Honda Shine 100 बाइक आ गयी मार्केट में 64,900 जैसी कम कीमत ने लेकर आयी जबरदस्त माइलेज होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार में एक साल पहले Honda Shine 100 को लॉन्च किया था। केवल 64,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) में उपलब्ध इस किफायती बाइक ने कम्यूटर सेगमेंट में गेम चेंजर का काम किया है।
Honda Shine 100 बाइक इंजन डिटेल्स
Honda Shine 100 को 98.98cc क्षमता वाला सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। ये पावरट्रेन 7500 RPM पर 7.28 bhp और 5,000 RPM पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। ये नवीनतम OBD-2 नॉर्म्स के साथ E-20 फ्यूल पर चलती है।प्रदर्शन की बात करें, तो Honda Shine 100 बेहतरीन शुरुआती पिक-अप प्रदान करती है, जो सिटी राइडिंग के लिहाज से काफी बेहतर है। होंडा का ये नया इंजन काफी स्मूथ और रिफाइन है। इसके अलावा, गाड़ी का क्लच काफी लाइट है और इसमें गियरशिफ्ट करना भी बहुत आसान है।
इसे भी जाने :-Samsung Galaxy Best Smartphone : Samsung लेकर आ गया है 300MP कैमरा के साथ 140W का फ्लैगशिप चार्जर
Honda Shine 100 बाइक फीचर्स डिटेल्स
होंडा शाइन 100 को 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जो कि ब्लू स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक, गोल्ड स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक, रेड स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक, ग्रे स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक और ग्रीन स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्यूल गेज, ओडोमीटर और स्पीडोमीटर के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें 130 एमएम े फ्रंट और 110 मिमी के रियर ड्रम ब्रेक लगे हैं। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
Honda Shine 100 बाइक आ गयी मार्केट में 64,900 जैसी कम कीमत में लेकर आयी जबरदस्त माइलेज
यह भी जाने :-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : सरकार द्वारा फसल बीमा योजना योजन में बढ़ाया समय, ऐसे आवेदन करके ले लाभ
Honda Shine 100 बाइक कीमत डिटेल्स
Honda Shine 100 की कीमत के बारे में बात करे तो, भारतीय बाजार में काफी किफायती है। जी हाँ दोस्तों बाइक की कीमत 1 लाख के आस पास है। और बाइक कई रंग विकल्पों में उपलब्ध है, ताकि आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकें। और अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है। तो आप इस बाइक को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते है। HONDA की सेकंड हैंड बाइक आपको ऑनलाइन मार्केट में आसानी से मिल जाती है।
Honda Shine 100 बाइक वारंटी डिटेल्स
कंपनी ग्राहकों को इस बाइक के साथ 6 साल की आकर्षक वारंटी दे रही है. इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है. इस बाइक के कुछ स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS), इक्वलाइजर, साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच जैसे कुछ बेसिक फीचर्स मिलते हैं. माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 65 kmpl की माइलेज आसानी से मिल जाएगी। कंपनी ने शाइन 100 की कीमत 65,011 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है.
इसे भी जाने :-कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना : किसान भाइयो के लिए खुश खबरी आ गयी नई योजना, जाने कैसे ले लाभ