लिए सांसद चुने गये। वह 1998-99 में प्राक्कलन समिति के सदस्य रहे। श्री चौहान वर्ष 1999 में विदिशा से चौथी बार 13 वीं लोक सभा के लिये सांसद निर्वाचित हुए। वे 1999-2000 में कृषि समिति के सदस्य तथा वर्ष 1999-2001 में सार्वजनिक उपक्रम समिति के सदस्य रहे।

सन् 2000 से 2003 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। इस दौरान वे सदन समिति (लोक सभा) के अध्यक्ष तथा भाजपा के राष्ट्रीय सचिव रहे। श्री चौहान 2000 से 2004 तक संचार मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य रहे। श्री शिवराज सिंह चौहान पाँचवीं बार विदिशा से 14वीं लोक सभा के सदस्य निर्वाचित हुए। वर्ष 2004 में कृषि समिति, लाभ के पदों के विषय में गठित संयुक्त समिति के सदस्य, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा संसदीय बोर्ड के सचिव, केन्द्रीय चुनाव समिति के सचिव तथा नैतिकता विषय पर गठित समिति के सदस्य और लोकसभा की आवास समिति के अध्यक्ष रहे।

श्री चौहान वर्ष 2005 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये गये।

श्री चौहान को 29 नवम्बर 2005 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी। प्रदेश की तेरहवीं विधानसभा के निर्वाचन में श्री चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक की भूमिका का बखूबी निर्वहन कर विजयश्री प्राप्त की। श्री चौहान को 10 दिसम्बर 2008 को भारतीय जनता पार्टी के 143 सदस्यीय विधायक दल ने सर्वसम्मति से नेता चुना। श्री चौहान ने 12 दिसम्बर 2008 को भोपाल के जम्बूरी मैदान में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा के निर्वाचन में भी श्री चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की। श्री चौहान को 165 सदस्यीय भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल ने तीसरी बार सर्वसम्मति से अपना नेता चुना। श्री चौहान ने 14 दिसम्बर 2013 को भोपाल के जम्बूरी मैदान में लगातार तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। श्री चौहान 16 दिसंबर 2018 तक मुख्यमंत्री रहे।

श्री शिवराज सिंह चौहान दिसंबर 2018 के विधानसभा निर्वाचन मे बुधनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए। श्री चौहान ने 23 मार्च 2020 को प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।

स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत अद्भुत एवं जुझारू नेता थे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मांगरोल पहुंचकर स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत की प्रतिमा का किया अनावरण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 66 करोड़ 47 लाख 44 हजार रूपये की लागत से विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत अद्भुत एवं जुझारू नेता थे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मांगरोल पहुंचकर स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत की प्रतिमा का किया अनावरण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 66 करोड़ 47 लाख 44 हजार रूपये की लागत से विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

