यात्री बस में हुयी लाखो रूपये की चोरी
यात्री बस में हुयी लाखो रूपये की चोरी:–
मुलताई में व्यास ढाबे पर हैदराबाद से भोपाल जा रही वर्मा बस से 9 किलो चांदी और चार लाख रुपए नगदी चोरी हो गए। राजस्थान के कोटा के रहने वाले ज्वेलर्स विशाल विजयवर्गीय हैदराबाद से मालक बेचकर भोपाल जा रहे थे। बस मंगलवार सुबह 9:00 बजे ढाबे पर रुकी, तो विशाल पानी पीने और शौच के लिए उतरे। जब वापस आए, तो माल गायब था। मामले की शिकायत मुलताई पुलिस से की गई है।
थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि ढाबे के सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहे हैं। बड़ी मात्रा में चांदी और नगदी यदि लाया जा रहा था, तो इसकी सूचना पुलिस को नहीं थी। व्यापारी विशाल विजयवर्गीय ने बताया कि वह पेशे से ज्वेलर्स हैं। हैदराबाद चांदी बेचने गए थे। हैदराबाद में उन्होंने जितनी चांदी बेची, उसके बिल भी उपलब्ध हैं। हैदराबाद से भोपाल जाने के लिए वर्मा ट्रैवल्स की बस में हैदराबाद से बैठे थे। बस नागपुर के पास व्यास ढाबे पर रुकी थी। नागपुर में जब बस रुकी, तो वह नहीं उतरे थे।
यात्री बस में हुयी लाखो रूपये की चोरी:– लौटकर आए, तो चांदी गायब
व्यापारी ने बताया कि ढाबे पर बस रुकने पर सुबह 9 बजे शौच के लिए उतरे थे। इस दौरान उन्होंने स्लीपर कोच में चांदी से भरा बैग और नकदी का बैग रख दिया था। जब वह वापस आए, तो मौके से चांदी और रुपए गायब मिले। करीब 9 किलो चांदी और चार लाख रुपए से ज्यादा की राशि चुरा ले गए।
फिलहाल, वह बस के साथ आगे निकल गए थे। वह शाहपुर में उतरकर वापस अन्य बस से मुलताई आ रहे हैं। इसके बाद मामले की लिखित शिकायत करेंगे। थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि ढाबे के सीसीटीवी चेक करवा रहे हैं।
यात्री बस में हुयी लाखो रूपये की चोरी:– 60 ग्राम सोना और ढाई लाख रुपए भी चोरी
इधर, इंदौर के व्यापारी अंकित सोनी के साथ भी व्यास ढाबे पर ऐसी घटना रविवार रात 11:00 बजे हुई थी। अंकित नागपुर से इंदौर संजय ट्रैवल्स की बस से जा रहे थे। उनके कोच से 60 ग्राम सोना और दो लाख 35 हजार नकदी चोरी कर लिए गए थे। इसके बाद डायल 100 को भी बुलाया गया था। बस ने करीब एक से डेढ़ घंटे बस में सभी यात्रियों की जांच की थी, लेकिन माल नहीं मिल पाया। अंकित सोनी ने मंगलवार को थाने पहुंचकर शिकायत की। थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि बस के ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।
यात्री बस में हुयी लाखो रूपये की चोरी
Read Also:- खाद्य विभाग ने किया मुलताई मेले में निरीक्षण
Read Also :- Jawahar Navodaya Vidyalaya class 6th admit card