Xiaomi लेकर आ गयी है इंडियन बाजार में Redmi Note 14 Pro, कुछ ही समय में सेल्लिंग ने छुआ आसमान Redmi Note 14 सीरीज की हाल ही में भारत में एंट्री हुई है। आज हम आपके साथ Redmi Note 14 Pro का एक्सपीरियंस शेयर करने जा रहे हैं। साथ ही इस फोन की कुछ खासियत के बारे में भी बताएंगे। इसकी मदद से आपके लिए ये समझने में आसानी होगी कि इसे खरीदना सही है या नहीं। साथ ही इसमें क्या-क्या खास होने वाला है
Redmi Note 14 Pro इंडिया में हुआ लॉन्च
इसे भी जाने :-सरकार द्वारा महिलाओ के लिए आ गयी नए योजनाए, जाने किन राज्यों में मिलेंगे महिलाओ को योजना का लाभ
रेडमी नोट 14 सीरीज 9 दिसंबर को इंडिया में लॉन्च होगी। ब्रांड की ओर से बता दिया गया है कि सीरीज के तहत Redmi Note 14 Pro Plus 5G फोन लाया जाएगा जो सभी में सबसे बड़ा और पावरफुल मॉडल होगा। 9 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से रेडमी नोट 14 प्रो+ लॉन्च शुरू होगा जिसे कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा।
Redmi Note 14 Pro फ़ोन प्रोसेसर डिटेल्स
Xiaomi लेकर आ गयी है इंडियन बाजार में Redmi Note 14 Pro, कुछ ही समय में सेल्लिंग ने छुआ आसमान
Redmi Note 14 Pro स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 CPU से लैस है, जबकि Pro+ वेरिएंट ज्यादा पावरफुल डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा चिपसेट के साथ आता है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस पर काम करते हैं
Redmi Note 14 Pro फ़ोन डिस्प्ले डिटेल्स
रेडमी नोट 14 प्रो प्लस 5जी फोन में 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की 1.5K डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन कर्व्ड ओएलईडी पैनल पर बनी है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3000nits पीक ब्राइटनेस और 1920Hz PWM डिमिंग आउटपुट मिलता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Dolby Vision टेक्नोलॉजी मिलती है तथा स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है।
Redmi Note 14 Pro फ़ोन कीमत डिटेल्स
वहीं, Redmi Note 14 Pro 4G के 8GB+256GB मॉडल की कीमत Redmi Watch 5 Lite के साथ 311.91 यूरो (लगभग 27,800 रुपये), जबकि Redmi Note 14 Pro+ 4G के 8GB+256GB और Redmi Watch 5 Lite कॉम्बो की कीमत 497.89 यूरो (करीब 44,400 रुपये) बताई गई है।
इसे भी पढ़े :-अंडर बजट में आल रॉउंडर फ़ोन बना OnePlus 14R मार्केट में चल रही है बड़ी डिमांड, जाने पूरी खबर