मुरैना 29 जून 2023/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को सबलगढ़ पहुंचे। जहां, उन्होंने भारी बरसात में स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत के गांव पहुंचकर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। मौके पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद थे। स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम का आयोजन सबलगढ़ मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 66 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से भूमिपूजन एवं विकास कार्यो का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये कहा कि स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत अद्भुत एवं जुझारू नेता थे। वे विधायक के पूर्व पंच, सरपंच और मीणा समाज के अध्यक्ष भी रहे। सबलगढ़ उनके रोम-रोम में बसा हुआ था। वे जीते थे, तो सबलगढ़ के लिये और चलते-फिरते थे तो सबलगढ़ के विकास के लिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के जो कार्य उनके रहते हुये नहीं हुये थे, वे कार्य शिवराज सिंह चौहान करेगा। श्री मेहरवान सिंह जी की स्मृति, मन मस्तिष्क में बनी रहे, उनका नाम, व्यक्तित्व और उनका कृतित्व सच-मुच अमर रहा है। आज मैं ग्राम मांगरौल के हायर सेकेण्डरी स्कूल का नाम मेहरवान सिंह रावत करने की घोषणा करता हूं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह हमारा परम कर्तव्य है कि मेहरवान सिंह आज यहां नहीं है, लेकिन आज हमने यहां मुख्यमंत्री राइज स्कूल का भूमिपूजन किया है। यहां स्कूल गरीब, किसानों के बेटा-बेटियों के लिये वरदान साबित होगा। इस स्कूल में बड़े से बड़े प्रायवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा दी जायेगी। इस स्कूल की शिक्षा से किसान और गरीबों के बेटा-बेटियां वैज्ञानिक, चिकित्सक, इंजीनियर एवं उच्च पदों पर बैठ सकेंगे। मौके पर भारी संख्या में बहनों की उपस्थिति में खुशी जाहिर करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियां ही दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती है। उनके कल्याण के लिये लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना योजना शुरू की है। हम बहनों के खातों में एक हजार रूपये डालकर उन्हें सशक्त कर रहें है। बहनों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है। 1 लाख भर्ती की जा रही है। इसके पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत के अमर रहे के नारे लगाते हुये कहा कि आज सबलगढ़ में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वरिष्ठ नेता तरूण चुघ सहित देश-प्रदेश से आये लोग अपने-अपने श्रृद्धासुमन स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत को अर्पित कर रहें है। स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत निष्ठावान कार्यकर्ता थे। हम सभी को उनके समर्पण, निष्ठा से सीख लेना चाहिये। श्री मेहरवान सिंह के चरित्र, उनका जीवन, कार्यशैली हम सबके लिये प्रेरणास्प्रद है। वे अपनी बात को दृणता पूर्वक ही नहीं है, बल्कि चार बार रखने में संकोच नहीं करते थे। लेकिन जब कोई निर्णय उनकी बात पर हो जाता था, तब उस निर्णय का पालन करने का कार्य श्री मेहरवान सिंह रावत द्वारा शत-प्रतिशत किया जाता था। श्री तोमर ने कहा कि जब मैं चुनाव लड़ने के लिये आया तो उन्होंने सड़क, सीमेंट, खरंजा, नालियों की बात लोगों से नहीं की, बल्कि उनकी सोच अटार घाट, उसैथघाट जैसे पुल बनाने की बात रही। श्री तोमर ने कहा कि अटार घाट के पुल बन जाने से अब लोगों बाड़ी, बसेड़ी, सरमथुरा जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब अटारघाट पुल बन जाने से करौली जाने का रास्ता सुगम हो गया है। पुल का उद्घाटन 4 जुलाई को केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री द्वारा किया जायेगा। 2 उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 40 करोड़ रूपये की लागत से सीएम राइज स्कूल, 65 करोड़ रूपये की लागत से सेमई से विजयपुर सड़क का भूमिपूजन और आज ही विजयपुर में मुख्यमंत्री ने चेंटीखेड़ा डैम का भूमिपूजन किया। इस डैम से रामपुर की सिंचाई एवं पेयजल की समस्या खत्म होगी। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज महत्वपूर्ण दिन है, कि आज हम स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत की स्मृति में उन्हें याद कर रहें है। उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार के साथ सबलगढ़ का खून का रिश्ता रहा है। श्री मेहरवान सिंह रावत एक ऐसे सिपाही थे, जो जनता की लड़ाई लड़ते थे। उन्होंने अपने जीवन काल में एक अमिट छाप जनता जनार्दन के बीच छोड़ी थी, वे जनता के रग-रग में समाये थे। आज उनकी स्मृति में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, वरिष्ठ नेता श्री तरूण चुघ सहित अन्य नेतागण उनकी स्मृति में श्रृद्धासुमन अर्पित करने के लिये उपस्थित है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज िंसंह चौहान, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्री रूद्र महा यज्ञ के सुअवसर पर भूमिपूजन किया। यह रूद्र महायज्ञ 31 जुलाई से 8 अगस्त तक मंडी प्रांगण सबलगढ़ में चलेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत की धर्मपत्नि श्रीमती रेखा रावत को बुके भेंटकर उनका शॉल, श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में स्व. श्री मेहरवान सिंह रावत की पुत्रवधु श्रीमती सरला रावत ने मेहरवान सिंह रावत की प्रतिमा (तस्वीर) को मुख्य अतिथियों को सप्रेम भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री सुधीर आचार्य ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन से किया गया। कार्यक्रम में जौरा विधायक श्री सूवेदार सिंह रजौधा, अम्बाह विधायक श्री कमलेश जाटव, एमपी एग्रो के अध्यक्ष श्री ऐदल सिंह कंषाना, ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिर्राज डंडोतिया, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, सरपंच, पार्षद, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में मुरैना जिले के महिला, पुरूष, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

एमपी ट्रांसको ने जुलवानिया में स्थापित किया 160 एमव्हीए क्षमता का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर

एमपी ट्रांसको ने जुलवानिया में स्थापित किया 160 एमव्हीए क्षमता का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर

निमाड़ क्षेत्र की पारेषण क्षमता को मिली मजबूती

एमपी ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने निमाड़ क्षेत्र में अपनी ट्रांसफारमेशन क्षमता में बढ़ोत्तरी करते हुए 220 के व्ही सबस्टेशन जुलवानिया में 160 एमव्हीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के कार्य को 16.20 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया है। इससे 220 के व्ही सबस्टेशन जुलवानिया की क्षमता बढ़कर 403 एमव्हीए की हो गयी है तथा बड़वानी जिले की ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर 2019 एम व्ही ए की हो गयी है। श्री तोमर ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के स्थापित होने से निमाड़ क्षेत्र की पारेषण क्षमता को मजबूती मिली है। इससे विद्युत उपभोक्ताओं को भरोसेमंद उच्च गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई समुचित वोल्टेज पर उपलब्ध रहेगी।

