Home Blog Page 17

288 करोड़ से होगा भोपाल जिले की विद्युत अधोसंरचना का सुदृढ़ीकरण

भोपाल जिले की विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के उद्देश्य से 288 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं। इसमें से भारत सरकार द्वारा रिवेंप्‍ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 216 करोड़ रूपये और राज्य सरकार द्वारा 72 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि स्वीकृत राशि से कराये जाने वाले कार्यों में 220/132 केव्ही अतिरिक्त अति उच्च दाब पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापना, 220/132 केव्ही अति उच्च दाब पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, 12 किलोमीटर 220 केव्ही लाइन निर्माण, 8 किलोमीटर 132 केव्ही लाइन निर्माण, 6 नवीन 33/11 केव्ही उपकेंद्र निर्माण, 17 उच्च दाब उपकेंद्रों में क्षमता वृद्धि एवं अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापना, वोल्टेज व्यवस्था के सुधार के लिए 35 स्थानों पर कैपेसिटर बैंक स्थापना, 700 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, 488 किलोमीटर निम्न दाब लाइनों का केबलिंग कार्य, 710 किलोमीटर उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण और कंडक्टर क्षमता वृद्धि के कार्य सम्मिलित हैं।

इससे भोपाल जिले की लगभग 24 लाख की जनसंख्या लाभान्वित होगी। साथ ही आगामी 10 वर्षों की विद्युत मांग की सफलतापूर्वक पूर्ति हो सकेगी।।

गुंडे, बदमाशों में पुलिस का खौफ और आम जनता का पुलिस पर विश्वास होना जरूरी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

गुंडे, बदमाश और असामाजिक तत्वों पर कठोरता से कार्रवाई की जाये
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और नशा करने वालों पर त्वरित कार्यवाही करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की इंदौर की कानून-व्यवस्था की समीक्षा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रातः इंदौर की कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुंडे, बदमाश और असामाजिक तत्वों पर कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुंडे, बदमाशों में पुलिस का खौफ रहे। आम जनता में पुलिस पर विश्वास होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और नशा करने जैसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर तुरंत कार्यवाही की जाए।

मुख्यमंत्री निवास समत्व कार्यालय भवन में हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना, एडीजी इंटेलीजेंस श्री आदर्श कटियार, ओ.एस.डी. मुख्यमंत्री श्री अंशुमान सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इंदौर से कमिश्नर श्री पवन शर्मा, पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देउस्कर, कलेक्टर श्री टी. इलैया राजा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी बैठक में वर्चुअली शामिल हुए।

अगर आप भी कर रहे हो लोक सेवा केंद मे आवेदन तो किजिये ये आवश्यक कार्य नही होगा फार्म निरस्त

अगर आप भी कर रहे हो लोक सेवा केंद मे आवेदन तो किजिये ये आवश्यक कार्य नही होगा फार्म निरस्त

स्कुलो और कालेजो मे नवीन प्रवेश प्रकिया के चालु होने से अभिभावको को नवीन दस्तावेज बनाने के लिये बारिश मे परेशान होना पड रहा है, लोक सेवा केंद्रो मे आजकल बहुत लम्बी कतारे देखने को मिल रही है , कोई आय प्रमाण पत्र बनाने आ रहा है तो कोइ स्थायी निवास प्रमाण पत्र तथा कौइ जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिये सुबह से शाम तक भीड मे परेशान हो रहा है !
समस्या क्या है इसकी जानकारी लोक सेवा केंद्रो मे कार्य करने वाले कर्मचारी बता बता कर परेशान हो रहे है !
समस्या है समग्र ई के वाय सी की !

जिसके लिये सभी आवेदक कर्ता को आधार कार्ड के साथ समग्र आय डी को लिंक करवाना है जिसका प्रिंट आउट फार्म के साथ संलग्न कर लोक सेवा केंद्र मे प्रस्तुत करने आपके फार्म निरस्त नही होगे!

समग्र आय डी की के वाय सी हेतु नीचे लिंक प्रदान की गयी है !
समग्र आईडी और आधार कार्ड का उपयोग कर eKYC का उद्देश्य क्या है?

