Maruti Suzuki Best Mileage Car : 9,892 रूपए में घर ला सकते है आप 32km माइलेज वाली मारुती कार, जाने पूरी खबर

0

डिटेल्स Maruti Suzuki Alto 800 कार इंजन

Maruti Suzuki Best Mileage Car : 9,892 रूपए में घर ला सकते है आप 32km माइलेज वाली मारुती कार, जाने पूरी खबर ऑल्टो 800 में 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 48PS की पावर और 69 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह पावर आउटपुट कार के साइज के हिसाब से पर्याप्त है. कार को चलाने पर भी कहीं से भी पावर की कमी महसूस नहीं होती है. ऑल्टो में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. हालांकि, CNG मोड में आउटपुट गिरकर 41PS और 60Nm हो जाता है. इसका दावा किया गया माइलेज आंकड़े पेट्रोल के लिए 22.05 किमी/लीटर और सीएनजी के लिए 31.59 किमी/किग्रा है.मारुति सुजुकी ऑल्टो एंट्री लेवल हैचबैक है, जो कि सीएनजी ऑप्शन में भी है। माइलेज की बात करें तो Alto 800 के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 22.05 kmpl तक की और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 31.59 km/kg तक है।

इसे भी जाने :-Xiaomi premium smart phone : Redmi लेकर आया 270 MP कैमरा के साथ 167w चार्जर

भारत में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कारें (Number 1 Car Company Maruti Suzuki) बेचती हैं और इस कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) भी है। हर महीने हजारों ऑल्टो बिकती हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण ये भी है कि यह हैचबैक काफी सस्ती (Cheapest Car In India) है और इसे सीएनजी वेरिएंट (Maruti Alto 800 LXI Opt S-CNG) में भी उतारा गया है। इसकी सीएनजी पर माइलेज 31.59 km/kg तक की है, ऐसे में यह लोगों को महंगे पेट्रोल और डीजल के खर्च से भी निजात दिलाती है

Maruti Suzuki Best Mileage Car : 9,892 रूपए में घर ला सकते है आप 32km माइलेज वाली मारुती कार, जाने पूरी खबर

यह भी जाने :-सरकार द्वारा आ गयी नई योजना जिसमे मिलेंगे पढाई पूरी होने तक लोन, प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना जाने पूरी डिटेल्स

Maruti Suzuki Alto 800 कार कलर ऑप्शन डिटेल्स

Maruti Suzuki Alto 800 को छोटी गाड़ी समझकर इसे नजरअंदाज करने की भूल मत करना, क्योंकि ये ऐसे दुर्लभ पहाड़ी रास्तों और हिल स्टेशन की ट्रिप के लिए बढ़िया है, जिसके लिए लोग बड़ी कार खरीदते हैं. लंबी ट्रिप के दौरान इसमें 4 लोग आसानी से सफर कर सकते हैं. हालांकि, कार में 5 लोग भी बैठ सकते हैं.

Maruti Suzuki Alto 800 EMI डिटेल्स

मारुति ऑल्टो सीएनजी की कीमत, वेरिएंट्स, लोन, डाउनपेमेंट और ईएमआई डिटेल्स बताएं तो Maruti Alto 800 LXI Opt S-CNG की एक्स शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 5.68 लाख रुपये है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आप अगर इस कार को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और पहले महीने की किस्त) खरीदते हैं तो आपको 4,67,749 रुपये कार लोन मिलेगा और फिर 9.8 फीसदी ब्याज दर से आपको 5 साल के लिए हर महीने 9,892 रुपये किस्त देने होंगे। मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई ऑप्शनल एस सीएनजी फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 1.26 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे

यह भी जाने :-jawa 42 bobber : मार्केट में आ गया बाइक्स का राजा, फीचर्स और लुक देख बड़ी सेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here