प्रभातपट्टनबैतूल टुडे

Jan Seva Mitra team ने की प्रभात पट्टन जनपद प्रभारी CEO से भेट ।

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रो (jan seva mitra)के कार्यो की सराहना जिस प्रकार हो रही है तो लगता है की सरकार द्वारा यह कदम साई दिशा में उठाया गया है .
CM रिसर्च सीएम रिसर्च एसोसिएट आदरणीय मनदीप सिंह परिहार जी बैतूल से नेतृत्व कर रहे है इनके मार्गदर्शन बैतूल जिले के सभी ब्लॉक में जनसेवा मित्र एक्टिव होकर अपनी सेवा दे रहे है

आज दिनांक 11/8/ 2023 को सीएम रिसर्च एसोसिएट आदरणीय मनदीप सिंह परिहार सर के नेतृत्व में ब्लॉक प्रभात पट्टन के जनसेवा मित्रों ने प्रभात पट्टन के नए सीईओ आदरणीय एसएस मरकाम सर जी को पौधा भेंटकर, नए जनसेवा मित्र की नियुक्ति के बारे में जानकारी दी तथा पुराने जनसेवा मित्र द्वारा किए गए 6 माह के कामों के बारे में अवगत कराया जिसमें विकास यात्रा डोर टू डोर सर्वे से लेकर लाडली बहना योजना पायलट सर्वे जनसेवा अभियान ग्राम सभाएं जैसे कार्यक्रम में जो सहभागिता की उसके बारे में जानकारी दी।

jan seva mitra

Jan Seva Mitra batch 1 & 2


मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सभी जन सेवा मित्र jan seva mitra को जमीनी स्तर से जुड़कर शासन के द्वारा मिलने वाली योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए बताया गया और सभी जन सेवा मित्रों को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र अजय सिंह राजपूत, राहुल कटारे, धीरज पटवारी, पूनम सहकारी, दिलासा लोखंडे, क्रांतिसविता देशमुख, सुमित सरोदे, प्रवीण साहू, दीपा देशमुख,पूनम बारमाशे साधना बनखेड़े, प्रशांत लोखंडे, अकलेश जगदेव, विपिन लघवे, रोशन कोकोड़े, अंकिता मसराम, सीमा साहू, मनीषा गावंडे, रवि भराड़े, हितेश कोलनकर, राकेश इरपाचे, भावना भालेकर, और ब्लॉक समन्वयक कन्हैया अमरूते उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button