Post Office की रिटर्न स्किम, 2 लाख के मिलेंगी चार लाख समझिये पूरा कैलकुलेशन पोस्ट ऑफिस की ओर से कई छोटी बचत योजनाओं (Post Office Small Saving Schemes) को चलाया जाता है. इसमें निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित होता है. इन योजनाओं में निवेशकों ब्याज भी शानदार मिलता है. वहीं, पोस्ट ऑफिस के द्वारा एक ऐसी स्कीम भी चलाई जाती है, जिसमें पैसा डबल होता है. इस स्कीम का नाम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) है.
इसे भी जाने :-60kmpl के शानदार माइलेज के साथ मार्केट में आ गयी सुपर बाइक,Yamaha FZS-FI V4 जाने फीचर्स
अगर आप एक अच्छी निवेश योजना की तलाश में हैं तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना (Kisan Vikas Patra Yojana) में निवेश कर सकते हैं। ये योजना बिना किसी मार्केट रिस्क के है। आप इसमें निवेश करके अपना पैसा डबल कर सकते हैं। बात करें ब्याज की तो किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने पर आपको 7.5 प्रतिशत तक का ब्याज मिलता है।
Post Office की रिटर्न स्किम, 2 लाख के मिलेंगी चार लाख समझिये पूरा कैलकुलेशन
किसान विकास पत्र योजना में अगर आप 5 लाख रुपये के करीब निवेश करते हैं तो 115 महीने में आपके पैसे डबल हो सकते हैं। इस योजना के तहत निवेश की गई राशि पर आपको 7.5 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट मिलेगा। ऐसे में 115 महीने में आपको 5 लाख रुपये कुल 10 लाख रुपये मिलेंगे।
यह भी पढ़े :-Xiaomi लेकर आ गया है 200MP के कैमरा के साथ 100W की सुपर फ़ास्ट चार्जिंग बैटरी अंडर बजट में
किसान विकास पत्र में निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है. इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है. वहीं यह योजना नाबालिगों के लिए भी मैजूद है, जिसकी देखरेख अभिभावक को करना होता है. यह योजना हिंदू अविभाजित परिवार यानी HUF या NRI को छोड़कर ट्रस्ट के लिए भी लागू है. इसमें निवेश करने के लिए 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये तक के सर्टिफिकेट हैं, जिन्हें खरीदे जा सकते हैं.