MP BOARD RESULT 2024:- अगर आपको भी मिले है कम मार्क तो भरे ये फार्म

0
CBSE BOARD RESULT 2024
CBSE BOARD RESULT 2024

MP BOARD RESULT 2024:-

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 वी और 12 वी का परीक्षा परिणाम कल दिनांक 24 अप्रैल को शाम 4 बजे जारी कर दिया था | मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम जारी किए हैं। हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, 5 फरवरी से 28 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई। इस साल, बोर्ड के नतीजों में नियमित उम्मीदवारों के लिए 58.10% और स्व-अध्ययन वाले उम्मीदवारों के लिए 13.26% की उत्तीर्ण दर दिखाई गई। यह परीक्षा 54.35% नियमित लड़कों और 61.88% नियमित लड़कियों द्वारा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की गई।

यह भी पढ़े :- MP BOARD 10TH/12TH RESULT :- इन वेबसाइट पर देखे अपना रिजल्ट

अगर आपको भी मिले है कम मार्क तो भरे ये फार्म:-

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में कक्षा 10वीं एवं 12 वी बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम जारी किए हैं।जिसमे बहुत से छात्र फर्स्ट डिवीज़न में पास हुए है तथा बहुत सारे स्टूडेंट को उम्मीद से कम मार्क मिले है | जिनके लिए बोर्ड द्वारा रीटोटलिंग/उत्तरपुस्तिका अनुरोध के लिए आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भरे जा रहे है | जिसमे छात्र अपने उत्तरपुस्तिका को ईमेल के माध्यम से बुला कर स्वयम अंको का आकलन लगा सकते है , जिससे ये पता लगाया जा सकता है की किस प्रश्न के उत्तर पर कितने अंक मिले है तथा छात्र द्वारा उत्तर पुस्तिका में क्या गलती की गयी है |

Retotaling / AnswerBook Request Application:- ऐसे करे आवेदन

Retotaling / AnswerBook के लिए आवेदन करने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो कर अपना आवेदन स्वयं भर सकते है |

  • स्टेप 1 :- सर्व प्रथम https://mpbse.mponline.gov.in/ras/ras/ras पर क्लिक करे |
  • स्टेप 2 :- उसके बाद application type में Retotaling / AnswerBook के दो आप्शन दिखाई देंगे जिसमे अंको की Retotaling हेतु Retotaling पर क्लिक करके आवेदन को आगे बड़ा सकते है और answerbook हेतु answerbook पर क्लिक करके आवेदन को आगे बड़ा सकते है |
  • स्टेप 3 :- class को सेलेक्ट करने के लिए आप्शन में से 10 वी एवं 12 वी का चयन करे |
  • स्टेप 4 :- exam type में main exam को सेलेक्ट करे |
  • स्टेप 5 :- pass year में 2024 आप्शन को सेलेक्ट करे |
  • स्टेप 6 :- Roll Number की प्रविष्टि करे |
  • स्टेप 7 :- captcha कोड डालकर आगे बड़े |
  • स्टेप 8 :- आपके समक्ष स्टूडेंट प्रोफाइल में समस्त जानकारी दिखाई देगी |
  • स्टेप 9 :- इसके बाद सब्जेक्ट डिटेल्स दिखाई देगा जिसमें से आपको जिस भी विषय हेतु आवेदन करना है उसका चयन कर आगे अपना पता मोबाइल नंबर एवं ई मेल आईडी आवश्यक रूप से डालना जरुरी है , (उत्तरपुस्तिका की कॉपी ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी. कृपया सही ईमेल आईडी दर्ज करें)|
  • स्टेप 10 :- समस्त जानकारी भरने के बाद,फीस डिटेल्स दिखाई देगी जिसके बाद proceed to pay के आप्शन पर क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन होगा जिसने भुगतान संबधित जानकारी दिखाई देगी |
  • स्टेप 11 :- अंतिम चरण में कियोस्क और सिटीजन के 2 आप्शन दिखाई देंगे जिसमें से सिटीजन आप्शन का चयन कर भुगतान करने के बाद पावती का प्रिंट निकल कर ध्यान से रखे एवं एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से स्टेटस चेक करते रहे |

यह भी पढ़े :- MP BOARD RESULT 2024 10TH TOPPER :- ये है मध्यप्रदेश के टॉप टेन विद्यार्थी

MP BOARD RESULT 2024:- अगर आपको भी मिले है कम मार्क तो भरे ये फार्म