9 सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण होता है बड़वानी जिले में

एमपी ट्रांसको के अधीक्षण अभियंता खंडवा श्री वाय.के. माथुर ने बताया कि बड़वानी जिले में एमपी ट्रांसको 400 केव्ही के 1 सबस्टेशन जुलवानिया, 220 केव्ही के 2 सबस्टेशन सेंधवा एवं जुलवानिया तथा 132 केव्ही के 6 सबस्टेशनों सेंधवा, पाटी, पानसेमल, बड़वानी, अंजड़, और शाहपुरा (बड़वानी) से विद्युत पारेषण करती है। इनकी कुल क्षमता 2019 एमव्हीए की है।

पुलिस का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता : मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रदेश में 33 सीएम राइज विद्यालयों के लिये 1335 करोड़ रूपये की स्वीकृति मुख्यमंत्री शहरी अधो-संरचना विकास योजना के लिये 1700 करोड़ रूपये की स्वीकृति विद्युत वितरण कंपनियों के लिये 24 हजार करोड़ रूपये से अधिक सब्सिडी की स्वीकृति दीनदयाल रसोई योजना में मिलेगा अब 5 रूपये प्रति थाली भोजन मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय

मुख्यमंत्री ने योजना को रिन्यू न कराने पर जताई नाराजगी
मंत्रि-परिषद ने योजना के निरंतर संचालन की दी स्वीकृति

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश को शान्ति का टापू बनाने में पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वे चौबीसों घंटे हमारे लिए कानून-व्यवस्था को बनाये रखने में जुटे रहते हैं। रात-दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी- कमचारियों और उनके परिवार की चिंता करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के परिवार के लिए वर्ष 2013 में लागू की गई म.प्र.पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को वर्ष 2019 के बाद से निरंतर जारी रखने की कार्रवाई नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पुलिस महकमे को योजना को जारी रखने के लिए तत्काल केबिनेट के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश पर पुलिस विभाग ने तत्काल प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग से सैद्धांतिक सहमति के साथ मंत्रि-परिषद में प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 28 जून 2023 को संपन्न केबिनेट बैठक में इस योजना को 31 मार्च 2019 के बाद आगामी 5 वर्ष तक निरंतर संचालन की स्वीकृति दी।

म.प्र.पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना : प्रमुख विशेषताएं

  • योजना में मध्यप्रदेश के समस्त पुलिस अधिकारी / कर्मचारी (भारतीय पुलिस सेवा को छोड़कर) एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों के गंभीर बीमारियों के कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
  • पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों एवं उनके आश्रित पारिवारिक सदस्यों को कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिये योजना के हितग्राहियों से सदस्यता ग्रहण करते समय प्रवेश शुल्क 100 रूपये (संपूर्ण सेवाकाल में एक बार) एवं 600 रूपये वार्षिक अंशदान प्राप्त कर म.प्र. पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना निधि का गठन किया गया है।
  • मध्यप्रदेश शासन से भोपाल शहर के निर्धारित सीजीएचएस (सेन्ट्रल गव्हर्नमेंट हेल्थ स्कीम) की दरों अनुसार उपचार करने हेतु मान्यता प्राप्त राज्य के अंदर 46 एवं राज्य के बाहर 9 कुल 55 निजी चिकित्सालयों से समन्वय स्थापित कर योजना में जोड़कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से आरक्षक स्तर के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा शासन के नियमानुसार आश्रित पारिवारिक सदस्यों के कैशलेस उपचार कराये जाने के लिये अनुबंध किया गया है।
  • योजना में अब तक 26 हजार 709 पुलिस परिवार के सदस्य एवं उनके आश्रित गंभीर बीमारियों के बेहतर एवं जीवन रक्षा उपचार से लाभांवित हुए है।
  • यह योजना पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों एवं उनके आश्रित सदस्यों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इससे राज्य सेवा के समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारी लाभान्वित हो रहे हैं।
  • योजना के फलस्वरूप विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों में स्वास्थ्य उपचार के प्रति सुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है कि आवश्यकता पड़ने पर योजना के माध्यम से नि:शुल्क उपचार हो सकेगा और जिसका बाद मे नियमानुसार स्वीकृति के बाद चिकित्सालयों को भुगतान हो जाएगा। ऐसे में उपचार के लिये पहले से राशि की उपलब्धता और उपचार के बाद चिकित्सालयों को तुरन्त भुगतान की स्थिति निर्मित नहीं होगी।
  • इस प्रकार पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी स्वयं के एवं उन पर आश्रित परिवार के सदस्यों की बीमारी के उपचार पर होने वाले व्यय की राशि के प्रति निश्चिंत रहते हैं।