MP BOARD 10TH/12TH RESULT UPDATE :- यहाँ चेक करे अपना रिजल्ट

Published on -

MP BOARD 10TH/12TH RESULT UPDATE

MP BOARD 10TH/12TH RESULT UPDATE :- MP board 10th /12th का रिजल्ट बहुत ही जल्दी जारी किया जाने वाला है। विद्यार्थी इस वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते है। अभी तक बोर्ड की जानकारी के हिसाब से 15 अप्रैल को रिजल्ट जारी होने की संभावना जताई जा रही थी परंतु लेटेस्ट जानकारी के हिसाब से mpboard रिजल्ट्स 20 अप्रेल के बाद ही जारी करेगा ऐसी संभावना है।
इस साल mp board के करीब 16 लाख विद्यार्थियों को रिजल्ट को लेकर काफी इन्तेजार है। जिसमे छात्र की संख्या 9,92,101 तथा छात्राओ की संख्या 7,48,238 बताई जा रही है। कक्षा 10 वी में 515762 छात्र एवं 476339 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। तथा कक्षा 12 वी में 386878 छात्र एवं 361360 छात्राएं शामिल हुए थे।
इन परीक्षाओं हेतु पूरे प्रदेश में 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमे 5 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक 10 वी एवं 12 वी की परीक्षाएं सम्पन्न करायी गयी।

यह भी पढ़े :- यातायात नियम तोड़ने वालो के होगे लायसेंस निरस्त

MP BOARD 10TH/12TH RESULT UPDATE :- इन वेबसाइट पर देखे रिजल्ट
www.mpbse.nic.in रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !
www.mpresults.nic.in रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !

यह भी पढ़े :- Toyota Innova का कारोबार ठप करने आयी Mahindra की ये लक्जरी कार, 18kmpl माइलेज के साथ दमदार इंजन, जाने कीमत

MP BOARD 10TH/12TH RESULT UPDATE:- कब जारी होगा रिजल्ट

MP BOARD 10TH/12TH RESULT UPDATES माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के आधिकारिक वेबसाइट द्वारा अभी तक कोई आफिसियल जानकारी प्रदान नही की गयी है विद्यार्थियों से अनुरोध है की वे रिजल्ट हेतु बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर ही चेक करते रहे एवम धैर्य बनाये रखे !

यह भी पढ़े :- हनुमान जन्मोत्सव पर खास संयोग, भक्तो पर होगी हनुमान जी विशेष कृपा

MP BOARD 10TH/12TH RESULT UPDATE :- यहाँ चेक करे अपना रिजल्ट

About the Author
For Feedback - feedback@betultoday.com

Leave a Comment