कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना : किसान भाइयो के लिए खुश खबरी आ गयी नई योजना, जाने कैसे ले लाभ सरकार ने देश में कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने और किसानों की मदद के लिए कई उपायों का ऐलान किया है। इनमें एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) स्कीम का दायरा बढ़ाना भी शामिल है। इन पहलों का उद्देश्य AIF स्कीम के तहत आने वाले प्रोजेक्टों का दायरा बढ़ाना के साथ मजबूत कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त सहायक उपायों को एकीकृत करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज ‘एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड’ के तहत सेंट्रल सेक्टर स्कीम के विस्तार को मंजूरी दी। इससे यह योजना अधिक आकर्षक, प्रभावशाली और समावेशी बनेगी।
योजना डिटेल्स
सरकार ने योजना के सभी पात्र लाभार्थियों को ‘सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए व्यवहार्य परियोजनाओं’ के अंतर्गत आने वाले बुनियादी ढांचे के निर्माण की अनुमति दी है। इस कदम से व्यवहार्य परियोजनाओं के विकास में मदद मिलने की उम्मीद है, जो सामुदायिक कृषि क्षमताओं को बढ़ाएगी, जिससे इस क्षेत्र में उत्पादकता और पर्यावरण अनुकूलता में सुधार होगा। केंद्र ने एआईएफ के तहत पात्र गतिविधियों की सूची में एकीकृत प्राथमिक माध्यमिक प्रसंस्करण परियोजनाओं को शामिल करने का फैसला किया है। हालांकि, एकल माध्यमिक परियोजनाएं पात्र नहीं होंगी
इसे भी जाने :-Unified Pension Scheme : मोदी सरकार की नई पेंशन स्किम, जाने कैसे ले इसका लाभ
कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना : किसान भाइयो के लिए खुश खबरी आ गयी नई योजना, जाने कैसे ले लाभ
योजना से कितना लाभ हुआ
वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री द्वारा इसकी शुरुआत के बाद से एआईएफ योजना 6,623 गोदामों, 688 शीत भंडार गृहों और 21 साइलो परियोजनाओं के निर्माण में सहायक रही है, जिससे देश में लगभग पांच करोड़ लाख टन की अतिरिक्त भंडारण क्षमता प्राप्त हुई है। इसमें 4.65 करोड़ टन शुष्क भंडारण और 35 लाख टन कोल्ड स्टोरेज क्षमता शामिल है। इस अतिरिक्त भंडारण क्षमता से सालाना 18.6 लाख टन खाद्यान्न और 3.44 लाख टन बागवानी उपज को बचाया जा सकता है। बयान में कहा गया है, ‘‘एआईएफ के तहत अब तक 74,508 परियोजनाओं के लिए 47,575 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
योजना में लाभ कैसे ले
यह भी जाने :-Unified Pension Scheme : मोदी सरकार की नई पेंशन स्किम, जाने कैसे ले इसका लाभ
AIF स्कीम के दायरे में किए गए विस्तार से देश में कृषि क्षेत्र के विकास, उत्पादकता में सुधार, किसानों की आय में बढ़ोतरी और समग्र स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा। ये उपाय देश में कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के समग्र विकास के जरिये कृषि क्षेत्र को मजबूत करने की सरकार की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करते हैं। AIF योजना का दायरा बढ़ाने के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदम इस प्रकार हैं
योजना में कोई समस्या आने पर मद्द्त कैसे ले
जवाब- योजना के तहत किसानों को कोई परेशानी होती है तो उसके लिए .- 011-23389909, 011-23386224 और 011-23604888 पर संपर्क कर सकते हैं. अगर बैंक संबंधी कोई समस्या आ रही है तो हेल्पलाइन नंबर 011-23604914 पर और राज्यों के अधिकारियों से 011-23604884 इस नंबर पर बात की जा सकती है. हेल्पलाइन नंबरों पर सोमवार से शुक्रवार आफिस के कार्य के दौरान किया जा सकता है.
इसे भी पढ़े :-jawa 42 bobber : मार्केट में आ गया बाइक्स का राजा, फीचर्स और लुक देख बड़ी सेल