97Kmph की स्पीड से रोड पर भागने आ गयी है Bajaj Pulsar N125 बाइक, कम कीमत के साथ हुई पेश

0

97Kmph की स्पीड से रोड पर भागने आ गयी है Bajaj Pulsar N125 बाइक, कम कीमत के साथ हुई पेश मार्केट में एक और पल्सर आ गई है। जी हां, बजाज ऑटो लिमिटेड ने फेस्टिवल सीजन की रौनक बढ़ाने के साथ ही पहली बार बाइक खरीदने वालों के लिए नई पल्सर एन125 लॉन्च कर दी है, जो कि बिल्कुल नए इंजन और चेसिस के साथ ही ऑल न्यू स्टाइल और फीचर्स से लैस है। एलईडी डिस्क ब्लूटूथ और एलइईडी डिस्क जैसे दो वेरिएंट में आई पल्सर एन125 की एक्स शोरूम प्राइस क्रमश: 98,707 रुपये और 94,707 रुपये है।

Bajaj Pulsar N125 बाइक फीचर्स डिटेल्स

बजाज की पल्सर N125 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ-साथ रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जो कंफर्ट राइडिंग के लिए बेहद जरूरी है. इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए फ्रंट डिस्क दिया गया है. बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दिया गया है. बाइक में LED डिस्क ब्लूटूथ और एलईडी डिस्क शामिल है. इसके अलावा बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. इस राइडर अपनी बाइक को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें कॉल Accept/Reject, मिस्ड कॉल, मैसेज अलर्ट और फ्यूल इकोनॉमी की इन्फोर्मेशन मिलती है. बाइक में एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.

इसे भी जाने :-Mahila Samman Yojana ‘महिला सम्मान योजना’

97Kmph की स्पीड से रोड पर भागने आ गयी है Bajaj Pulsar N125 बाइक, कम कीमत के साथ हुई पेश

Bajaj Pulsar N125 बाइक इंजन डिटेल्स

बजाज पल्सर सीरीज की 15वीं मोटरसाइकल पल्सर एन125 में 124.58 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि बिल्कुल नया है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 12 पीएस की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 11 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। आपको बता दें कि कंपनी का दावा है कि इसे एक लीटर पेट्रोल में हाइवे पर 60 किलोमीटर और सिटी में 55 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 97Kmph है और 0-60 Kmph जाने में 6 सेकेंड लगते हैं। इस बाइक के साथ एक खास बात यह है कि इसमें आयडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम दिया गया है, जिससे कि ज्यादा ट्रैफिक और रेड लाइट पर इसका इंजन अपने आप ऑफ हो जाता है और फिर थ्रॉटल घुमाने पर इंजन स्टार्ट हो जाता है। इस सिस्टम की वजह से माइलेज बेहतर होती है।

यह भी जाने :-Infinix Note Smart phone : Infinix का 400MP कैमरा के साथ 155W चार्जर फ़ोन

Bajaj Pulsar N125 बाइक कलर ऑप्शन

Bajaj Pulsar N125 को सात अलग-अलग रंगों में लांच किया गया है. ये सभी रंग आज की GEN Z बच्चों को ध्यान में रखकर दिया गया है. इसमें इबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड, पेवटर ग्रे/सिट्रस रश और इबोनी ब्लैक/पर्पल फ्यूरी इसके लुक्स को भी काफी स्पोर्टी रखा गया है. बाइक को डस्ट प्रोटेक्शन के लिए उसमें फॉर्क पर प्लास्टिक कवर चढ़ाई गई है. 

Bajaj Pulsar N125 बाइक के टक्कर मोडल

अगर मार्केट में कॉम्पिटिशन की बात करें तो बजाज का टक्कर पहले से मार्केट पर राज कर रही TVS रेडर, हीरो एक्सट्रीम 125R और Honda SP 125 से हैं. TVS रेडर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन इस बाइक के मार्केट में आने से TVS रेडर की बिक्री पर असर देखने को मिल सकता है. 

यह भी जाने :-Vivo V31 Pro Smart phone : Vivo लेकर आ गया है 300MP कैमरा के साथ 7100mAh की बड़ी बैटरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here