jawa 42 bobber : मार्केट में आ गया बाइक्स का राजा, फीचर्स और लुक देख बड़ी सेल

0

jawa 42 bobber : मार्केट में आ गया बाइक्स का राजा, फीचर्स और लुक देख बड़ी सेल जावा मोटरसाइकिल ने अपनी दो बाइक में अपडेट किया है. साल 2024 में इन बाइक को नया लुक दिया गया है. जावा पेराक (Jawa Perak) और 42 बॉबर (42 Bobber) में नया अपडेट आया है. जावा पेराक में नए stealth डुअल टोन पेंट का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इस नए पेंट से मॉडल की डार्क थीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जावा की दूसरी बाइक 42 बॉबर के अलॉय व्हील्स को चेंज किया गया है.

इसे भी जाने :-21kmpl माइलेज के साथ मार्केट में एंट्री ली Mahindra XUV 3XO सुपर कार, फीचर्स जानकर हो जायेंगा प्यार

jawa 42 bobber बाइक इंजन डिटेल्स

जावा पेराक में 334 cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जिससे 7500 rpm पर 29.9 hp की पावर मिलती है और 5500 rpm पर 30 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. जावा 350 की तुलना में इस बाइक का पावरट्रेन ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देता है. इस बाइक में 280 mm की फ्रंट डिस्क के साथ ब्रेक दिए गए हैं और डुअल-चैनल ABS के साथ में 240 mm रियर डिस्क भी इस बाइक में लगी है.

jawa 42 bobber : मार्केट में आ गया बाइक्स का राजा, फीचर्स और लुक देख बड़ी सेल

यह भी जाने :-8000 mAh की शानदार बैटरी लेकर Redmagic के फ़ोन को टक्कर देने आ गया Realme 14 Pro, 230 मेगापिक्सल कैमरा के साथ

jawa 42 bobber बाइक फीचर्स डिटेल्स

क्लासिक लेजंड कंपनी के जावा ब्रैंड ने भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकल जावा 42 बॉबर लॉन्च कर दी है, जो कि फैक्ट्री कस्टम ट्रीटमेंट के साथ है और इसके लुक और फीचर्स आपका दिल लूट जाएंगे। जी हां, साल 2019 में कंपनी ने जावा पेराक बॉबर (Jawa Perak Bobber) पेश की थी और अब वह जावा 42 बॉबर लेकर आई है, जिसकी कीमत 2.06 लाख रुपये से शुरू होती है। लो हाइट वाली सिंगल सीट सेटअप और मोटी टायर वाली इस मोटरसाइकल में कई ऐसी खूबियां हैं, जो आपको बेहद पसंद आएंगे।

jawa 42 bobber बाइक प्राइस डिटेल्स

जावा 42 बॉबर (Jawa 42 Bobber) मोटरसाइकल को Mystic Copper, Moonstone White जैसे मोनोटोन के साथ ही Jasper Red जैसे डुअल टोन जैसे 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। कीमतों की बात करें तो Jawa 42 Bobber Mystic Copper वेरिएंट की कीमत 2.06 लाख रुपये, Jawa 42 Bobber Moonstone White कलर वेरिएंट की कीमत 2.07 लाख रुपये और Jawa 42 Bobber Jasper Red Dual Tone वेरिएंट की कीमत 2.09 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।

यह भी जाने :-Zeiss कैमरे के साथ 240W बैटरी लेकर आया Vivo x70 pro फ़ोन, जाने पूरी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here