I phone से बढ़िया कैमरा क्वालिटी और कम कीमत के साथ मार्केट में आ गया है Vivo X200 Pro, जाने सभी फीचर्स

by R1
Published on -

I phone से बढ़िया कैमरा क्वालिटी और कम कीमत के साथ मार्केट में आ गया है Vivo X200 Pro, जाने सभी फीचर्स स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन एक्स200 सीरीज (Vivo X200 Series) को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने अपने तीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. इसमें Vivo X200, X200 Pro और X200 Pro Mini शामिल है. वहीं ये फोन 6000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ उतारे गए हैं. आइए जानते हैं इस सीरीज में क्या-क्या खास दिया गया है.

Vivo X200 Pro फ़ोन फीचर्स

Vivo X200 में 6.67-इंच का 10-बिट OLED LTPS क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें PWM डिमिंग और HDR10+ सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह डिस्प्ले 4,500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करता है। इसे पावर देने के लिए 5,800mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जर बॉक्स में शामिल है। Vivo X200 Pro में समान डिस्प्ले दी गई है, लेकिन इसमें कुछ खास अपग्रेड्स हैं, जैसे LTPO पैनल जो 120Hz तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और इसके बेज़ल्स केवल 1.63 मिमी पतले हैं। इस प्रो वेरिएंट में 200 मेगापिक्सल का Zeiss APO टेलीफोटो सेंसर है और यह Vivo के V3+ इमेजिंग चिप का उपयोग करता है। यह 4K HDR सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो और 60fps पर 10-बिट लॉग वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। Vivo X200 और X200 Pro स्मार्टफोन हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस और दमदार परफॉर्मेंस के साथ प्रीमियम सेगमेंट में उपयोगकर्ताओं को बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं।

इसे भी जाने :-मार्केट में अपने शानदार डिज़ाइन और कैमरा क्वालिटी से सबका आकर्षण खींच रहा है Redmi Note 14 Pro स्मार्टफोन, कीमत बस इतनी

I phone से बढ़िया कैमरा क्वालिटी और कम कीमत के साथ मार्केट में आ गया है Vivo X200 Pro, जाने सभी फीचर्स

Vivo X200 Pro फोन प्रोसेसर डिटेल्स

वीवो ने अपनी इस नई सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स में Dimensity 9400 चिपसेट का प्रोसेसर उपलब्ध कराया है. इन फोन्स में अधिकतम 16जीबी रैम के साथ अधिकतम 1टीबी तक स्टोरेज देखने को मिल जाएगा. वहीं ये फोन्स एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने में सक्षम होंगे. इतना ही नहीं ये फोन्स आईपी68 और आईपी69 रेटिंग के साथ आते हैं जिसका मतलब है कि ये फोन्स पानी और धूल से भी नहीं खराब होंगे.

Vivo X200 Pro कैमरा डिटेल्स

कैमरा सेटअप की बात करें तो X200 Pro Mini के रियर में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT818 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 100x डिजिटल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड Origin OS 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Vivo X200 Pro फ़ोन कीमत डिटेल्स

इन फोन्स की कीमतों की बात करें तो कंपनी ने Vivo X200 की शुरूआती कीमत 4299 युआन जो भारतीय रुपये में करीब 51 हजार रुपये होते हैं. वहीं Vivo X200 Pro की शुरूआती कीमत 5999 युआन (भारतीय रुपये में 71,190) और Vivo X200 Pro Mini की शुरूआती कीमत 4699 युआन (भारतीय रुपये में 55,750) रखी है.

यह भी पढ़े :-21 साल तक की उम्र वाली बालिकाओ को मिलेंगे अब 1.50 लाख रूपए, जानिए कैसे

About the Author
For Feedback - feedback@betultoday.com

Leave a Comment