अंडर 20k के साथ 50MP+50MP लेकर आया iQOO Z9s Pro फ़ोन, जाने डिटेल्स

0

अंडर 20k के साथ 50MP+50MP लेकर आया iQOO Z9s Pro फ़ोन, जाने डिटेल्स iQOO Z9s Pro 5G और iQOO Z9s 5G को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया. ये फोन Qualcomm और MediaTek के मिड-रेंज प्रोसेसर पर चलते हैं और 6.77 इंच AMOLED स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस हैं. दोनों फोन एंड्रॉयड 14 पर चलते हैं. ये फोन्स दमदार बैटरी के साथ आते हैं. आइए आपको इन स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

iQOO Z9s Pro फ़ोन फीचर्स डिटेल्स

 इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB Type-C पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर, 5G, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6 Bluetooth 5.4, GPS समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं.

iQOO Z9s Pro फ़ोन कैमरा डिटेल्स

मोबाइल में कैमरे की बात किया जाए तो रियल कैमरा 50MP का दिया जाएगा उसके साथ MP अल्ट्रा वाइड मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड 50MP डेप्थ सेंसर एवं फ्रंट कैमरा 16MP का दिया जाएगा इस मोबाइल से आसानी से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और इसमें 10x तक zoom भी दिया जाएगा।

अंडर 20k के साथ 50MP+50MP लेकर आया iQOO Z9s Pro फ़ोन, जाने डिटेल्स

इसे भी जाने :-Xiaomi लेकर आ गया है 200MP के कैमरा के साथ 100W की सुपर फ़ास्ट चार्जिंग बैटरी अंडर बजट में

iQOO Z9s Pro फ़ोन प्रोसेसर डिटेल्स

iQOO Z9s Pro 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 SoC चिपसेट दी जाएगी। इसका Antutu स्कोर 8 लाख से ज्यादा होगा। फोन का 120Hz 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 4500 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। यह कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे ब्राइट स्मार्टफोन होगा, जो 25 हजार रुपये के प्राइस प्वाइंट में आएगा। फोन ऑरेंज और मार्बल कलर ऑप्शन में आएगा।

iQOO Z9s Pro फ़ोन कीमत

फोन के प्रो वर्जन को 25 हजार रुपये में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि बेस वेरिएंट को भारत में 19,999 रुपये के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से होगी।

इसे भी जाने :-अंडर 10k फ़ोन में 50MP+8MP का कैमरा के साथ 20W चार्जर लेकर आ गए हाउ Moto G45 स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here