जरूरत की खबर- अब फिंगरप्रिंट से खुलेगा घर का ताला

0
जरूरत की खबर- अब फिंगरप्रिंट से खुलेगा घर का ताला
जरूरत की खबर- अब फिंगरप्रिंट से खुलेगा घर का ताला

अब फिंगरप्रिंट से खुलेगा घर का ताला

आज के दौर में टेक्नोलॉजी हर रोज तेजी से विकसित हो रही है। बल्ब से लेकर घर के एप्लायंसेज तक सबकुछ डिजिटल और स्मार्ट हो रहा है।स्मार्ट होती इस दुनिया में आज फिंगरप्रिंट भी हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप जैसे गैजेट्स को खोलने के लिए फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल किया जाता है।लेकिन अब घर और ऑफिस के ताले भी स्मार्ट हो चले हैं क्योंकि बाजार में स्मार्ट फिंगरप्रिंट पैडलॉक आ चुके हैं। यह पैडलॉक उसी व्यक्ति के फिंगरप्रिंट से खुलेंगे, जिसका फिंगरप्रिंट इसमें ऐड होगा।यानी वे दिन गए जब हम चाबियों के सेट के साथ एक बड़े ताले का इस्तेमाल करते थे। अब घर या ऑफिस का दरवाजा सिर्फ आपकी उंगली से खुलेगा।

इसलिए आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि फिंगरप्रिंट पैडलॉक सेफ्टी क्या है? साथ ही जानेंगे कि-

  • फिंगरप्रिंट पैडलॉक कितना फायदेमंद है?
  • क्या फिंगरप्रिंट डोर पैडलॉक महंगे होते हैं?

सवाल- फिंगरप्रिंट डोर पैडलॉक क्या है?

जवाब- फिंगरप्रिंट पैडलॉक एक ऐसा पैडलॉक होता है, जिसमें एक टच पैनल या स्क्रीन होती है। हर पैडलॉक में एक सेंसर दिया होता है, जो फिंगरप्रिंट के मैच होने के बाद ही खुलता है।असल में पैडलॉक फिंगरप्रिंट को स्कैन करके उसका डेटा स्टोर करता है। ताले के टच पैनल पर एक थर्मल या ऑप्टिकल स्कैनर दिया होता है। इसी पर फिंगर को रखा जाता है और स्क्रीन के अंदर लगे सेंसर आपके फिंगरप्रिंट को स्कैन करके स्टोर्ड डेटा से उसका मिलान करते हैं। डेटा मैच होने के बाद पैडलॉक खुल जाता है।

सवाल- फिंगरप्रिंट पैडलॉक कितना फायदेमंद है?

जवाब- कोई भी व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के फिंगरप्रिंट की नकल नहीं कर सकता है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का फिंगरप्रिंट अलग होता है। ऐसे में कोई भी बिना फिंगरप्रिंट के घर या ऑफिस का दरवाजा नहीं खोल सकता।इसके अलावा फिंगरप्रिंट ताले में चाबी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। जिससे चाबी खोने या चोरी होने का भी जोखिम नहीं रहता है।यह बहुत ही सुरक्षित और यूजर फ्रेंडली होता है। इसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

जरूरत की खबर- अब फिंगरप्रिंट से खुलेगा घर का ताला

नीचे दिए ग्राफिक से समझिए कि फिंगरप्रिंट पैडलॉक कितना फायदेमंद हैं।

आइए ग्राफिक में दिए पॉइंट्स को विस्तार से समझते हैं।

  • फिंगरप्रिंट पैडलॉक में एक साथ मल्टीपल लोगों के फिंगरप्रिंट कनेक्ट कर सकते हैं। यानी अगर आपके घर में कई सदस्य हैं तो कोई भी आसानी से दरवाजा खोल सकता है। इसमें चाबी खोने या पासवर्ड भूल जाने की चिंता नहीं है। इसका इस्तेमाल बच्चे, बुजुर्ग हर उम्र के लोग कर सकते हैं।
  • फिंगरप्रिंट पैडलॉक में एक बैटरी होती है, जिसे USB केबल से आसानी से चार्ज किया जा सकता है। अधिकांश फिंगरप्रिंट पैडलॉक फुल चार्ज होने के बाद करीब 1000 से ज्यादा बार अनलॉक हो सकते हैं।
  • स्मार्ट फिंगरप्रिंट पैडलॉक के लिए किसी ऐप या Wi-Fi की जरुरत नहीं होती है। आपकी उंगली ही असली चाबी है और इसे अनलॉक होने में केवल 1 सेकेंड का समय लगता है।

सवाल- क्या फिंगरप्रिंट पैडलॉक महंगे होते हैं?

