Oneplus New Look Smartphone : Oneplus लेकर आया 250MP कैमरा के साथ 7200 mAh की बड़ी बैटरी

by R1
Published on -

OnePlus Ace 3 Pro फ़ोन डिस्प्ले डिटेल्स

Oneplus New Look Smartphone : Oneplus लेकर आया 250MP कैमरा के साथ 7200 mAh की बड़ी बैटरी 6.78 इंच की 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2780×1264 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz, 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 100% DCI-P3 कलर गेमट है। डॉल्बी विजन वाली यह डिस्प्ले कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 के साथ आती है। फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है।  यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14.1 पर काम करता है।

इसे भी जाने :-8000 mAh की शानदार बैटरी लेकर Redmagic के फ़ोन को टक्कर देने आ गया Realme 14 Pro, 230 मेगापिक्सल कैमरा के साथ  

OnePlus Ace 3 Pro फ़ोन बैटरी डिटेल्स

OnePlus Ace 3 Pro मोबाइल में बैटरी की बात किया जाए तो 7200mAh की लंबी बैटरी दिया जाएगा जिसे चार्ज करने के लिए 65watt का चार्जर भी दिया जाएगा जो आसानी से 60 मिनट में चार्ज कर देगा और पूरे दिन भर आसानी से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Oneplus New Look Smartphone : Oneplus लेकर आया 250MP कैमरा के साथ 7200 mAh की बड़ी बैटरी

OnePlus Ace 3 Pro फ़ोन फीचर्स डिटेल्स

यह भी जाने :-Zeiss कैमरे के साथ 240W बैटरी लेकर आया Vivo x70 pro फ़ोन, जाने पूरी डिटेल्स

OnePlus Ace 3 Pro में Adreno 750 GPU के साथ Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 12GB RAM, 16GB RAM और 24GB LPDDR5X RAM दी गई है। वहीं 256GB/512GB/1TB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 163.3 मिमी, चौड़ाई 75.27 मिमी, मोटाई 8.85 मिमी (ग्लास), 8.95  मिमी (लेदर), 8.69  मिमी (सिरेमिक), वजन 212 ग्राम (ग्लास), 207 ग्राम (लेदर) और 225 ग्राम (सिरेमिक) है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, Beidou, जीपीएस, GLONASS: G1 और टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

OnePlus Ace 3 Pro फ़ोन कैमरा डिटेल्स

मोबाइल में कैमरे की बात किया जाए तो 250MP ड्रोन मेन कैमरा दिया जाएगा उसके साथ 32MP अल्ट्रा वाइड मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड दिया जाएगा  साथ के 16MP टेलिफोटो लेंस कैमरा इसक साथ 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है इस मोबाइल से आसानी से HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और इसमें 10X तक zoom भी दिया जाएगा ।

यह भी जाने :-मार्केट में realme के फ्लैगशिप फ़ोन को टक्कर देने आ गया है Oppo Reno 13 Pro स्मार्टफोन, जाने सभी स्पेसिफिकेशन

About the Author
For Feedback - feedback@betultoday.com

Leave a Comment