BSNL ने मचाया बौकाल , फ्री में देख सकेगे लाइव टीवी
BSNL ने एक बार फिर से यूजर्स को बड़ा सरप्राइज दिया है। अब आप बिना किसी Set-top बॉक्स के फ्री में सभी Live TV चैनल देख सकेंगे। भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने यूजर्स के लिए Live TV ऐप की घोषणा की है।
इस ऐप के जरिए आप अपने पसंदीदा टीवी चैनल का लाभ ले सकेंगे। BSNL की यह Live TV सर्विस इंटरनेट टीवी प्रोटोकॉल (IPTV) का अपग्रेड है, जिसके लिए यूजर्स को किसी सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत नहीं होगी।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपनी इस लाइव टीवी सर्विस को फिलहाल मध्यप्रदेश टेलीकॉम सर्कल में लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने आधिकारिक हैंडल से बताया कि यह वायरलेस लाइव टीवी सर्विस FTTH यानी फाइबर-टू-द-होम इंटरनेट सर्विस के जरिए एक्सेस की जा सकेगी। इसके लिए यूजर्स से कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा।
फ्री में देख सकेगे लाइव टीवी :- फ्री में मिल रही Live TV सर्विस
BSNL Live TV सर्विस को फिलहाल उन यूजर्स को टेस्टिंग के लिए ऑफर किया जा रहा है, जिनके पास सरकारी टेलीकॉम कंपनी का FTTH कनेक्शन है। इस सर्विस को आप अपने Android TV 10 या इससे ऊपर के वर्जन वाले स्मार्ट टीवी में एक्सेस कर सकेंगे। इस सर्विस को कैसे यूज किया जाएगा, इसके लिए भी कंपनी ने जानकारी शेयर की है।
इस तरह करें यूज
- BSNL की इस नई लाइव टीवी सर्विस का आनंद लेने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने स्मार्ट टीवी में BSNL Live TV ऐप डाउनलोड करना होगा।
- BSNL ने अपने इस लाइव टीवी ऐप को Google Play Store पर लिस्ट किया है।
- अगर आपके स्मार्ट टीवी में Android 10 या इससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम है तो ही आप इसे यूज कर सकेंगे।
- फ्री में लाइव टीवी की सर्विस लेने के लिए आपके पास BSNL का FTTH ब्रॉडबैंड कनेक्शन होना चाहिए।
- ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको ‘9424700333’ नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा।
- इसके बाद आप इस सर्विस की टेस्टिंग के लिए खुद को रजिस्टर कर पाएंगे।
- आपके पास BSNL की तरफ से इससे संबंधित मैसेज प्राप्त होगा।
- इसके बाद आप ऐप में लॉग-इन कर पाएंगे और फ्री में Live TV को एक्सेस कर पाएंगे।
BSNL ने मचाया बौकाल , फ्री में देख सकेगे लाइव टीवी
Read Also :- Private Jobs Salary 9 lakh
Real Also :- Government Jobs In Indian Navy
Read Also :- Government Jobs In Indian Railways
Whatsapp Group Join link Click Here
–