Yamaha RX 100 Super Bike : मार्केट में फिर से राज करने के लिया आए गयी है, RX100 जाने पूरी डिटेल्स

0

Yamaha RX 100 Super Bike : मार्केट में फिर से राज करने के लिया आए गयी है, RX100 जाने पूरी डिटेल्स वैसे भी यामाहा Rx100 बाइक 1980 के दशक के बाद नए अवतार में लॉन्च नहीं हो सकी. लोगों की जरूरत के हिसाब से यामाहा कंपनी ने अब इस बाइक की लॉन्चिंग के लिए काम शुरू कर दिया है. अब यामाहा Rx100 बाइक की लॉन्चिंग के लिए काम शुरू कर दिया गया है, जिसे मार्केट में जल्द पेश किया जा सकता है. बाइक में तमाम ऐसे फीचर्स होंगे जो आधुनिक फीचर्स से लैस रहेंगे और लोगों के बीच उन्हें खूब पसंद किया जाएगा. बाइक का माइलेज और तमाम गदर फीचर्स रहने की उम्मीद है.

यह भी जाने :-सरकार द्वारा आ गयी नई योजना, बच्चो को हर महीने मिलेंगे 4000 रुपये जाने कैसे

यामाहा आरएक्स 100 की जल्द ही लॉन्चिंग की जा सकती है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. इस बाइक में दमदार फीचर्स शामिल किए जाएंगे, जिसकी खरीदारी कर सकते हैं. आरएक्स 100 बाइक में डिजिटल इस्ट्रमेंट, क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, हेडलाइक एलईडी टेल, एलईडी हेडलाइट जैसे कई बेहतरीन स्पेशिफिकेशंस जोड़े गए हैं.यह फीचर्स ही बाइक को एकदम चमकीला बनाते हैं

Yamaha RX 100 Super Bike : मार्केट में फिर से राज करने के लिया आए गयी है, RX100 जाने पूरी डिटेल्स

यह भी जाने :-jawa 42 bobber : मार्केट में आ गया बाइक्स का राजा, फीचर्स और लुक देख बड़ी सेल

इसका लुक भी एकदम गदर है. नई यामाहा RX 100 हमें खूब ताकतवर 100 सीसी का डबल सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है. बाइक में इंजन एयर कूलर सिस्टम के साथ आता है जो अधिकतम 50 सीसी की क्षमता और 77 एनएम तक का पिकअप जनरेट करने में सफल है. इस मॉडल के माइलेज की बात करें तो 80 किमी तक रहने की संभावना है

यामाहा आरएक्स100 में 98 सीसी का 2-स्ट्रोक एयर-कूल्ड इंजन लगा था, जो कि 11 पीएस की पावर और 10.39 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता था। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा था और 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की टॉप स्पीड थी। आरएक्स100 की माइलेज 40 किलोमीटर प्रति लीटर की है। इस मोटरसाइकल में डिस्क फ्रंट ब्रेक और ड्रम रियर ब्रेक, 18 इंच के व्हील, 12 लीटर का फ्यूल टैंक समेत और भी खूबियां थीं। यामाहा आरएक्स100 को ब्लैक, रेड, ब्लू और सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन में हैं

यह भी पढ़े :-Zeiss कैमरे के साथ 240W बैटरी लेकर आया Vivo x70 pro फ़ोन, जाने पूरी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here