मार्केट में सुपर स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च हुआ Poco X7 जाने पूरी डिटेल्स

Published on -

Poco X7 फ़ोन स्पेसिफिकेशन्स

मार्केट में सुपर स्पेसिफिकेशन्स के है साथ लॉन्च हुआ Poco X7 जाने पूरी डिटेल्स Poco X7 5G में 6.67 इंच 1.5K कर्व्‍ड AMOLED ड‍िस्‍प्‍ले है, जो 120Hz र‍िफ्रेश रेट के साथ आ रहा है. इसमें कॉर्न‍िंग गोर‍िल्‍ला ग्‍लास व‍िक्‍टस 2 लगा है. वहीं Poco X7 Pro 5G में 6.73 इंच 1.5K फ्लैट AMOLED ड‍िस्‍प्‍ले है. इसमें भी उतना ही र‍िफ्रेश रेट है. Poco X7 5G में MediaTek Dimensity 7300 Ultra च‍िपसेट लगा है. वहीं Pro वेर‍िएंट में MediaTek Dimensity 8400 Ultra SoC है. स्‍टैंडर्ड मॉडल में LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्‍टोरेज है और ये Android 14 आधार‍ित HyperOS आउट ऑफ बॉक्‍स के साथ आ रहा है. दूसरी ओर Poco X7 Pro 5G, Android 15 आधार‍ित HyperOS 2.0 पर चला है, ज‍िसमें LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्‍टोरेज की सुव‍िधा है. दोनों मॉडल के साथ तीन साल का ऑपरेट‍िंग स‍िस्‍टम अपग्रेड म‍िल रहा है और चार साल का सेक्‍योर‍िटी अपडेट.

फ़ोन प्रोसेसर डिटेल्स

Poco X7 5G MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट पर काम करता है, जबकि Pro वेरिएंट में MediaTek Dimensity 8400-Ultra SoC है। वेनिला मॉडल में LPDDRX रैम और UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जबकि Pro मॉडल LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज से लैस आता है।

इसे भी जाने :-इन दो शहरो को जोड़ने वाली सिक्स लाइन से सफर होगा आसान, जल्द मिलेगी सौगात

फ़ोन कैमरा डिटेल्स

दोनों हैंडसेट्स सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20-मेगापिक्सल फ्रंट शूटर के साथ आते हैं। Poco X7 5G में OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। Pro वेरिएंट में समान अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 मेन लेंस मिलता है।

मार्केट में सुपर स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च हुआ Poco X7 जाने पूरी डिटेल्स

फ़ोन प्राइस डिटेल्स

Poco X7 एक 5जी फोन है जो दो वेर‍िएंट में लॉन्‍च हुआ है. इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. जबक‍ि 8GB + 256GB वेर‍िएंट के ल‍िए 23,999 रुपये खर्च करने होंगे. यह तीन कलर्स में उपलब्ध है: कॉस्मिक सिल्वर, ग्लेशियर ग्रीन और पोको येलो.

Poco X7 Pro भी दो वेर‍िएंट में आ रहा है. 8GB + 256GB कंफ‍िगरेशन वाले हैंडसेट की कीमत 26,999 रुपये है. वहीं 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 28,999 रुपये की कीमत है. यह मॉडल नेबुला ग्रीन, ओब्सीडियन ब्लैक और पोको येलो कलरवे में पेश किया गया है.

यह भी जाने :-I phone से बढ़िया कैमरा क्वालिटी और कम कीमत के साथ मार्केट में आ गया है Vivo X200 Pro, जाने सभी फीचर्स

About the Author
For Feedback - feedback@betultoday.com

Leave a Comment