मार्केट में नए लुक के साथ वापसी कर ली है महिंद्रा Bolero Neo+ P10, जाने क्या रहेंगी कीमत

Published on -

मार्केट में नए लुक के साथ वापसी कर ली है महिंद्रा Bolero Neo+ P10, जाने क्या रहेंगी कीमत महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर बोलेरो नियो एसयूवी का नया 9-सीटर वर्जन बाजार में उतार दिया है. इसे बोलेरो नियो+ नाम दिया गया है. बोलेरो नियो+ दो वेरिएंट्स- P4 और P10 में पेश की गई है. इनकी कीमत क्रमशः 11.39 लाख रुपये और 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 7-सीटर बोलेरो नियो के मुकाबले ये करीब 1.49 लाख रुपये तक महंगी है. कंपनी इस गाड़ी को तीन कलर- डायमंड व्हाइट, मैजेस्टिक सिल्वर और नापोली ब्लैक में ऑफर कर रही है.

यह भी जाने :-Yamaha RX100 मार्केट में लॉन्च हो गयी है अपने नए फीचर्स के साथ लेकर आयी और भी शानदार माइलेज जाने पूरी डिटेल्स

Bolero फीचर्स डिटेल्स

भारत में जिन लोगों का परिवार बड़ा है या जो लोग टूर एंड ट्रैवस ऑपरेटिंग बिजनेस में हैं, इंस्टिट्यूशनल कस्टमर हैं या लीज पर गाड़ी लगाते हैं, उनके लिए महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस बेहतरीन विकल्प है। इसमें ड्राइवर समेत कुल 9 लोग आराम से बैठ सकते हैं। बोलेरो नियो प्लस में 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन लगा है, जो कि 6 स्पीड गियरबॉक्स और रियर व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन से लैस है। इस एसयूवी में प्रीमियम इटैलियन इंटीरियर, 22.8 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ और यूएसबी के साथ ही ऑक्स कनेक्टिविटी समेत अन्य खूबियां हैं। बोलेरो नियो प्लस में बेहतर माइलेज के लिए माइक्रो हाइब्रिड टेक्नॉलजी दी गई है।

मार्केट में नए लुक के साथ वापसी कर ली है महिंद्रा Bolero Neo+ P10, जाने क्या रहेंगी कीमत

इसे भी पढ़ें :-samsung की सुपर फ़ास्ट स्पीड को टक्कर देने आ गया है Oppo Find X8 Pro, कम कीमत में करेंगे सैमसंग जैस काम

Bolero डिजाइन डिटेल्स

महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई बोलेरो नियो प्लस के दो वेरिएंट हैं, जिनमें Bolero Neo+ P4 की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 11.39 लाख रुपये और Bolero Neo+ P10 वेरिएंट की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 12.49 लाख रुपये है। बोलेरो नियो प्लस को डीजल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है। इस 9 सीटर एसयूवी को टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटिंग बिजनेस वाले भी तो खरीद ही सकते हैं, साथ ही सामान्य ग्राहकों के लिए भी यह अच्छा विकल्प हैं, जिनकी फैमिली बड़ी है।

Bolero कीमत डिटेल्स

महिंद्रा बोलेरो नियो की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 9.90 लाख रुपये से शुरू होकर 12.15 लाख रुपये तक जाती है। डीजल इंजन वाली यह एसयूवी सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है और इसकी माइलेज 17.29 kmpl तक की है।

यह भी जाने :-66kmpl के शानदार माइलेज के साथ बजाज को धुल चटाने आ गयी है Hero Xtreme 125R बाइक, कीमत सिर्फ इतनी

About the Author
For Feedback - feedback@betultoday.com

Leave a Comment