150W फ़ास्ट चार्जर के साथ iPhone जैसे look में launch हुआ Vivo V40 Pro Smartphone

0
Vivo V40 Pro smartphone

150W फ़ास्ट चार्जर के साथ iPhone जैसे look में launch हुआ Vivo V40 Pro Smartphone ने हाल ही में V40 smartphone सीरीज पर काम चालू करने का संकेत दिया। जो 30 सीरीज का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा। बता दें कि Vivo V40 SE को पिछले मंथ ही ग्लोबल मार्केट में launch किया जायेगा।

Vivo V40 Pro smartphone डिजाइन

Vivo V40 Pro smartphone के look के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। लेकिन अटकलों के मुताबित ये  V30 सीरीज smartphone के डिजाइन को आगे बढ़ाने वाला जिसमें Slim profile, glass back and punch-hole display मौजूद होगा। उम्मीद की जा रही कि लेFollow taste trends करते हुए ये बेजल-लेस डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा।

Vivo V40 Pro smartphone धांसू डिस्प्ले

Vivo V40 Pro smartphone में आपको बड़ी और मजबूत डिस्प्ले भी दी जाएगी। जिसमें आपको 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले भी दिया जाएगा। जो 1260 x 2712 पिक्सल रेसोलुशन और 144Hz रिफ्रेश रेट को ऑफर करेगा।

Read also – Hero Splendor plus : 67km के माइलेज के साथ आ गयी है, कम कीमत में दे रही सॉलिड फीचर्स

Vivo V40 Pro smartphone कैमरा सेटअप

Vivo V40 Pro smartphone के सुपर कैमरा कॉलिटी की बात करे तो आपको ये phone में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।जिसमें 200MP मेन सेंसर, 64MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मौजूद होगा। 50MP का फ्रंट कैमरा भी शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का अनुभव देगा।

Vivo V40 Pro smartphone परफॉर्मेंस

Vivo V40 Pro smartphone में बेहतरीन परफॉर्मेंस की बात करे तो आपको ये phone में लेटेस्ट MediaTek Dimensity 8200 या 9300 प्रोसेसर ही दिया जायेगा। ये प्रोसेसर 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा। जो AI परफॉर्मेंस को जबरदस्त बनता है। उम्मीद की जा रही कि Vivo V40 Pro स्मार्टफोन 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ launch किया जायेगा।

Vivo V40 Pro smartphone बैटरी

Vivo V40 Pro smartphone के बैटरी की बात करे तो आपको ये phone में 5000mAh की धाकड़ बैटरी भी दी जाएगी।जो 150W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ ये डिवाइस मिनटों में चार्ज हो जाएगा।

Vivo V40 Pro smartphone स्टोरेज

Vivo V40 Pro smartphone के स्टोरेज की बात करे तो आपको ये phone में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन्स भी दिया जाएगा।

Vivo V40 Pro smartphone कीमत

Vivo V40 Pro smartphone के रेंज की बात करे तो आपको ये phone की रेंज मार्केट में लगभग ₹ 39,999 से चालू होकर टॉप मॉडल के लिए ₹ 45,999 तक बताई जा रही।150W फ़ास्ट चार्जर के साथ iPhone जैसे look में launch हुआ Vivo V40 Pro smartphone.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here