आईफोन-16 और एपल वॉच सीरीज 10 लॉन्च

0
आईफोन-16 और एपल वॉच सीरीज 10 लॉन्च
आईफोन-16 और एपल वॉच सीरीज 10 लॉन्च

आईफोन-16 और एपल वॉच सीरीज 10 लॉन्च :- फोन की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए, AI भी मिलेगा; जानें आईफोन-15 से कितना अलग

एपल ने आईफोन-16 लॉन्च कर दिया है। इस बार आईफोन में सबसे बड़ा बदलाव एपल इंटेलिजेंस है। इसके अलावा कैमरा कंट्रोल के लिए साइड में नया बटन दिया है।

यह भारत में 20 सितंबर से मिलना शुरू होगा। इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है जो 1,84,900 रुपए तक जाती है। इसे ऑनलाइन या इन स्टोर दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं।

आईफोन-16 और आईफोन-15 की कीमत में महज 10 हजार रुपए का अंतर है। कैमरा शेप के अलावा iPhone 16 का साइज, शेप और डिस्प्ले लगभग iPhone 15 जैसा ही है।

आईफोन 16 सीरीज के 5 सबसे बड़े बदलाव

1. आईफोन-16 में A18 चिप मिलेगी। यह सेकेंड जनरेशन 3nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। आईफोन-15 में A16 Bionic चिप मिलती है।

2. नए आईफोन में AI फीचर्स दिए गए हैं। आईफोन-15 सीरीज के बेस मॉडल्स पर AI अपडेट्स नहीं मिलेंगे, केवल प्रो और मैक्स मॉडल पर मिलेंगे।

3. आईफोन-16 में कैमरा कंट्रोल करने के लिए साइड बटन मिलेगा। मैक्रो फोटोग्राफी भी कर सकेंगे। आईफोन-15 में ये फीचर नहीं मिलते।

4. नए आईफोन में 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है, जो आईफोन 15 में 20 घंटों का है। मतलब बैटरी लाइफ करीब 10% बढ़ जाएगी।

5. नया पिल शेप्ड बैक कैमरा मिलेगा। आईफोन-15 में कैमरा सेटअप डायगोनल शेप में है। मैक्स में अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन मिलेगी।

आईफोन-16 और एपल वॉच सीरीज 10 लॉन्च

Read Also :- BSNL ने मचाया बौकाल , फ्री में देख सकेगे लाइव टीवी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here