खाद्य विभाग ने किया मुलताई मेले में निरीक्षण
खाद्य विभाग ने किया मुलताई मेले में निरीक्षण
मुलताई मेले में होटल संचालक घरेलू गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल कर रहे हैं। शिकायत पर मंगलवार दोपहर 3.30 बजे खाद्य विभाग की टीम मेला पहुंची और निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने दो घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कनिष्ठ खाद्य अधिकारी ममता सिरसाम ने बताया कि व्यापारियों को दुकान में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें बताया गया कि खाने-पीने की वस्तुओं को ढक कर रखे। और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
मेले में एक दर्जन से ज्यादा होटल संचालित की जा रहीं हैं। इसमें से कुछ दुकानदार खाने-पीने की वस्तुओं को ढककर नहीं रख रहे थे और खुले में खाद्य सामग्री बेच रहे थे। जिसकी शिकायत खाद्य विभाग के अधिकारियों को मिली थी। इसके बाद लापरवाह दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई है।