जलाई थी मच्छर अगरबत्ती. एक चिंगारी और किचन तक पहुंची आग, गैस सिलेंडर में ब्लास्ट; युवक की मौत
मच्छर अगरबत्ती से गैस सिलेंडर में ब्लास्ट; युवक की मौत :-
मच्छर अगरबत्ती से गैस सिलेंडर में ब्लास्ट; युवक की मौत
एक कहावत है सावधानी हटी और दुर्घटना घटी… इसी कहावत पर फिट बैठती एक घटना हैदराबाद के तेलंगाना से सामने आई है, जहां मच्छरों को भगाने के लिए जलाए गए क्वाइल के कारण एक 27 साल के शख्स की आग में झुलसकर मौत हो गई और वहीं युवक की मां भी आग की लपटों की चपेट में आने के कारण बुरी तरह झुलस गई. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, हैदराबाद के एक घर में मच्छरों के आतंक के कारण क्वाइल जलाया गया, क्वावाइल की एक चिंगारी आस-पास के सामान पर पड़ गई और किसी को इसका पता नहीं चल पाया. सभी के सोने के कुछ समय बाद आग की लपटें किचन तक पहुंच गईं और सिलेंडर में आग लग गई. सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और अपनी मां के पास सो रहे अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी मां इस हादसे में बुरी तरह से झुलस गईं.
मच्छर अगरबत्ती से गैस सिलेंडर में ब्लास्ट; युवक की मौत :- किचन में सिलेंडर फटा
मच्छर अगरबत्ती से गैस सिलेंडर में ब्लास्ट; युवक की मौत
कुकटपल्ली में फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर काम करने वाली एक महिला अपने माता-पिता के साथ रहती है. विमला का भाई अभिषेक आगे की पढ़ाई करने के लिए अपनी दीदी और परिवारवालों के साथ रहने के लिए शहर आया हुआ था. घटना वाले दिन घर में काफी मच्छर लग रहे थे तो वहां एक क्वाइल जलाया गया और सभी जाकर सो गए. अभिषेक अपने माता और पिता के पास सो गया, लेकिन क्वाइल की चिंगारी घर के किसी सामान पर पड़ गई, जिससे घर के एक हिस्से में धीरे-धीरे आग फैलती गई. आग किचन तक पहुंच गई और सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई. उसकी मां इस हादसे में बुरी तरह से घायल हैं. उनका अस्पताल में इलाज जारी है. घर में आग की लपटों को उठता हुआ देख घरवालों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग को बुझाकर उसपर काबू पा लिया है. घटना के बाद से विमला का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर आई पुलिस ने आस-पास के लोगों को नसीहत दी है कि जरा सी लापरवाही किस कदर जानलेवा हो सकती है इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है.
मच्छर अगरबत्ती से गैस सिलेंडर में ब्लास्ट; युवक की मौत :-
यह भी पढ़े :- PM kisan Samman Nidhi
यह भी पढ़े :- Bank Holiday In September