हाली में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar NS 250 बाइक ने हौंडा की बाइक्स को दी शानदार टक्कर, जाने पूरी खबर

0

हाली में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar NS 250 बाइक ने हौंडा की बाइक्स को दी शानदार टक्कर, जाने पूरी खबर पल्सर सीरीज की पहली बाइक को लॉन्च हुए 20 साल होने को है और पल्सर की 20वीं सालगिरह पर Bajaj Auto भारत में अब तक की सबसे पावरफुल पल्सर बाइक्स लॉन्च करने वाली है, जो कि 250 सीसी की होंगी। Bajaj Pulsar NS250 जैसी पावरफुल बाइक लॉन्च हो रही हैं, जो पावरफुल लुक और शानदार फीचर्स से लैस होगी। लॉन्च से पहले बजाज ने अपनी अपकमिंग Pulsar 250 का टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें उसकी खूबियों के बारे में पता चला है।

कैसी रहेंगी नई डिज़ाइन

इसे भी जाने :-Xiaomi लेकर आ गयी है इंडियन बाजार में Redmi Note 14 Pro, कुछ ही समय में सेल्लिंग ने छुआ आसमान

नई बाइक के डिजाइन की बात करें तो पल्सर N160 पल्सर N250 की तुलना में बहुत समान स्टाइल वाला मॉडल हो सकता है. हालांकि, यह एक छोटे साइज के इंजन का उपयोग करेगा और 250 के साइड-स्लंग एंड-कैन के उलट एक अंडरबेली एग्जॉस्ट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा.
N160 के अलावा, कंपनी एक नई पल्सर 125 पर भी काम कर रही है, इसे भी जल्द ही बाजार में उतारा जा सकता है.

हाली में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar NS 250 बाइक ने हौंडा की बाइक्स को दी शानदार टक्कर, जाने पूरी खबर

Bajaj Pulsar NS 250 बाइक इंजन डिटेल्स

अब बात करे Pulsar NS250 की इंजन की तो इस बाइक में 249.7cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया हुवा है। जो 23.5 bhp का अधिकतम पावर और 23.2 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन काफी पॉवरफुल है और अगर लम्बे सफर में ज्यादा चलते है। तो आपके लिए ये बाइक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके अलावा इस बाइक की माइलेज भी काफी शानदार है। Pulsar NS250 की सवारी अनुभव काफी आरामदायक है। इसकी सीट अच्छी तरह से कुशन की हुई है, और हैंडलबार की स्थिति भी आरामदायक है। सस्पेंशन सिस्टम भी अच्छी तरह से ट्यून किया गया है। हर तरह से ये बाइक आपको बेस्ट लगेगा

यह भी जाने :-माइलेज किंग बन कर मार्केट में आयी Yamaha RX 100, अंडर बजट में की शानदार वापसी

सोशल मिडिया पर बाइक के चर्चे

सोशल मीडिया पर बाइक के टीजर के अलावा कंपनी ने अभी और जानकारी शेयर नहीं की है. जानकारी के अनुसार, नई बाइक के मौजूदा पल्सर N250 मॉडल के आधार पर आने की उम्मीद है. दोनों बाइक में एक जैसा इंजन ही होगा. मैकेनिकली बाइक में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा. हालांकि, इसके लुक्स में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. पल्सर N250 ब्लैक सभी ब्लैक-आउट एलिमेंट्स के साथ आ सकता है. बाइक में एक डेडिकेटेड डार्क पेंट स्कीम के साथ इंजन कवर, एग्जॉस्ट सिस्टम और व्हील्स जैसे ब्लैक डिप्ड कंपोनेंट्स होने की उम्मीद है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here