माइलेज किंग बन कर मार्केट में आयी Yamaha RX 100, अंडर बजट में की शानदार वापसी जब RX100 युवाओं की जान हुआ करता था. बुलेट बाइक से भी ज्यादा क्रेज यामाहा के आरएक्स 100 का था. हर कोई चाहता था कि चाहिए तो बस यही बाइक, नहीं तो चाहिए ही नहीं. यदि ये बाइक बंद नहीं होती तो स्प्लेंडर (Splendor) क्या, दूसरी किसी बाइक पर लोगों का ध्यान शायद ही जाता. तो अब रफ्तार और स्टाइल को पसंद करने वाले युवा दिल थामकर बैठें, क्योंकि जापान की बाइक बनाने वाली कंपनी यामाहा अपने 4 दशक पुराने मॉडल को नए अवतार में पेश करने जा रही है.
Yamaha RX 100 बिकक फीचर्स डिटेल्स
यामाहा आरएक्स 100 की जल्द ही लॉन्चिंग की जा सकती है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. इस बाइक में दमदार फीचर्स शामिल किए जाएंगे, जिसकी खरीदारी कर सकते हैं. आरएक्स 100 बाइक में डिजिटल इस्ट्रमेंट, क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, हेडलाइक एलईडी टेल, एलईडी हेडलाइट जैसे कई बेहतरीन स्पेशिफिकेशंस जोड़े गए हैं.
इसे भी जाने :-Xiaomi लेकर आ गयी है इंडियन बाजार में Redmi Note 14 Pro, कुछ ही समय में सेल्लिंग ने छुआ आसमान
माइलेज किंग बन कर मार्केट में आयी Yamaha RX 100, अंडर बजट में की शानदार वापसी
Yamaha RX 100 बाइक फीचर्स अपडेट डिटेल्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई यामाहा RX100 एक बड़े और अधिक शक्तिशाली फ्यूल-इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी, जबकि विश्वसनीय कम्यूटर की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए बाइक को एक छोटे इंजन के साथ भी उतारा जा सकता है. बाइक में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), इलेक्ट्रिक स्टार्ट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे नए फीचर्स भी मिल सकते हैं
इसे भी पढ़े :-सरकार द्वारा महिलाओ के लिए आ गयी नए योजनाए, जाने किन राज्यों में मिलेंगे महिलाओ को योजना का लाभ
Yamaha RX 100 बाइक कैसी रहेंगी
चर्चा के बीच सबके दिमाग में सवाल उठ रहा है कि लॉन्च होने वाली यामाहा Rx100 बाइक का लुक और डिजाइन कैसा रहने वाला है. कुछ मिली जानकारी के अनुसार, यामाहा Rx100 में 125 सीसी के बीच इंजन शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा पुराने मॉडल की तरह ये भी टू-स्ट्रोक इंजन होने की उम्मीद ना के बराबर है.
Yamaha RX 100 बाइक लॉन्च और प्राइस डिटेल्स
यामाहा ने अभी तक यह नहीं कहा है कि नया आरएक्स100 को भारत में कब लॉन्च जाएगा, हालांकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी 2023 के आखिर या 2024 की शुरुआत में इसे सड़कों पर उतार सकती है. देश में सबसे उचित कीमत वाली यामाहा मोटरसाइकिलों में से एक बाइक की कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है