Vivo x70 pro फ़ोन डिस्प्ले डिटेल्स
Zeiss कैमरे के साथ 240W बैटरी लेकर आया Vivo x70 pro फ़ोन, जाने पूरी डिटेल्स एक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए फोन की डिजाइन काफी अहम रोल प्ले करती है। ऐसे में अगर इस फॉर्मूल को Vivo X70 Pro स्मार्टफोन पर लागू करें, तो Vivo X70 Pro इस फॉर्मूले को जस्टिफाई करने का काम करता है। फोन में 6.56 इंच फुल-एचडी+ (2376 x 1080 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। बता दें कि Vivo X70 Series को भी कंपनी ने 3डी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ उतारा है।
इसे भी जाने :-8000 mAh की शानदार बैटरी लेकर Redmagic के फ़ोन को टक्कर देने आ गया Realme 14 Pro, 230 मेगापिक्सल कैमरा के साथ
Vivo x70 pro फ़ोन प्रोसेसर डिटेल्स
Vivo X70 Pro की दमदार परफ़ॉरमेंस का एक कारण इसमें लगा MediaTek Dimensity 1200-वीवो प्रोसेसर भी है, जिसे खास तौर Vivo X70 Pro के लिए डिज़ाइन किया गया है. ये एक कस्टमाइज़्ड न्यू फ़्लैगशिप ओपन रेसोर्स आर्किटेक्चर चिपसेट है जिसे वीवो और मीडियाटेक ने मिलकर डिज़ाइन किया है. वीवो के सुपर नाइट मोड, एस्ट्रो मोड और प्रो-स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स के साथ डाईमेंसिटी 5G ओपन रेसोर्स आर्किटेक्चर की इस तकनीकी जुगलबंदी से यूज़र्स को बेहद तेज़ अलगोरिथम कैलकुलेशन के साथ ही कम बैटरी खपत में ज़्यादा ऑपरेटिंग एफीशिएंसी मिलती है
Zeiss कैमरे के साथ 240W बैटरी लेकर आया Vivo x70 pro फ़ोन, जाने पूरी डिटेल्स
इसे भी जाने :-माइलेज किंग बन कर मार्केट में आयी Yamaha RX 100, अंडर बजट में की शानदार वापसी
Vivo x70 pro फ़ोन कैमरा डिटेल्स
बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस दिया गया है। 50 मेगापिक्सल कैमरा के लिए Gimbal stabilization सपोर्ट मिलेगा और बता दें कि सभी कैमरा Zeiss T कोटिंग के साथ आते हैं। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो ग्राहकों को फोन में कैमरा के लिए प्रो सिनेमैटिक मोड, Zeiss की तरफ से अलग पोर्ट्रेट मोड्स और नया एक्सट्रीम नाइट विजन मोड दिया गया है। कंपनी दावा किया है कि Vivo X70 Pro फोन से DSLR जैसी शानदार फोटो को क्लिक किया जा सकता है।रिव्यू में हमने पाया कि कंपनी का दावा कुछ हद तक सही भी है। खासतौर पर Vivo X70 Pro का Supermoon इफेक्ट काफी कमाल का है, जो रात के वक्त चांद रातों की कमाल की फोटो क्लिक करने का ऑप्शन देता है। साथ ही सुपरमून इफेक्ट से लाइट प्रोड्यूस करने वाले ऑब्जेस जैसे बल्ब, सूरज या किसी अन्य प्रोडक्ट की शानदार फोटो क्लिक करने का ऑप्शन देता है।
Vivo x70 pro फ़ोन प्राइस डिटेल्स
इस लेटेस्ट Vivo Mobile फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 46,990 रुपये, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ पैक्ड 256 जीबी वेरिएंट का दाम 52,990 रुपये तय किया गया है। फोन के फ्रंट और रियर में कर्व्ड पैनल दिया गया है। फोन मैट फिनिश बैक पैनल के साथ आता है। फोन काफी स्टाइलिश है। साथ ही इसे होल्ड करने में कोई दिक्कत नहीं होती है। फोन काफी लाइटवेट है। इसका वजह 183 ग्राम है। जबकि फोन की थिकनेस 7.9mm है।
इसे भी जाने :-हाली में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar NS 250 बाइक ने हौंडा की बाइक्स को दी शानदार टक्कर, जाने पूरी खबर