Toyota Urban Cruiser EV एसयूवी 49kWh और 61kWh क्षमता वाले लिथियम-आयरन बैटरी पैक के साथ, रेंज 500KM तक

Published on -

Toyota Urban Cruiser EV एसयूवी 49kWh और 61kWh क्षमता वाले लिथियम-आयरन बैटरी पैक के साथ, रेंज 500KM तक। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में टोयोटा अर्बन क्रूजर को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया गया है. जबरदस्त रेंज और पावरफुल बैटरी पैक के साथ आने वाली अर्बन क्रूजर ईवी को खूब पसंद किया जा रहा है. इस एसयूवी को 49kWh और 61kWh क्षमता वाले लिथियम-आयरन बैटरी पैक के साथ लॉन्च की जा सकती है. जिसकी रेंज करीब 500KM तक होगी. इस ईवी में 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसे फीचर मिलते है. आइये जानते है इसके बारे में

Urban Cruiser EV Design

टोयोटा के अपने इस मॉडल को मारुति सुजुकी ई-विटारा पर बेस्ड इस एसयूवी में काफी कुछ ओरिजन SUV जैसा ही है. हालांकि कार में नए डिजाइन का LED डे टाइम रनिंग लाइट, हैडलैंप, अलॉय व्हील्स और मॉडिफाइड रियर प्रोफाइल दिया गया है. Toyota Urban Cruiser EV एसयूवी 49kWh और 61kWh क्षमता वाले लिथियम-आयरन बैटरी पैक के साथ, रेंज 500KM तक।

Urban Cruiser EV Features

टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी में आपको कनेक्टेड ऐप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, सनरूफ और जेबीएल का साउंड सिस्टम मिलने वाला है. इस ईवी में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक में 360-डिग्री कैमरा और ADAS फीचर दिया गया है.इसके साथ ही  इसमें ADAS सूट में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट और लेन-कीप असिस्ट शामिल है.

Toyota Urban Cruiser EV Powertrain Options

टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी मारुति सुजुकी ई-विटारा की तरह दो पावरट्रेन कॉन्फिगरेशन के साथ पेश की गई है. यह एसयूवी 49kWh और 61kWh क्षमता वाले लिथियम-आयरन फॉस्फेट सेल के बैटरी पैक ऑप्शन के साथ मिलने वाली है. छोटी बैटरी वाली फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 144hp की पावर और 189Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है तो वहीं बड़ी बैटरी वाले वेरिएंट की मोटर 174hp की पावर और 189Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

Toyota Urban Cruiser EV Battery & Range 

बैटरी पैक की बात करे तो टोयोटा अर्बन क्रूजर एसयूवी 49kWh और 61kWh क्षमता वाले लिथियम-आयरन बैटरी पैक के साथ लॉन्च की जा सकती है. इस इलेक्ट्रिक SUV की रेंज करीब 500KM तक होगी.

Toyota Urban Cruiser EV Launching

इंडियन मार्केट में टोयोटा अर्बन क्रूजर EV को इस साल के अंत तक लाया जा सकता है. भारत में मारुति विटारा इलेक्ट्रिक की लॉन्चिंग के बाद ही टोयोटा अपने इस मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. भारतीय बाजार में यह ईवी टाटा कर्व, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और महिंद्रा BE 6 को कड़ा मुकाबला दे सकती है.

About the Author
For Feedback - feedback@betultoday.com

Leave a Comment