Hero Splendor plus : 67km के माइलेज के साथ आ गयी है, कम कीमत में दे रही सॉलिड फीचर्स

0

Hero Splendor plus : 67km के माइलेज के साथ आ गयी है, कम कीमत में दे रही सॉलिड फीचर्स कम दाम और अच्छी माइलेज वाली मोटरसाइकल की जब भी चर्चा होती है तो लोगों की जुबां पर सबसे पहला नाम हीरो स्प्लेंडर का आता है। हीरो मोटोकॉर्प की यह कम्यूटर बाइक लंबे समय से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल है। स्प्लेंडर के 100 सीसी वेरिएंट मॉडल को स्प्लेंडर प्लस और 125 सीसी मॉडल को सुपर स्प्लेंडर कहा जाता है। हीरो ने अपने स्प्लेंडर के बेहतर फीचर्स से लैस एक्सटेक वेरिएंट भी लॉन्च किए हैं, जिनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सुविधा भी दी गई है। आप भी अगर इन दिनों अपने लिए या अपने फैमिली मेंबर्स के लिए नई स्प्लेंडर खरीदना चाहते हैं तो यहां पहले सभी वेरिएंट की प्राइस और माइलेज डिटेल देख लें।

इसे भी जाने :-21kmpl माइलेज के साथ मार्केट में एंट्री ली Mahindra XUV 3XO सुपर कार, फीचर्स जानकर हो जायेंगा प्यार

Hero Splendor plus बाइक इंजन डिटेल्स

Hero Splendor+ में एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, वेट मल्टी प्लेट क्लच और 4 स्पीड गियरबॉक्स ऑफर किया जाता है. इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर आते हैं. बाइक में 130 मिमी के ड्रम ब्रेक मिलते हैं. इसमें आगे 80/100-18 M/C 47P (ट्यूबलेस) टायर और पीछे 80/100-18 M/C 54P (ट्यूबलेस) टायर आता है.

Hero Splendor plus : 67km के माइलेज के साथ आ गयी है, कम कीमत में दे रही सॉलिड फीचर्स

यह भी जाने :-Zeiss कैमरे के साथ 240W बैटरी लेकर आया Vivo x70 pro फ़ोन, जाने पूरी डिटेल्स

Hero Splendor plus बाइक स्पेसिफिकेशन डिटेल्स

फीचर्स की बात करें तो, बाइक में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो माइलेज की जानकारीदेता है. एक साइड-स्टैंड इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और कम ईंधन इंडिकेटर रीडआउट, कॉल और मैसेज अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी ढेरों खासियतें आपको इस धाकड़ बाइक में मिल जाती है. ग्राहकों को इस बाइक में एक डेडिकेटेड समर्पित स्विच के हेजार्ड लाइट्स भी ऑफर की गई हैं. 

डिटेल्स Hero Splendor plus बाइक प्राइस

Splendor+ की कीमत करीब 70 हजार रुपये से लगभग 73 हजार रुपये तक जाती है. वहीं, Super Splendor की कीमत लगभग 77 हजार रुपये से करीब 81 हजार रुपये तक जाती है.

यह भी जाने :-सरकार द्वारा महिलाओ के लिए आ गयी नए योजनाए, जाने किन राज्यों में मिलेंगे महिलाओ को योजना का लाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here