सरकार द्वारा महिलाओ के लिए आ गयी नए योजनाए, जाने किन राज्यों में मिलेंगे महिलाओ को योजना का लाभ

by R1
Published on -

सरकार द्वारा महिलाओ के लिए आ गयी नए योजनाए, जाने किन राज्यों में मिलेंगे महिलाओ को योजना का लाभ देश में फिलहाल 150 करोड़ के करीब जनसंख्या हो चुकी है. इसमें बात की जाए तो 48 प्रतिशत के करीब महिलाएं हैं. यानी देखा जाए को तकरीबन देश की आधी आबादी महिलाओं की है. लेकिन देश में आज भी महिलाओं को पुरुषों के बराबर मौके नहीं मिलते हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से दखें तो महिलाओं का योगदान भी देश के विकास काफी रहा है.

 कर्नाटक की सुभद्रा योजना डिटेल्स

इसे भी जाने :-Bajaj Platina 110 bike के शानदार माइलेज के चलते यह बन गयी है सबकी चहेती साथ ही इंडियन मार्केट में की शानदार वापसी जाने पूरी खबर

इस योजना के तहत सरकार प्रदेश की महिलाओं को साल भर में 10 हजार रुपये की किस्त भेजती है. सरकार साल में दो बार 5-5 रुपये महिलाओं खाते में है. योजना में आर्थिक रूप से कमजोर परविार की महिलाएं जिनके परिवार की टोटल इनकम 2.5.लाख रुपये से कम होनी जरूरी है. महिलाओं का नां राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) या राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (SFSS) के तहत राशन कार्ड में दर्ज होना जरूराी है. स्कीम 21  से लेकर 60 साल तक की महिलाएं लाभ ले सकती हैं. 

सरकार द्वारा महिलाओ के लिए आ गयी नए योजनाए, जाने किन राज्यों में मिलेंगे महिलाओ को योजना का लाभ

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू होगा। इसके लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे। इसके तहत महिलाओं को एक कार्ड दिया जाएगा, जिसे उन्हें संभालकर रखना होगा। जब चुनाव खत्म होंगे तो इन्ही कार्ड के जरिए उनके खाते में 2100 रुपये आने शुरू होंगे। 

दिल्ली की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना

दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को कुछ दिन पहले ही एक बड़ी खुशखबरी मिली है. दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की शुरुआत कर दी है. फिलहाल इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओ को हर महीनें 1000 रुपये दिए जाएंगे. लेकिन चुनाव के बाद इस योजना में 2100 रुपये दिए जाएंगे. योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास दिल्ली का वोटर कार्ड जरूरी है. 

यह भी :-जाने Maruti ertiga 7 seater अपने माइलेज और कम कीमत से इंडियन मार्केट में हुई प्रचलित, जाने सारी खबर

About the Author
For Feedback - feedback@betultoday.com

Leave a Comment