Jawa की 42 Bobber बाइक ने खुले आम टक्कर दी royal enfield बाइक को, जाने क्या खाश है इसके फीचर्स में एसाइस बाइक का लुक इसे बाकी बाइक्स से अलग बनाता है. मोटरसाइकिल में राउंड शेप के हेडलैंप्स और सर्कुलर इंडिकेटर्स दिए गए हैं. आगे से लेकर पीछे तक, आपको सिर्फ LED लाइटिंग देखने को मिलती है. इसमें स्पॉक व्हील वाले टायर मिलते हैं, हालांकि यह ट्यूबलेस नहीं है. फ्रंट और रियर, दोनों टायर्स का चौड़ाई अच्छी-खासी है. इसका हैंडलबार और थोड़े आगे की तरफ मिलने वाले फुटरेस्ट बढ़िया राइडिंग पोस्चर देते हैं
Jawa 42 Bobber बाइक कलर डिटेल्स
नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में देश की दिग्गज बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Jawa Yezdi Motorcycles ने स्ट्रैटेजिक अनाउंसमेंट किया है. कंपनी ने अपनी 2 पॉपुलर बाइक Jawa Perak और Jawa 42 Bobber का एक नया कलर वेरिएंट पेश किया है.
Jawa की 42 Bobber बाइक ने खुले आम टक्कर दी royal enfield बाइक को, जाने क्या खाश है इसके फीचर्स में एसा
Jawa 42 Bobber बाइक इंजन डिटेल्स
नई Jawa 42 Bobber में 334cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 30.64 bhp की पावर और 32Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क ब्रेक और Slipper Clutch का फीचर मिलता है. पावर के मामले में यह बाइक आपको कोई शिकायत नहीं देती है. लेकिन इसे सही गियर पर सही स्पीड चाहिए. सस्पेंशन थोड़ा सा हार्ड महसूस होता है, लेकिन ऐसा इस बाइक को ज्यादा कंट्रोल्ड बनाए रखने के लिए किया गया है. यह दिखने में हैवी नजर आती है, लेकिन बाइक को आप आसानी से हैंडल कर पाते हैं. इसकी सीट हाइट सिर्फ 750mm की है.
इसे भी जाने :-21 साल तक की उम्र वाली बालिकाओ को मिलेंगे अब 1.50 लाख रूपए, जानिए कैसे
Jawa 42 Bobber फीचर्स डिटेल्स
कंपनी ने जावा 42 बॉबर को नए एलॉय व्हील्स के साथ पेश किया है. अब ये बाइक ग्राहकों को कम कीमत पर मिलने के तैयार है. कंपनी ने इस बाइक को 2.09 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ पेश किया है. इसके अलावा बाइक को कॉपर और जैसपर रेड डुअल टोन वेरिएंट्स के साथ पेश किया है. जावा येज़दी मोटरसाइकिल के सीईओ आशीष सिंह जोशी ने कहा कि Jawa Perak हमारे टॉप सेलिंग मॉडल्स में से एक है. इसके अलावा Jawa 42 Bobber सेगमेंट डॉमिनेशन के लिए जानी जाती है. दोनों ही बाइक की डिमांड ज्यादा है
Jawa 42 Bobber बाइक कीमत डिटेल्स
जावा ने 42 बॉबर की कीमत को भी अपडेट किया है. जावा 42 बॉबर की एक्स-शोरूम प्राइस 2.10 लाख रुपये से शुरू होकर 2.30 लाख रुपये तक जाती है. जावा 42 बॉबर में केवल अलॉय व्हील्स लगाकर अपडेट दिया गया है.