समग्र आईडी और आधार कार्ड का उपयोग करने वाले eKYC का उद्देश्य विभिन्न सेवाओं के लिए पहचान सत्यापन की प्रक्रिया को सरल बनाना है, जैसे कि बैंक खाता खोलना, सिम कार्ड प्राप्त करना और बहुत कुछ

नीचे दी गयी लिंक के माध्यम से आप अपनी समग्र आय डी के साथ के वाय सी करवा सकते हो !

क्रिस्प, म.प्र. की ब्लॉकचेन तकनीक से हरियाणा 5 लाख विद्यार्थियों को डिजिटल सर्टिफिकेट देगा

क्रिस्प, म.प्र. और बीएसईएच हरियाणा ने किया समझौता

क्रिस्प, मध्यप्रदेश स्वयं के द्वारा विकसित ब्लॉकचेन तकनीक से हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड को डिजिटल सर्टिफिकेट प्रिंटिंग और ऑनलाइन सत्यापन सेवा प्रदान करेगा। इसके लिये क्रिस्प मध्यप्रदेश और हरियाणा के स्कूल शिक्षा बोर्ड के बीच 22 जून को एग्रीमेंट हुआ। बीएसईएच के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव, और क्रिस्प के निदेशक श्री अमोल वैद्य मौजूद रहे।

क्रिस्प के प्रबंध निदेशक डॉ. श्रीकांत पाटिल ने बताया कि, “हरियाणा सरकार के साथ अपनी तरह का यह अनोखी पहल है, जिसमें छात्रों की बेहतरी के लिए क्रिस्प द्वारा विकसित ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। भविष्य में हम भारत के विभिन्न राज्यों के साथ भी काम करेंगे। आई. टी. के क्षेत्र में क्रिस्प नित नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। संस्था को केपेबिलिटी मैच्युरिटी इंटीग्रेशन स्तर 5 का प्रमाणन भी प्राप्त है, जिसे आई. टी और ई-गवर्नेंस क्षेत्र में सबसे अच्छा प्रमाणन माना जाता है।

यह एग्रीमेन्ट दोनों संस्थाओं के बीच 3 साल के लिए हुआ है, जिसमे प्रतिवर्ष 5 लाख से अधिक नियमित और पूरक परीक्षाओं में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट बनाए जाएंगे। सार्वजनिक ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग कर ब्लॉकचेन डिजिटल प्रमाण-पत्र तैयार करने के बाद प्रमाण-पत्र की प्रोसेसिंग की जाएगी। बीएसईएच की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापन के लिए छात्रों को एन्क्रिप्टेड डिजिटल प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे, जिसमें बोर्ड के पास एन्क्रिप्टेड रिकॉर्ड्स का उपयोग करके रिकॉर्ड की भौतिक प्रतियों की छपाई का भी प्रावधान होगा।

श्री अमोल वैद्य, निदेशक, क्रिस्प ने बताया कि ब्लॉकचेन-आधारित प्रमाणन प्रणाली का उद्देश्य पहचान की चोरी से संबंधित धोखाधड़ी गतिविधियों से बचाव करना और छात्रों को सही प्रमाण-पत्र देना है।

क्रिस्प के आई टी प्रमुख श्री संदीप जैन ने बताया कि क्रिस्प मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में भी विभिन्न विभागों को अत्याधुनिक आईटी-सक्षम सेवाएँ प्रदान कर रहा है। उद्देश्य क्रिस्प को कौशल विकास का पर्याय बनाना है।

क्रिस्प, शिक्षा प्रणाली में ऐसी उन्नत तकनीक लाने के लिए भारत भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ काम कर रहा है। ब्लॉकचेन-आधारित प्रमाणन प्रणाली किसी भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में अपनी तरह का पहला कार्यान्वयन है, जो बीएसई हरियाणा द्वारा उम्मीदवार को एक विकेंद्रीकृत मैकेनिज्म के माध्यम से इंडिविजुअल/ विशिष्ट डेटा को सत्यापित करते हुए रिकॉर्ड की प्रामाणिकता प्रदान करेगा।

सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉर्मेंस (क्रिस्प) प्रशिक्षण, अनुसंधान और कौशल विकास के क्षेत्र में पिछले 27 वर्षों से काम करता आ रहा है। यह संस्थान आईटी क्षेत्र में समाधान भी प्रदान करता है। क्रिस्प, भविष्यवादी प्रौद्योगिकी लैब, ब्लॉकचेन/ एआई/ एमएल/ रोबोटिक ऑटोमेशन और अन्य भविष्य की प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके उन्नत आईटी समाधान विकसित करता आ रहा है।

ग्राम बिरोली झिल्पा मे हुआ सेंट्रल बैंक के कियोस्क शाखा का शुभारंग

ग्राम बिरोली झिल्पा मे हुआ सेंट्रल बैंक के कियोस्क शाखा का शुभारंग

ग्राम बिरोली झिल्पा में सेंट्रल बैंक के कियोस्क शाखा का शुभारंग दिनांक 21/06/2023 दिन बुधवार को किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे सेंट्रल बैंक प्रभात पट्ट्न के मेंनेजर श्री किशोर गायकवाड ने फिता काटकर केंद्र का शुभारंग किया ।

कार्यक्रम मे ग्राम के नकुल परिहार ( सचिव) संदीप आठनेर ( शिक्षक) सुनील मर्सकोले (शिक्षक) भारत बुवाडे, रविंद्र कुमरे, साहेबलाल सलामे, महादेव पठाडे, रुपेश बेले, शुभम ढोबारे, शिवा पिंजारे, शंकर बारंगे, पतिराम सरियाम, सुंदर अमोदे, राजकुमार कुमरे, देवीराम ढोबारे, मूकेश बारंगे , हितेश कोलनकर इत्यादी लोग सामिल थे ।

ग्राम के सभी लोगो को सेंट्रल बैंक प्रभात पट्ट्न के मेंनेजर श्री किशोर गायकवाड ने गाव कि इस उप्लब्धि के लिये कियोस्क संचालक संदीप पवार को बधाई देकर कियोस्क शाखा मे होने वाले सभी कार्यो की जानकारी समस्त ग्रामवासियो को प्रदान की । जिसमे मुख्य रुप से होने वाले कार्य जैसे बेलेंस की जानकारी एवं स्टेटमेंट, नया खाता खोलना,मनी ट्रांसफर, प्रधानमंत्री बीमा योजना, आधार सीडिंग, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, नगद (जमा एवं निकासी), ऋण/क्रेडिट खाता, अटल पेंशन योजना, जमा (आरडी / एफडी), लाडली बहना योजना की किश्त , बुजुर्गो की पेंशन की नगद निकासी यह सभी कार्य किए जाएंगे।

अब नही जाना पडेगा बैंक –
कियोस्क संचालक संदीप पवार ने बताया कि अभी तक ग्राम के सभी लोग बच्चे, बुढे , तथा महिलाओ को 12 से 15 किलोमीटर दुर सेंट्रल बैंक घाटबिरोली या प्रभात पट्ट्न जाना पडता था , बैंक सर्वर डाउन होने पर खाली हाथ घर वापस आना पडता था परन्तु कियोस्क के खुलने से आस पास के गावो के लोगो को भी इसका लाभ मिलेगा जिससे समय की भी बहुत बचत होगी और कार्य भी जल्द हो जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट सिटी मिशन की आठवीं वर्षगांठ पर किया पौधरोपणरोपे पीपल, आम और जामुन के पौधे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट सिटी मिशन की आठवीं वर्षगांठ पर किया पौधरोपणरोपे पीपल, आम और जामुन के पौधे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, आम और जामुन के पौधे रोपे। स्मार्ट सिटी मिशन की आठवीं वर्षगांठ पर पोधरोपण में भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अधिकारी भी पौधरोपण में शामिल हुए।मिशन “ट्रांसफॉर्म नेशन” के लक्ष्य के साथ आरंभ हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा भोपाल में अटल पथ, स्मार्ट रोड, स्मार्ट पार्क, मल्टीलेवल पार्किंग, साइकिल ट्रैक विकसित किए गए हैं, पब्लिक बाइक शेयरिंग भी शहर में संचालित है।मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ एनडीटीवी के श्री अनुराग द्वारी ने भी पौधे रोपे। साथ ही मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी के श्री गौरव जैन और श्रीमती रितिका जैन ने अपनी विवाह वर्षगांठ पर तथा श्री श्रीनिवास चौबे और श्रीमती रिचा चौबे ने अपने दो वर्षीय पुत्र ध्रुव चौबे के जन्मदिवस पर पौधे लगाए। पौधरोपण में सर्वश्री वेदांत जैन, लकी नेगी, अनिकेत किरार, नवीन जैन, सुश्री आशा जैन भी शामिल हुए।

