केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए। मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। कपाट खुलने के बाद ढोल बजाकर जश्न मनाया गया।
मंदिर के कपाट जिस वक्त खोले गए उस समय वहां करीब आठ हजार श्रद्धालु पहुंचे थे। मौसम खराब रहने की आशंका के मद्देनजर सोमवार को श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। हालांकि जब मंगलवार की सुबह मंदिर के कपाट खुले तो वहां करीब आठ हजार के आसपास श्रद्धालु मौजूद थे। इस दौरान मंदिर को करीब 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। अब अगले छह महीने तक श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे।