TVS ने मार्केट में पेश कर दिया है अपना बेहतरीन बाइक मोडल, नवजवानो की बनी ड्रीम बाइक मिल रही है सिर्फ इतनी सी कीमत में लंबे इंतजार के बाद आखिर टीवीएस ने भारतीय बाजार में अपनी नई नेकेड मोटरसाइकिल Apache RTR 310 को लॉन्च कर दिया है. नई Apache RTR 310 कंपनी की फुल फेयरिंग वाली स्पोर्ट्स बाइक RR 310 से प्रेरित है. स्पोर्टी लुक, एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन से लैस इस बाइक को बिक्री के लिए 2.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.
TVS Apache RTR 310 बाइक इंजन डिटेल्स
इंजन और पावर की बात करें तो TVS Apache RTR 310 में 312cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 34 एचपी की पावर और 27.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Apache RTR 310 में TVS Apache RR 310, BWM G 310 R, G 310 GS और G 310 RR वाला समान इंजन है। इस बाइक में क्लाइमेट कंट्रोल सीट्स दी गई हैं जो कि सिर्फ 3 मिनट्स में इंस्टेंट कूलिंग और हीटिंग प्रदान करती हैं। TVS Apache RTR 310 में यूएसडी फ्रंट फॉर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं, जिसमें दोनों साइड्स में प्रीलोड, कंप्रेशन और रिबोंड के लिए एडजेस्टमेंट दिया गया है।
इसे भी जाने :-Yamaha ने चुपके से लॉन्च कर दी है एक शानदार माइलेज वाली बाइक कीमत सिर्फ इतनी
TVS ने मार्केट में पेश कर दिया है अपना बेहतरीन बाइक मोडल, नवजवानो की बनी ड्रीम बाइक मिल रही है सिर्फ इतनी सी कीमत में
TVS Apache RTR 310 बाइक फीचर्स डिटेल्स
बाइक के वजह को हल्का रखने के लिए इसे ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है. बाइक के आधे फ्रेम को एल्युमीनियम से बनाया गया है. यह फ्रेम बाइक को स्पोर्टी लुक देने के साथ ही हाई स्पीड पर बेहतर स्टेबिलिटी भी देता है. कंपनी ने बाइक में सामने अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया है. सस्पेंशन सेटअप पूरी तरह एडजस्टिबल हैं. Apache RTR 310 में 17 इंच के रेडियल टायर दिए गए हैं. इसके अलावा कंपनी बाइक में 5 अलग-अलग राइडिंग मोड्स भी दे रही है. इनमें अर्बन, रेन, स्पोर्ट, ट्रैक और सुपरमोटो मोड शामिल हैं.
TVS Apache RTR 310 बाइक एक्स्ट्रा फीचर्स
Apache RTR 310 में एक और महत्वपूर्ण फीचर, टीपीएमएस (TPMS) को भी शामिल किया है. यह फीचर बाइक के टायर में एयर प्रेशर को मॉनिटर करता है. बाइक में बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर भी मिलता है जिससे गियर बदलने में आसानी होती है. कंपनी के अनुसार टीवीएस की यह नई बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है जो कि ARAI प्रमाणित है. बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.
यह भी पढ़े :-70kmpl के माइलेज के साथ घर लाये सिर्फ 2,500 रूपये में शानदार बाइक, जाने डिटेल्स