samsung की सुपर फ़ास्ट स्पीड को टक्कर देने आ गया है Oppo Find X8 Pro, कम कीमत में करेंगे सैमसंग जैस काम

Oppo Find X8 Pro फ़ोन फीचर्स डिटेल्स

samsung की सुपर फ़ास्ट स्पीड को टक्कर देने आ गया है Oppo Find X8 Pro, कम कीमत में करेंगे सैमसंग जैस काम Oppo Find X8 Pro के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.78 इंच की AMOLED Infinite View डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिलता है. ये फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि ये फोन धूल और पानी से भी खराब नहीं होता है. इस फोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये 80 डिग्री के गर्म पानी में भी खराब नहीं होता है. इस फोन का वजन 215 ग्राम है.

Oppo Find X8 Pro फ़ोन कैमेरा डिटेल्स

अफवाह यह भी है कि Find X8 Mini में कैमरा परफॉर्मेंस पर फोकस किया जाएगा। जबकि Find X8 में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-700 सेंसर दिया गया है, X8 Mini में सोनी की प्रीमियम IMX9 सीरीज का एक प्राइमरी सेंसर मिल सकता है, जो फोटो क्वालिटी को बेहतर कर सकता है। फोन में बड़े मॉडल में पाए जाने वाले 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप जूम कैमरा को बरकरार रखने की भी उम्मीद है।

इसे भी जाने :-मार्केट में सबकी बोलती बंद करने आ गया है Realme GT 7 Pro अपने शानदार फीचर्स और लुक के साथ उतरेंगे मार्केट में जल्द ही

samsung की सुपर फ़ास्ट स्पीड को टक्कर देने आ गया है Oppo Find X8 Pro, कम कीमत में करेंगे सैमसंग जैस काम

Oppo Find X8 Pro फ़ोन प्रोसेसर डिटेल्स

इन फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट लगा होगा, जो अभी तक का सबसे तेज चिपसेट है. ये चिपसेट Qualcomm के Snapdragon 8 Elite से भी तेज है. इसलिए, ये फोन गेम खेलने, फोटो खींचने और दूसरे काम करने में बहुत तेज होंगे

Oppo Find X8 Pro फ़ोन बैटरी डिटेल्स

पावर के लिए डिवाइस में 5630mAh की बैटरी दी गई है जो 80W के SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग और 50W के AirVooC वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इतना ही नहीं ये फोन ColorOS 15 पर आधारित एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है और इसे 4 साल का ओएस अपडेट्स और 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिला है. कंपनी ने इस फोन को स्टार ग्रे और स्पेस ब्लैक जैसे दो रंगों में उतारा है.

यह भी जाने :-स्टैंडअप इंडिया योजना के तहत 10 लाख से रु. 1 करोड़ के बीच बैंक ऋण, जाने पूरी डिटेल्स

Leave a Comment