Honda और Bajaj को पीछे छोड़ Hero Splendor Plus बाइक ने गाड़े झंडे, 70 माइलेज के साथ फीचर्स भी टनाटन 

Published on -

Honda और Bajaj को पीछे छोड़ Hero Splendor Plus बाइक ने गाड़े झंडे, 70 माइलेज के साथ फीचर्स भी टनाटन। देश में हीरो की बाइक्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। जिसमे से एक हीरो स्प्लेंडर प्लस भी है जो अपने सिंपल डिजाइन और किफायती इंजन की वजह से लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस बाइक को हर उम्र के लोग चलाना पसंद करते हैं। वही इसकी बिक्री हर महीने लाखों में जाती है। बीते महीने यानी दिसंबर, 2024 में एक बार फिर Hero Splendor बिक्री के मामले में टॉप पोजीशन हासिल की है। इस दौरान कुल इस बाइक की 1,92,438 यूनिट्स की बिक्री हुई। आइये आगे जानते है इसके कीमत फीचर्स के बारे में…

Hero Splendor Plus Look & Features 

हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक डेली यूज़ के लिए एक अच्छी बाइक साबित हो सकती है। इस बाइक के फ्रंट और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक लगे हैं। बाइक में किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट सुविधा मिलती है। स्प्लेंडर प्लस का वजन 112 किलोग्राम है। इस बाइक में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मीटर दिया है। इस बाइक में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

Hero Splendor Plus Engine & Mileage 

हीरो स्प्लेंडर प्लस में 100cc का एयर-कूल्ड,4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है और 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस मोटरसाइकिल के इंजन के साथ में प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी लगा है जिसकी वजह से इसकी माइलेज बेहतर होती है। हीरो स्प्लेंडर एक लीटर में 70 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है।

Splendor Plus Price 

हीरो स्प्लेंडर प्लस की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत जो पहले 75,441 रुपये से शुरू हो रही थी। वहीं अब कंपनी की वेबसाइट पर इसकी कीमत में 1,735 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद अब इस बाइक की कीमत 77,176 रुपये से शुरू होती है। हीरो स्प्लेंडर प्लस का सीधा मुकाबला होंडा शाइन 100 से है।

Hero Splendor बिक्री के मामले में भी टॉप पोजीशन पर  

बीते महीने यानी दिसंबर, 2024 में इस बाइक की कुल 1,92,438 यूनिट्स की बिक्री हुई। Hero Splendor बिक्री के मामले में टॉप पोजीशन हासिल की है। लेकिन दिसंबर 2023 में स्प्लेंडर की 2,27,748 यूनिट्स की बिक्री हुई थी और इस बात इसकी बिक्री में 15.50% की गिरावट देखने को भी मिली। वही होंडा शाइन दूसरे नंबर पर रही,जिसकी बीते महीने 1,00,841 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि बजाज पल्सर की 65,571 यूनिट्स की बिक्री हुई। Honda और Bajaj को पीछे छोड़ Hero Splendor Plus बाइक ने गाड़े झंडे, 70 माइलेज के साथ फीचर्स भी टनाटन।

About the Author
For Feedback - feedback@betultoday.com

Leave a Comment