Bajaj ने लॉन्च कर दी नवजवानो के लिए एक बहेतरीन स्पोर्टी लुक के साथ तगड़े इंजन वाली बाइक जाने कीमत देश की दिग्गज बाइक बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने मार्केट में नई बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पॉपुलर बाइक सीरीज पल्सर में नए मॉडल को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. कंपनी ने फेस्टिवल सीजन से पहले ग्राहकों लुभाने के लिए नई बाइक को पेश किया है. Bajaj Auto ने Pulsar N125 को मार्केट में लॉन्च किया है और इस बाइक को 2 वेरिएंट में पेश किया गया है
Bajaj Pulsar N125 बाइक इंजन डिटेल्स
बजाज नई पल्सर को स्प्लिट सीट और ग्रैब रेल्स, LED टेललाइट जैसे फीचर्स के साथ मार्केट में उतार सकती है. इसमें 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन की पावर मिलने की उम्मीद है. पावर ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा.
इसे भी जाने :-TVS ने मार्केट में पेश कर दिया है अपना बेहतरीन बाइक मोडल, नवजवानो की बनी ड्रीम बाइक मिल रही है सिर्फ इतनी सी कीमत में
Bajaj Pulsar N125 बाइक फीचर्स डिटेल्स
बजाज ने अपने N125 को आज के जेनरेशन के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया है, जो स्पोर्टी लुक्स के बाइक्स को ज्यादा पसंद करते हैं. इस बाइक में कई फीचर्स पहले वाले पल्सर से ज्यादा है. बाइक में LED डिस्क ब्लूटूथ और एलईडी डिस्क शामिल है. इसके अलावा बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. इस राइडर अपनी बाइक को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें कॉल Accept/Reject, मिस्ड कॉल, मैसेज अलर्ट और फ्यूल इकोनॉमी की इन्फोर्मेशन मिलती है. बाइक में एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.
Bajaj ने लॉन्च कर दी नवजवानो के लिए एक बहेतरीन स्पोर्टी लुक के साथ तगड़े इंजन वाली बाइक जाने कीमत
यह भी जाने :-Yamaha ने चुपके से लॉन्च कर दी है एक शानदार माइलेज वाली बाइक कीमत सिर्फ इतनी
Bajaj Pulsar N125 बाइक लुक डिटेल्स
फिलहाल पल्सर एन125 के डिजाइन के बारे में बात करें तो दिखने में यह निश्चित रूप से स्पोर्टी लगती है और इसका बॉडीवर्क एंगुलर रखा गया है। कंपनी ने इसे स्पोर्टी और मस्कुलर लुक देने के लिए हेडलैंप और फ्रंट फॉर्क्स के चारों तरफ प्लास्टिक पार्ट्स जोड़े हैं। साथ ही शार्प टैंक श्राउड्स इसके स्पोर्टी अपीयरें को और ज्यादा एनहांस करते हैं। इसमें स्कल्पटेड फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट डिजाइन, हैंडलबार माउंटेड पॉलिगोनल रियर व्यू मिरर्स, एलईडी हेडलैंप और टेललैंप्स के साथ ही हैलोजन इंडिकेटर, अंडरबेली एग्जॉस्ट, रियर टीयर हगर और शॉर्ट टेल सेक्शन इसके लुक और ओवरऑल स्पोर्टी और आकर्षक बनाते हैं। इस पल्सर में 17 इंच के टायर और 198 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है।
Bajaj Pulsar N125 बाइक ने रखा युवाओ की डिमांड का मान
आजकल जिस तरह से 125 सेगमेंट की मोटरसाइकल में स्पोर्टी लुक और मॉडर्न डिजाइन पर फोकस बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए बजाज ने भी अपनी नई पल्सर एन125 को भी रखा है। जब आप इस बाइक को चला रहे होते हैं तो यह फील होता है। यह बाइक पल्सर एनएस125 से हल्की है और इसका वजन सिर्फ 125 किलोग्राम रखा गया है। कंपनी ने इसे लाइट स्पोर्ट सेगमेंट में पेश किया है, जो कि युवाओं से लेकर थोड़े उम्नदराज लोगों की भी सवारी बन सकती है। बजाज पल्सर एन125 के एलईडी डिस्क ब्लूटूथ वेरिएंट को इबोनी ब्लैक कॉकटेल वाइन रेड, प्यूटर ग्रे साइट्रस रश, इबोनी ब्लैक पर्पल फ्यूरी जैसे 3 कलर और एलईडी डिस्क वेरिएंट को पर्ल मेटलिक वाइट, इबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड और कैरीबियन ब्लू जैसे 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और ये वाकई युवाओं को काफी आकर्षित करेंगे।
यह भी जाने :-मार्केट में ऑल राउंडर फ़ोन बन कर आ गया है Redmi Note15 Ultra, samsung के कैमरे को दी टक्कर