निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 41 लोगो का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन: सजग लोक कल्याण समिति

Updated on -

शिव मंदिर लोक न्यास ट्रस्ट घाटबिरोली तथा सजग लोक कल्याण समिति सांडिया के तत्वाधान में गायत्री प्रज्ञा पीठ घाट्बिरोली में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर का शुभारंग शशांक पाटनकर (स्वास्थ्य अधिकारी प्रभात पट्ट्न) एवं मनिष नावन्गे भैसदेही ने फिता काटकर किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने सर्वप्रथम माँ गायत्री की पूजा अर्चना की तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु माँ गायत्री से आशीर्वाद लिया । इस दौरान श्री पाटनकर ने निःशुल्क नेत्र जांच शिविर के आयोजन पर समिति और ट्रस्ट की सराहना की। सजग लोक कल्याण समिति सांडिया के संरक्षक श्री कुण्डलिक कालेलकर ने बताया की समिति द्वारा अभी तक कुल 1390 ऑपरेशन किया जा चुका है तथा आगे भी ये क्रम जारी रहेगा।

शिविर में 149 लोगो के नेत्रो की जांच की गयी जिसमें से 41 लोगो की आंखो में मोतियाबिंद पाया गया, जिसे चिन्हित कर ऑपरेशन के लिये लायंस आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर परासिया भेजा गया । जो पूर्णतः निःशुल्क है।
शिविर के शुभारंग के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि घाटबिरोली सरपंच तारा हिरंशा इवनाते, भाऊराव गायकवाड़, कृष्णराव बारस्कर,शशांक पाटनकर (स्वास्थ्य अधिकारी प्रभात पटट्न) , मनीष नावँगे भैंसदेही, कमलेश कावडकर भैंसदेही, उपस्थित थे।

जिसमे ट्रस्ट के कार्यकर्ता राजेश साबले, आकाश बारस्कर, विशाल बारस्कर, नितिन गायकवाड़, रविन्द्र गायकवाड़, देवीराज साबले, हितेश कोलनकर, प्रमोद बारस्कर, गंगाधर बर्डे, भोजराव गायकवाड़, इत्यादि के साथ समाज सेवक अनिल गायकवाड़, विवेजराज गायकवाड़ शामिल रहें तथा सजग संगठन(NGO) सांडिया के कार्यकर्ता कुण्डलिक कालेलकर (संरक्षक) ,गुलाब सेलकरी (अध्यक्ष), चंद्रशेखर डोंगरे दिनेश ठाकरे सांडिया इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे |

About the Author
For Feedback - feedback@betultoday.com

Leave a Comment