10 वी और 12 वी का रिजल्ट घोषित

आज जारी होगा कक्षा 10 वी और 12 वी का रिजल्ट

आज जारी होगा कक्षा 10 वी और 12 वी का रिजल्ट
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा रिजल्ट का टाइम दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर रखा गया है


इन वेबसाइट पर देखे अपना रिजल्ट …….
www.mpsbe.nic.in

https://mpresults.nic.in/

http://mpresult.nic.in
http://mpbse.mponline.gov.in
www.jagranjosh.com

www.hindustantimes.com
www.livehinustan.com
http://www.aajtak.in
http://www.indiatoday.in
http://www.tv9hindi.com
http://examresults.net/mp
http://results.siksha
http://mahyapraesh.siksha
http://news18.com
http://hindi.news18.com

वन विभाग के अंतर्गत वनरक्षक एवं क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) एवं जेल विभाग के अंतर्गत जेल प्रहरी एवं सहायक जेल अधीक्षक (कार्यपालिक) पदों की सीधी परीक्षा के जारी हुये प्रवेश पत्र

Madhya Pradesh MPESB / PEB Van Rakshak & Kshetra Rakshak (Karyapalik) (Van Vibhag), Jail Prahari (Karyapalik) Recruitment 2022 Admit Card for 2112 Post

ADMIT CARD

वन विभाग के अंतर्गत वनरक्षक एवं क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) एवं जेल विभाग के अंतर्गत जेल प्रहरी एवं सहायक जेल अधीक्षक (कार्यपालिक) पदों की सीधी परीक्षा 2022-23

Madhya Pradesh Employee Selection Board MPESB
जिसे पहले प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड PEB नाम दिया गया था, ने वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) (वन विभाग), जेल प्रहरी (कार्यपालिक) (जेल विभाग) डायरेक्ट रिक्रूटमेंट टेस्ट- 2023 जारी किया है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति के साथ नामांकित हैं, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एमपी फॉरेस्ट गार्ड, फील्ड गार्ड, जेल प्रहरी भर्ती 2023 में आयु सीमा, पाठ्यक्रम, संस्थानवार पद, चयन प्रक्रिया, वेतनमान से संबंधित जानकारी के लिए विज्ञापन देखें।
अधिक जानकारी –
आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भ तिथी : 25-01-2023
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथी : 08-02-2023

प्रवेश पत्र जारी करने कि तिथी :- 18/05/2023

इस बेवसाईट के माध्यम से चेक करे अपने परीक्षा तिथी और परीक्षा जगह के बारे मे
https://esb.mp.gov.in/tacs/tac_2023/JAIL_VAN_TAC23/default_tac.htm

खबर 2000 की

2000 notes will be back

रिजर्व बैंक 2000 का नोट सरकुलेशन से वापस लेगा लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होगे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट लेकर बदलने के निर्देश जारी किए गए हैं।
आरबीआई के निर्देश के अनुसार एक बार में 20 हजार के ही नौट चेंज होंगें।


RBI RS 2000 DENOMINATION BANKNOTES-

देखे आर बी आई का आदेश –

NOTEBANDI2023
2000

आज जारी होगा CISCE 10 वी का रिजल्ट

काउंसिल फॉर द इंडियन इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE RESULT 2023)
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ICSE रिजल्ट 2023 को
जारी करने के लिए तैयार है। CISCE बोर्ड कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षा 2023 का परिणाम आज 14 मई 2023 दिन रविवार को दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा।
CISCE आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी करेगा।

इस आधिकरिक वेबसाईट पर जारी होगा परिणाम

cisce.org
https://cisce.org

CISCE RESULT 2023