67km के माइलेज के साथ आ गयी Toyota Fortuner, भारी डिस्काउंड में जाने डिटेल्स

by R1
Published on -

67km के माइलेज के साथ आ गयी Toyota Fortuner, भारी डिस्काउंड में जाने डिटेल्स टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में फॉर्च्यूनर के जरिये ऐसी हवा बनाई है कि पावरफुल 7 सीटर एसयूवी सेगमेट में लोग इसके सामने कुछ और सोच ही नहीं पाते। इसी वजह से टोयोटा फॉर्च्यूनर की अब तक 2.5 लाख यूनिट भारत में बिक चुकी है और हर महीने 3-4 हजार लोग इस धांसू एसयूवी को खरीदते हैं। अब कंपनी ने फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं और एक्सटीरियर में कुछ बदलाव भी दिख रहे हैं।

इसे भी जाने :-Zeiss कैमरे के साथ 240W बैटरी लेकर आया Vivo x70 pro फ़ोन, जाने पूरी डिटेल्स

Toyota Fortuner कार फीचर्स डिटेल्स

टोयोटा फॉर्च्यूनर की सबसे खास बात ये है कि ये कार बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है. इस कार का कंफर्टेबल इंटीरियर ड्राइविंग को और भी बेहतर बनाता है. चलिए इस एसयूवी के पावर-पैक्ड फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Toyota Fortuner कार इंजन डिटेल्स

टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ आती है. इस गाड़ी में 2694 cc, DOHC, डुअल VVT-i इंजन लगा है. इस इंजन से 166 PS की पावर मिलती है और 245 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. वहीं इस गाड़ी में 2755 cc के डीजल इंजन का ऑप्शन भी शामिल है. इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में 204 PS की पावर और 420 Nm का टॉर्क मिलता है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पावर को 204 PS की ही मिलती है. लेकिन टॉर्क 500 Nm का जनरेट होता है.

67km के माइलेज के साथ आ गयी Toyota Fortuner, भारी डिस्काउंड में जाने डिटेल्स

यह भी जाने :-8000 mAh की शानदार बैटरी लेकर Redmagic के फ़ोन को टक्कर देने आ गया Realme 14 Pro, 230 मेगापिक्सल कैमरा के साथ

Toyota Fortuner कार 4×2 इंजन डिटेल्स

टोयोटा ने नए फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन को 2.8 लीटर डीजल इंजन और 4×2 ड्राइवट्रेन ऑप्शन में पेश किया है। यह इंजन 204 पीएस की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। ग्राहक इसे मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प में भी खरीद सकते हैं। इसमें नई खूबियों के रूप में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटो-फोल्डिंग आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स, नए ब्लैक अलॉय व्हील जैसी सुविधाओं के साथ ही 3 डुअल टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन बोल्ड और ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन के साथ काफी जबरदस्त लगती है

Toyota Fortuner कार कीमत डिटेल्स

टोयोटा फॉर्च्यूनर में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी गई हैं. इस गाड़ी में क्रूज कंट्रोल का फीचर दिया गया है. साथ ही हीट रिजेक्शन ग्लास भी इस कार में लगा है. ये कार सीट्स में भी दो कलर ऑप्शन के साथ आती है. टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है.

यह भी जाने :-मार्केट में realme के फ्लैगशिप फ़ोन को टक्कर देने आ गया है Oppo Reno 13 Pro स्मार्टफोन, जाने सभी स्पेसिफिकेशन

About the Author
For Feedback - feedback@betultoday.com

Leave a Comment