Maruti ertiga 7 seater अपने माइलेज और कम कीमत से इंडियन मार्केट में हुई प्रचलित, जाने सारी खबर पिछले कुछ सालों से भारत में 7 सीटर कारों की बिक्री में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है। इस ग्रोथ का सबसे बड़ा कारण है कीमत का कम होना। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, किआ कारेन्स और रेनो ट्राइबर जैसी गाड़ियां बाजार में हैं। लेकिन देश में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी अर्टिगा को खूब पसंद किया जा रहा है। लगातार अर्टिगा बिक्री के मामले में सबको पीछे छोड़ रही है। इतना ही नहीं पिछले 6 महीने में भी मारुति सुजुकी की ये कार बिक्री के मामले में टॉप पोजीशन पर रही है।
Maruti ertiga 7 seater कार वेरियंट डिटेल्स
इसे भी जाने :-अंडर बजट में आल रॉउंडर फ़ोन बना OnePlus 14R मार्केट में चल रही है बड़ी डिमांड, जाने पूरी खबर
अर्टिगा को कंपनी बजट एमपीवी सेगमेंट में पेश करती है. इसे चार वैरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचा जा रहा है. इसके ZXi और VXi+ ट्रिम सीएनजी के साथ भी उपलब्ध है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये के बीच है. अर्टिगा की सबसे खास बात है इसका माइलेज. एक लीटर पेट्रोल में यह कार 20.3 किलोमीटर और एक किलो सीएनजी में 26.11 किलोमीटर की सर्टिफाइड माइलेज देती है
Maruti ertiga 7 seater अपने माइलेज और कम कीमत से इंडियन मार्केट में हुई प्रचलित, जाने सारी खबर
Maruti ertiga 7 seater कार फीचर्स डिटेल्स
यह भी जाने :-हाली में लॉन्च हुए Motorola Edge 70 स्मार्टफोन ने मार्केट में की जमके कमाई
अर्टिगा की सीटिंग कैपेसिटी 7 लोगों की है. साथ ही, इसकी 209 लीटर की बूट स्पेस तीसरी लाइन फोल्ड करके 550 लीटर तक बढ़ जाती है, जिससे आपके सामान के लिए भी काफी जगह बन जाती है. फीचर्स के मामले में भी अर्टिगा पीछे नहीं है. इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ आता है. इसमें MID पर TBT नेविगेशन, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स और ऑटो एसी जैसे फीचर्स भी हैं
Maruti ertiga 7 seater कार कीमत डिटेल्स
मारुति सुजुकी अर्टिगा के टॉप सेलिंग मॉडल अर्टिगा वीएक्सआई की एक्स शोरूम कीमत 9,63,000 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 10.87 लाख रुपये है। आप अगर अर्टिगा वीएक्सआई को 1.5 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 9,37,209 रुपये लोन मिलेगा। ब्याज दर अगर 9 पर्सेंट है और लोन की अवधि 5 साल तक की है तो फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 19,454 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे। यहां बता दें कि मारुति अर्टिगा के ये दोनों वेरिएंट्स खरीदने से पहले आप मारुति सुजुकी शोरूम में जाकर कार लोन और मासिक किस्त से जुड़ी जानकारी जरूर देख लें