Yamaha RX100 मार्केट में लॉन्च हो गयी है अपने नए फीचर्स के साथ लेकर आयी और भी शानदार माइलेज जाने पूरी डिटेल्स यामाहा आरएक्स100 की बात जब भी निकलती है तो बुजुर्गों को अपनी जवानी याद आ जाती है, युवाओं को अपने बचपन की याद आ जाती है और आज के बच्चों के लिए कई सारी कहानियां फिजाओं में घूमने लगती हैं। इस बाइक की बात ही ऐसी है कि गलियों में व्रूम-व्रूम करती आवाज, सर्कस में मौत का कुंआ में करतब करते लोग हो या बदमाशों की टोलियों का इस बाइक पर उत्पात मचाती भीड़ पर ध्यान चला जाता है। लेकिन बीतते समय के साथ यह बाइक अतीत के पन्नों में भले सिमट गई हो, लेकिन इसकी यादें ऐसी हैं कि जेहन से उतरती नहीं। तो चलिए, क्यों ना आपको यामाहा आरएक्स100 की दुनिया में लेकर चलते हैं।
Yamaha RX100 बाइक डिटेल्स
यामाहा आरएक्स 100 की जल्द ही लॉन्चिंग की जा सकती है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. इस बाइक में दमदार फीचर्स शामिल किए जाएंगे, जिसकी खरीदारी कर सकते हैं. आरएक्स 100 बाइक में डिजिटल इस्ट्रमेंट, क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, हेडलाइक एलईडी टेल, एलईडी हेडलाइट जैसे कई बेहतरीन स्पेशिफिकेशंस जोड़े गए हैं. यह फीचर्स ही बाइक को एकदम चमकीला बनाते हैं, इसका लुक भी एकदम गदर है. नई यामाहा RX 100 हमें खूब ताकतवर 100 सीसी का डबल सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है. बाइक में इंजन एयर कूलर सिस्टम के साथ आता है जो अधिकतम 50 सीसी की क्षमता और 77 एनएम तक का पिकअप जनरेट करने में सफल है. इस मॉडल के माइलेज की बात करें तो 80 किमी तक रहने की संभावना है.
इसे भी जाने :-66kmpl के शानदार माइलेज के साथ बजाज को धुल चटाने आ गयी है Hero Xtreme 125R बाइक, कीमत सिर्फ इतनी
Yamaha RX100 मार्केट में लॉन्च हो गयी है अपने नए फीचर्स के साथ लेकर आयी और भी शानदार माइलेज जाने पूरी डिटेल्स
Yamaha RX100 बाइक इंजन डिटेल्स
यामाहा आरएक्स100 में 98 सीसी का 2-स्ट्रोक एयर-कूल्ड इंजन लगा था, जो कि 11 पीएस की पावर और 10.39 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता था। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा था और 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की टॉप स्पीड थी। आरएक्स100 की माइलेज 40 किलोमीटर प्रति लीटर की है। इस मोटरसाइकल में डिस्क फ्रंट ब्रेक और ड्रम रियर ब्रेक, 18 इंच के व्हील, 12 लीटर का फ्यूल टैंक समेत और भी खूबियां थीं। यामाहा आरएक्स100 को ब्लैक, रेड, ब्लू और सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन में हैं।
Yamaha RX100 बाइक बेन होने का कारण
इस कारण से, निर्माताओं ने बदलती बाजार जरूरतों को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिलों के उत्पादन पर अपना ध्यान केंद्रित किया। इसलिए, सख्त उत्सर्जन मानदंडों और बदलती उपभोक्ता जरूरतों को पूरा करने के लिए संशोधनों में निवेश करने के बजाय, यामाहा ने भारत में RX100 मॉडल को बंद करने का कठोर निर्णय लिया।
यह भी पढ़े :-इन दो शहरो को जोड़ने वाली सिक्स लाइन से सफर होगा आसान, जल्द मिलेगी सौगात