चमचमाते लुक के साथ आ रही MG Majestor की धाकड़ कार, टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर से होगा मुकाबला। ऑटो एक्सपो 2025 में MG Motor India ने अपनी नई एसयूवी Majestor को पेश किया है। इस SUV को Gloster के फेसलिफ्ट वर्जन के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं कंपनी ने बताया कि ये फ्लैगशिप मॉडल कंपनी की Gloster रेंज में टॉप वेरिएंट होगा। इसका बोल्ड डिजाइन और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स इसे Toyota Fortuner का असली राइवर बना रहे हैं। आइये जानते हैं इस SUV में क्या कुछ देखने को मिल रहा है।
MG Majestor Design
डिजाइन की बात करे तो एमजी मोटर की MG Majestor गाड़ी का डिजाइन बोल्ड और स्पोर्टी है। इसमें स्पेस काफी अच्छा दिया है। इंटीरियर काफी बिजी हैं और खूब सारे फीचर्स मिलते है।
MG Majestor Features
MG Majestor की इस गाड़ी में 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस मोबाइल चार्जिंग जैसे खास फीचर्स मिलते हैं। चमचमाते लुक के साथ आ रही MG Majestor की धाकड़ कार, टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर से होगा मुकाबला।
MG Majestor Engine
इंजन और पावर के लिए MG Majestor में 2.0 लीटर ट्वीन टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो 213bhp की पावर और 478Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।
MG Majestor Price
एमजी मैजेस्टर की संभावित कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से लेकर 45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रुपये तक जाती है। एमजी मैजेस्टर का सीधा मुकाबला इस सेगमेंट में Toyota Fortuner Legender से होगा। चमचमाते लुक के साथ आ रही MG Majestor की धाकड़ कार, टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर से होगा मुकाबला।