मुलताई में पांडरिया देवबाबा मंदिर में भंडारा

Published on -

मुलताई में पांडरिया देवबाबा मंदिर में भंडारा

मुलताई ब्लॉक के बरखेड़ गांव में रविवार को श्री पांडरिया देवबाबा मंदिर में बैतूल जिले का सबसे बड़ा भंडारा हुआ। कार्यक्रम में 150 चूल्हों पर पांच ट्रॉली पूड़ी, 40 गंज खीर और 40 गंज सब्जी बनाई गई। आयोजन में लगभग 50 हजार से ज्यादा लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। इस भोजन को 100 लोगों ने 16 घंटे में तैयार किया है।

श्रद्धालु चेतराम ने बताया कि आयोजन में बरखेड़ के अलावा सावंगा, बंडिया, हतनापुर, सेमरिया, पंडरी, सिलादेही, पिपरिया, घाट पिपरिया, निंबोटी और आसपास के एक दर्जन से ज्यादा गांव के हजारों ग्रामीणों का सहयोग रहता है। भंडारे में शामिल होने के लिए दूरदराज से लोग बरखेड़ पहुंचते हैं। मान्यता है कि बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद ग्रामीणों का साल अच्छा गुजरता है। सभी लोग मंदिर में पूजन करने के बाद भंडारे में प्रसादी ग्रहण करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां जिन लोगों की मन्नतें पूरी होती हैं, वे लोग यहां पूजन करते हैं।

शनिवार शाम से बन रहा भोजन

चेतराम ने बताया कि बरखेड़ में आयोजित भंडारे में 50 हजार से ज्यादा लोग प्रसादी ग्रहण करते हैं। ऐसे में शनिवार शाम से ही भोजन बनाने की शुरुआत हो गई थी। सब्जी और खीर शाम से ही बनना शुरू हो गई थी।

मुलताई में पांडरिया देवबाबा मंदिर में भंडारा

About the Author
For Feedback - feedback@betultoday.com

Leave a Comment