जवाब- हां, नॉर्मल पैडलॉक की तुलना में फिंगरप्रिंट पैडलॉक थोड़े महंगे होते हैं। हालांकि कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर ऑफर्स चलते रहते हैं, जिसमें 40 से 50% का डिस्काउंट रहता है। अच्छी क्वालिटी के फिंगरप्रिंट पैडलॉक की कीमत 1500 रुपए से शुरू हो जाती है।

सवाल- फिंगरप्रिंट दरवाजों के ताले कैसे काम करते हैं?

जवाब- फिंगरप्रिंट पैडलॉक आपके फिंगरप्रिंट डेटा को स्कैन करके उसे नंबर्स टेम्पलेट में बदलते हैं।

जब आप पहली बार अपनी उंगली स्कैनर पर रखते हैं तो नंबर्स डेटा में कन्वर्ट होता है और फिंगरप्रिंट टेंपलेट में सेव हो जाता है।

अगली बार जब कोई सेंसर पर अपनी उंगली रखता है तो यह पहले से सेव किए गए डेटा से मिलाता है। अगर मिलान सही होता है तो दरवाजा तुरंत खुल जाता है। वहीं डेटा का सही मिलान न होने पर दरवाजा नहीं खुलता है।

सवाल- फिंगरप्रिंट पैडलॉक का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

जवाब- फिंगरप्रिंट पैडलॉक आपके घर की सेफ्टी में एक और लेबल बढ़ाता है। हालांकि फिंगरप्रिंट पैडलॉक का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जैसेकि-

  • अनलॉक करते समय हाथ गीले न हों और साफ हों।
  • फिंगरप्रिंट स्कैनर गंदा न हो। अगर वह गंदा है तो पहले उसे साफ करें।
  • आपके फिंगरप्रिंट का 80% हिस्सा स्कैनर एरिया को छू रहा हो।
  • पैडलॉक रिचार्ज है या नहीं, यह जरूर चेक करते रखें।

सवाल- क्या पैडलॉक वॉटरप्रूफ होते हैं?

जवाब- स्मार्ट पैडलॉक को इनडोर और आउटडोर दोनों जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। पानी की हल्की बूंदों से इन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। कई फिंगरप्रिंट पैडलॉक IP60 से IP67 तक की सेफ्टी के साथ आते हैं। IP (इन्ग्रेस प्रोटेक्शन) की रेटिंग इंटरनेशनल इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशन द्वारा निर्धारित मानक के आधार पर होती है, जो यह तय करती है कि कोई डिवाइस कितने पानी या मिट्टी को सह सकती है।

जरूरत की खबर- अब फिंगरप्रिंट से खुलेगा घर का ताला

Read Also :- सरकारी नौकरी: इंजीनियर्स को मौका, सैलरी ढाई लाख तक, जानिए पूरी खबर

सवाल- पैडलॉक में फिंगरप्रिंट कैसे सेट कर सकते हैं?

जवाब- पैडलॉक में फिंगरप्रिंट सेट करना बेहद आसान है। यह बिल्कुल वैसा ही है, जैसे आप किसी स्मार्टफोन पर अपना फिंगरप्रिंट ऐड करते हैं।

नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके पैडलॉक में फिंगरप्रिंट ऐड कर सकते हैं।

  • 10 सेकेंड के लिए फिंगरप्रिंट एरिया को टच करें। एक ब्लू लाइट जलेगी।
  • ब्लू लाइट जलने के बाद पहला फिंगरप्रिंट (एडमिन) ऐड करें। जब फिंगरप्रिंट ऐड हो जाएगा तो ग्रीन लाइट जल जाएगी।
  • पहली बार फिंगरप्रिंट को एक्टिवेट करने के लिए उंगली को 360 डिग्री के एंगल पर घुमाना होगा।
  • एक से ज्यादा फिंगरप्रिंट जोड़ने के लिए एडमिन के फिंगरप्रिंट को लगाना जरूरी है।
  • फिंगरप्रिंट डेटा हटाने के लिए एडमिन को 10 सेकंड तक स्कैनर दबाना होगा। जैसे ही रेड लाइट जल जाए तो डेटा क्लीन हो जाएगा।

जरूरत की खबर- अब फिंगरप्रिंट से खुलेगा घर का ताला

Read Also :- DAVV में एविएशन के कोर्स शुरू होंगे:एमपी फ्लाइंग क्लब के साथ एमओयू साइन, शुरुआत ड्रोन पायलट कोर्स से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here